
16/06/2025
2011 विश्व कप🪖 जीतने के बाद से भारतीय क्रिकेट 😭टीम अगले दो सालों में एक उथल-पुथल भरे बदलाव के दौर से गुजरी, जहां उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिला😊फ विदेशी टेस्ट सीरीज में 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इन हार के बाद भारतीय टीम से उन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया, जिन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था।😑
उस समय सेलेक्टर्स ने एमएस धोनी को कप्तान पद से हटाने का भी फैसला कर लिया था, जिसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ चयन समिति के प्रमुख सदस्यों में से एक थे। अब इन सभी को लेकर पूर्व भारतीय स्टा🤗र क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अमरनाथ की चयन समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।