
21/11/2024
रसोई में ज्यादातर स्त्रियां ही खाना पकाती हैं. वही सलाद भी काटती हैं. रोटी पर घी भी वही लगाती हैं. पर ना जाने कैसे सलाद, अक्सर घर के पुरुषों की प्लेट में अधिक चला जाता है. उनकी दाल की कटोरी में अधिक घी पहुंच जाता है.
भारतीय रसोई में खाने की तमाम चीजें हैं. जैसे पनीर, चिकन, मशरूम इत्यादि. रसोई में ज्यादातर स्त्रियां ही खाना पकाती है...