Chairperson Dr Sonia Goldi Agrawal NAC Khariar Road

Chairperson Dr Sonia Goldi Agrawal NAC Khariar Road Chairperson NAC khariar Road Sonia Goldi Agrawal is an Indian politician. Ms. Sonia Goldi Agrawal was the Former councilor of Khariar Road Nagarpalika.

She is the current chairperson of NAC, Khariar Road and member of the Bharatiya Janta Party.

सम्मान भी, स्वाभिमान भी, और कल्याण भीहमारे आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान ...
02/08/2025

सम्मान भी, स्वाभिमान भी, और कल्याण भी

हमारे आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित की गई। पीएम- किसान सम्मान निधि योजना किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज नुआपाड़ा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री जी के वाराणसी, उत्तर प्रदेश से उक्त कार्यक्रम के सीधे प्रसारण समारोह मे शामिल होकर इस योजना से लाभान्वित हुए हमारे जिले के अन्नदाता कृषकों को बधाई देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी का समस्त किसान भाइयो, बहनो की ओर से ह्रदयपूर्वक आभार ब्यक्त किया।




Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Odisha PMO India CMO Odisha

आज नगरपालिका परिषद कार्यालय, खरियार रोड में ओड़िशा सरकार की हरिशंचंद्र योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्क...
25/07/2025

आज नगरपालिका परिषद कार्यालय, खरियार रोड में ओड़िशा सरकार की हरिशंचंद्र योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्कार हेतु दिए जाने वाली आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

इस अवसर पर नपा के कार्यनिर्वाही अधिकारी उपस्थित रहे। यह योजना सरकार की संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है, जो शोक की घड़ी में लोगों को सहारा देती है।

🙏 सभी से अनुरोध इस योजना की जानकारी अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

#हरिशंचंद्रयोजना #जनसेवा #सहायताराशि Bharatiya Janata Party (BJP) @

Address

Khariar Road
Nuapada
766104

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chairperson Dr Sonia Goldi Agrawal NAC Khariar Road posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chairperson Dr Sonia Goldi Agrawal NAC Khariar Road:

Share