07/08/2023
अच्छा नहीं लगता………💔😞
अच्छा नहीं लगता जब धर्म के नाम पर लोग लड़ते है
अच्छा नहीं लगता धर्म का नाम पर लोग मरते/मारते है
अच्छा नहीं लगता जब लोगो के ज़िंदगी भर की कमाई से बनाए गए घरों को चंद मिण्टो मे ख़त्म कर दिया जाता है
अच्छा नहीं लगता जब बेक़सूर लोगो को कुछ क़सूरवार लोगो का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ता है ।
अच्छा नहीं लगता जब सुबकियो से रोती माँए , बिलखते बच्चे और बहनो को घर टूटने के बाद सड़को पर सोना पड़ता है ।।
अच्छा नहीं लगता जब बाहर पढ़ने वाले बच्चो को किसी विशेष जाति का होने के कारण रहने के लिए कमरा नहीं मिलता या निकाल दिया जाता है ।
अच्छा नहीं लगता जब गरीब लोगो के रोज़गार मे आग लगा दी जाती है ।
अच्छा नहीं लगता जब चंद पैसों की ख़ातिर बेग़ैरत लोग अपनो की जान को जोखिम मे डालते है ।
अच्छा नहीं लगता जब सियासती लोग अपनी 2 कोड़ी की सियासत के चक्कर मैं अपने लोगो की भेट चढ़ाते है
अच्छा नहीं लगता जब क़ानून के ऊपर हाथ छोड़े जाते है
अच्छा नहीं लगता जब विशेष समुदाय से होने की वजह से बहुत से कामों को करने से उन्हें मना करदिया जाता है
अच्छा नहीं लगता जब स्वतंत्र देश मे लिबास को देखकर या धर्म के आधार पर उन्हें भीड़ द्वारा खदेड़ दिया जाता है
अच्छा नहीं लगता जब लोग किसी को मार/पीटकर ईश्वर के नाम के नारे लगाते है जबकि कोई धर्म ये सब करना नहीं सिखाता.
अच्छा नहीं लगता जब कोई हमारे भारत देश की बायोडाइवर्सिटी मे छेड़छाड़ करने की बात करता है
अच्छा नहीं लगता जब देश मे सिर्फ़ शक के बिनाह पे लोगो को पीटा जाता है या मार दिया जाता है ।
अच्छा नहीं लगता जब कोई मेरे सामने भाईचारे की बात ना करके अशांति फैलाने वाली बाते करता है .
अच्छा नहीं लगता जब हमारे द्वारा नियुक्त रेहनूमा , बुरे हालतो मे हमारे साथ खड़े नहीं होते
शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने ये 4 लाईने नहीं पढ़ी होंगी.
मंदिर - मस्जिद - गिरजाघर ने
धरती बाँटी सागर बाँटा
मत बाँटो इंसान को।।
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद ♥️
आपसी भाईचारा ज़िंदाबाद .
______✍️