MEWAT ALERT

MEWAT ALERT "Welcome to my MEWAT ALERT on page! We provide socialism information around nearly cultur

आप सभी देश वे प्रदेश वासियों  को ईद उल अजहा  (बकराईद) की बहुत बहुत मुबारकबाद ।।Happy eid UL adha
06/06/2025

आप सभी देश वे प्रदेश वासियों को ईद उल अजहा (बकराईद) की बहुत बहुत मुबारकबाद ।।
Happy eid UL adha

मंदसौर के BJP नेता मनोहर लाल धाकड़ भी 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे!  उनका यह वीडियो सीसी...
25/05/2025

मंदसौर के BJP नेता मनोहर लाल धाकड़ भी 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे! उनका यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया
भाजपा 48 घंटे बाद भी इसलिए नहीं हटा रही, क्योंकि एक्शन लेते ही जिला पंचायत में बहुमत से दूर होने का खतरा! कुर्सी के लिए कुकर्म भी सहेंगे!
Jitu Patwari Indian National Congress - Madhya Pradesh

माशा अल्लाह 🤲 नूंह (मेवात) को तबलीगी जल्शा की तारीख 24,25,26 अक्टूबर को मिल गई है,नूंह ईदगाह में होगा जल्शा 🥰 इंसा अल्ला...
24/05/2025

माशा अल्लाह 🤲

नूंह (मेवात) को तबलीगी जल्शा की तारीख 24,25,26 अक्टूबर को मिल गई है,नूंह ईदगाह में होगा जल्शा 🥰
इंसा अल्लाह 🤲🇮🇳

अलवर: राजस्थान अलवर  #मेवात के पृथ्वीपुरा गांव की रहने वाली  #साहिना खान मेव D/o साहून खान मेवाती ने   द्वारा जारी किए ग...
23/05/2025

अलवर: राजस्थान अलवर #मेवात के पृथ्वीपुरा गांव की रहने वाली #साहिना खान मेव D/o साहून खान मेवाती ने द्वारा जारी किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 99% अंक हासिल कर अपने गांव, मां बाप का नाम रोशन किया है ।साहिना खान ने अपनी पढाई मालाखेडा के लीलावती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मुकम्मल की है। इस से पहले भी साहिना खान ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 97% अंक हासिल किए थे। मेव समाज की इस होनहार बेटी को इस कामयाबी पर मुबारकबाद पेश करते हैं और बेहतर मुश्तकबिल के लिए ढेरों दुआएं। MEWAT ALERT

सोच हमेशा खूबसूरत रखो, तक़दीर तो मेरा रब बदलता है...!! ✍️ MEWAT ALERT
23/05/2025

सोच हमेशा खूबसूरत रखो,
तक़दीर तो मेरा रब बदलता है...!! ✍️
MEWAT ALERT

 #तहजीब सिखाती है  #जीने का सलीका तालीम से  #जाहिल की  #जिहालत नहीं जातीMEWAT ALERT
23/05/2025

#तहजीब सिखाती है #जीने का सलीका
तालीम से #जाहिल की #जिहालत नहीं जाती
MEWAT ALERT

         *Haryana College UG Course Admission Form*उच्च शिक्षा हरियाणा ने सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट कॉलेज और इंस्टीट...
23/05/2025



*Haryana College UG Course Admission Form*

उच्च शिक्षा हरियाणा ने सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट कॉलेज और इंस्टीटूशन में विभिन्न UG (B.A, B.Com, B.Sc. Various Hons Course etc.) रेगुलर कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये
*UG Admissions 2025-26 in all the colleges of Haryana🚨*

*हरियाणा के सभी कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल शुरू हो गया है।*

*जिन भी स्टूडेंट्स को एडमिशन लेना है वो अपने डॉक्यूमेंट्स पूरे कर के रखे।*

_*Documents Required 👇🏻*_

🔅10th Marksheet
🔅12th Marksheet
🔅Caste certificate
🔅Other backward class certificate
🔅Haryana residence (Domicile) - for HR students only
🔅Bank account copy
🔅Family ID (Should be updated)
🔅Aadhar card
🔅BPL Ration card (if any)
🔅Passport size photograph
🔅Email ID
🔅Character certificate
🔅School Leaving Certificate

 ा_दौर वो एक जमाना था जब हमारे पूर्वज पेशों की कमी ओर साधनों के अभाव के कारण घर/शहर काम की तलाश में जाया करते  थे परन्तु...
22/05/2025

ा_दौर
वो एक जमाना था जब हमारे पूर्वज पेशों की कमी ओर साधनों के अभाव के कारण घर/शहर काम की तलाश में जाया करते थे परन्तु आज के समय में सभी संसाधनों के होते हुए भी जाहिलियत और पढ़े लिखे होकर भी अनपढ़ता को दर्शा रहे हैं और लगभग इस जाल में सारी मेवात डूबती हुई नजर आ रही है

हमारी  #धरती के लगभग  #दस फीट नीचे  #तापमान सम रहता है। वह ना तो गर्मी में 45 - 50℃ तक जाता व ना ही सर्दियों में 0 - 2 ℃...
22/05/2025

हमारी #धरती के लगभग #दस फीट नीचे #तापमान सम रहता है। वह ना तो गर्मी में 45 - 50℃ तक जाता व ना ही सर्दियों में 0 - 2 ℃ तक जाता। वह लगभग 20 - 22℃ ही रहता है।
अगर हम मकान बनाने से पहले नींव खोदते समय अपने मकान के नीचे चित्र में दिखाये गये उपकरण को लगा लेंगे तो हमारे मकान में बारह महीने ताजा हवा आयेगी व हमारा घर प्राकृतिक रूप से वातानुकूलित हो जायेगा।
इसके विपरीत जब हम ऐ सी लगाते हैं तो हमें खिड़की व दरवाजे बंद करने पड़ते हैं जिससे हमारा शयन कक्ष एक कम ऑक्सीजन का चैंबर बन जाता है जो कि हमें अस्वस्थ करता है। बिजली का भी अनावश्यक दुरूपयोग होता है तथा पर्यावरण व स्वास्थ्य हानि के साथ साथ हमें बिजली के बिल के रूप में आर्थिक हानि भी होती है।
इस यंत्र को लगाने व घर के हवा प्रवाह को सही कर लेने मात्र से हम बारह महीने शुद्ध हवा व नियमित तामपान का अपने घर में आनंद ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप गुगल बाबा की शरण में जाकर जीओ थर्मल कुलिंग देख सकते हैं।

इनका नाम है शर्मिष्ठा । जिन्होंने हाल ही में हमारे दिलों की  #जान  #नबी_ए_करीम  #आप   को लेकर किस तरह से गलत टिप्पणी की ...
19/05/2025

इनका नाम है शर्मिष्ठा । जिन्होंने हाल ही में हमारे दिलों की #जान #नबी_ए_करीम #आप को लेकर किस तरह से गलत टिप्पणी की है जो मुसलमानों के लिए नाकाबिले बर्दाश्त हैं हम सब मिलकर इसके अल्फाजों की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इसको अरेस्ट करने की मांग करते हैं और सुप्रीम कोर्ट को चाहिये ऐसी घटिया मानसिकता रखने वालों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे और कठोर नियम बनाए आप जहन में कभी ये सवाल आय हैं हमारे देश में ऐसा क्यों हो रहा है और दूसरी तरफ कुछ चिंटू नेता हमारे देश में हिन्दू मुस्लमान कर रहे हैं नफरत की आग सुलगा रहे हैं वो भी उस स्थिति में जहां हम सब आपसी मतभेद को भूला एक मंच पर खड़े हैं दुश्मन को भूत चटाने के लिए।

Address

Nuh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEWAT ALERT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEWAT ALERT:

Share