
13/08/2025
🚩 "गोमाता सुरक्षा" बैठक – एनएसी खरियार रोड 🚩
Khariarroad Nac कार्यालय में नगर के सम्माननीय नागरिकों, IIC जोंक पुलिस, मोटर वाहन निरीक्षक, कार्यनिर्वाही अधिकारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गोमाता सुरक्षा विषय पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक में कई महत्वपूर्ण समाधान हेतु ठोस कदम तय किए गए, जिनका क्रियान्वयन तुरंत संगठित तरीके से किया जाएगा। यह अभियान हमारे खरियार रोड के सम्मानित नागरिकों के सहयोग से निरंतर चलता रहेगा।
🙏 आइए, मिलकर गोमाता की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता को एक जनआंदोलन बनाएं।
#गोमाता_सुरक्षा #सड़कसुरक्षा #जनजागरूकता Housing & Urban Development Department, Govt. of Odisha