Aijaz Nawab Badliya

21/06/2024

Very good information

BAMS वालों के लिए बहुत अच्छी
BAMS वालों की बल्ले-बल्ले
HPSC आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य और आयुष विभाग में 805 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों (MO) की भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 12 जुलाई लास्ट डेट हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से स्वास्थ्य और आयुष विभाग में भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें 805 पदों के भर्ती के बारे में बताया गया है, जो आयुर्वेदिक मेंडकल पदों के से संबंधित है। जो भी व्यक्ति इस पद से संबंधित योग्यता रखता हो, वह 22 जून से होने वाले इस फॉर्म को अवश्य पूरा करेगा। ✍️Aijaz Nawab Badliya

16/06/2024

आप सभी देशवासियों को ा की बहुत बहुत मुबारकबाद दुआओं में याद रखना 💐❤️
❤️🐐

✍️ Aijaz Nawab Badliya

बहुत-बहुत मुबारक हो जब अपने डॉक्टर होंगे तो अपने लोगों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे। मेवात के लिए खुशी की बात है।मेवात के ...
15/06/2024

बहुत-बहुत मुबारक हो जब अपने डॉक्टर होंगे तो अपने लोगों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे। मेवात के लिए खुशी की बात है।मेवात के लोगों की सेवा के लिए समर्पित शहीद हसन ख़ान मेवाती गवर्नमेण्ट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नूँह मेवात मे जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर (MBBS) के पद पर चयनित होने वाले मेवाती -
1. सलमान खान - गांव नंगला डूंगर जिला खैरथल
2.सहरूनिशा बानो- गांव रायपुरी जिला नूंह
3.नाजिर हुसैन - गांव गोविंसपुर जिला नूंह
4.आदिल खान - गांव शादीपुर जिला नूंह
5.आरिफ खान - गांव खानपुर मेवान जिला खैरथल

सभी को बहुत बहुत मुबारकबाद 🎉🎉
#मेवात #मेवाती

04/06/2024

*गुड़गांव लोकसभा में विधानसभा वार पेंडिंग राउंड*
बावल में 05
रेवाड़ी में 04
पटौदी में 05
बादशाहपुर में 00
गुड़गांव में 03
सोहना में 07
नूह में 01
फिरोजपुर झिरका में 00
पुन्हाना में 00
[04/06, 16:28]
गुडगांव BJP Lead 63842

31/05/2024

बेहद दुखद खबर एडवोकेट जाहुल खान लखनाका हथीन कि इकलोती बेटी तरन्नूम खान जो पिछली साल किर्गिस्तान मे MBBS कि पढ़ाई करने गई थी लेकिन एक्सीडेंट से इंतकाल हो गया अल्लाह ताला बहन को जन्नत नसीब फरमाए वे जन्नत में आला से आला मुकाम अता फरमाए🤲🤲🤲🤲

25/05/2024

4 बजे तक मेवात में पोलिंग
F.P झिरका : 52.7 फीसदी
Nuh : 52.9 फीसदी
Punhana : 52.4 फीसदी
कुल Vote Polled : 52.7 फीसदी

25/05/2024

3 बजे तक पोलिंग
F.झिरका : 44.5 फीसदी
Nuh : 44.4 फीसदी
Punhana : 41.1 फीसदी
कुल Vote Polled : 43.4 फीसदी
नूंह जिला की पुनहाना, नूह और फिरोज झिरका विधान सभा में कुल 6 लाख 43 हजार 832 वोट हैं, जिनमे से 3 बजे तक दो लाख 79 हजार 609 वोट डाली जा चुकी हैं
जबकि पूरे हरियाणा में 43.7 फीसदी 3 बजे तक पोलिंग हुई है।

मेवात की बेटी रुखसाना, बंगाल में बनी जज।तावडू तहसील के सुनारी गांव से ताल्लुक़ रखती हैं रुखसाना। माशाल्लाह बहुत-बहुत बधा...
14/05/2024

मेवात की बेटी रुखसाना, बंगाल में बनी जज।
तावडू तहसील के सुनारी गांव से ताल्लुक़ रखती हैं रुखसाना।

माशाल्लाह बहुत-बहुत बधाई व मुबारकबाद❤️ , मेवात के बढ़ते कदम🥰

💐💐

05/05/2024

*आज 24 लाख स्टूडेंट्स देंगे देश की सबसे बड़ी परीक्षा नीट यूजी*

एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी परीक्षा नीट यूजी का आयोजन रविवार को दोपहर दो से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा। 24 लाख से अधिक छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं। देश के 557 और विदेश के 14 शहरों में यह एग्जाम होगा। इसमें 180 सवाल आएंगे, जिन्हें हल करने के लिए तीन घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा।

जान मोहम्मद ज़िला प्रमुख की सदस्यता सरकार ने की बहाल, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान डिप्टी कमिश्...
24/04/2024

जान मोहम्मद ज़िला प्रमुख की सदस्यता सरकार ने की बहाल, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान डिप्टी कमिश्नर नूँह , एसडीएम, तहसीलदार, पंचायत सचिव, वित्त आयुक्त और जन मोहम्मद जिला पर्मुख सहित को बुधवार 01.05.2024 के लिए तलब, CWP-9145-2024(YAHOODA MOHAMMAD V/S STATE OF HARYANA AND OTHERS)
डिवीज़न बेंच ने सरकार से पूछा क्यों ना इन अफ़सरों के ख़िलाफ़ कारावीई की जाये जिन्होंने जान मोहम्मद के पछ में रिपोर्ट बनायी है,कोर्ट ने सख़्ती इख़्तियार करते हुए सभी रिकॉर्ड को तलब कर लिया है, कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता से ये भी सवाल किया कि किया बेदख़ली के आदेशों को रिपोर्टों के आधार पर ख़त्म क्या जा सकता है, डिवीज़न बेंच ने सरकारी अधिवक्ता से यह भी कहा है कि जो जांच रिपोर्ट अफ़सरों ने की है , वह आगामी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे,
यहूदा मोहम्मद ने अधिवक्ता मोहम्मद अरशद के माध्यम से एक याचिका डाली और कोर्ट को बताया कि जान मोहम्मद ज़िला प्रमुख के बेदख़ली के आदेश जो की 2004 में पारित हुआ था उसका आदेश को हरियाणा सरकार , अपनी ताज़ा इनक्वायरी करा कर ख़त्म करना चाहती है जो की धारा 13 C और D हरियाणा विलेज कॉमन लैंड रेगुलेशन एक्ट, 1961 का उल्लंघन है,यह धारा कैसी भी अथॉरिटी को अपील के अलावा परमिशन नहीं देती क्योंकि जान मोहम्मद ने बेदख़ली आदेश को कभी भी चुनौती नहीं दी, बर्खास्त होने के बाद इसी आदेश को 21 साल बाद अपील की है जो की एक हास्यास्पद है।

जान मोहम्मद जिला पर्मुख को बचाने के चक्कर में हरियाणा सरकार की किरकिरी हुई है और सरकार इसमें अब ख़ुद ही फ़स्ती नज़र आ रही है।

ये मेवात वे पूरे भारत वासियों को जरूर पढ़ना चाहिए !नूंह जिले के नगीना में बीडीपीओ के पद पर कार्यरत अर्जुन सिंह मनराल ने ...
21/04/2024

ये मेवात वे पूरे भारत वासियों को जरूर पढ़ना चाहिए !
नूंह जिले के नगीना में बीडीपीओ के पद पर कार्यरत अर्जुन सिंह मनराल ने यूपीएससी की परीक्षा में 553 रैंक हासिल की है.!
नूंह हिंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह काला अध्याय इस जिले के इतिहास में जुड़ा, लेकिन उससे पहले देश में कहीं भी सांप्रदायिक झगड़े हुए हो, यह इलाका हमेशा शांत रहा है. इस इलाके की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. जब मैं यहां पर आया था तो इलाके के बारे में सुनकर डरा और सहमा हुआ था, लेकिन 11 महीने में जो मान-सम्मान और भाईचारा यहां पर देखने को मिला वह कहीं देखने को नहीं मिला. मैं जीते जी इस इलाके को कभी नहीं भूल पाऊंगा और इस इलाके से हमेशा जुड़ा रहूंगा.

Address

VPO. BADLI TEH. PUNHANA
Nuh

Telephone

+919991219333

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aijaz Nawab Badliya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aijaz Nawab Badliya:

Share