KTM MEWAT

KTM MEWAT hello doston
is page pe Garib yateem besahara majlum bimari Garib bahanon ki shaadi help karte hai

31/01/2024
11/11/2023

आप सभी क्षेत्रवासियों को दिवाली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं आशा करते हैं कि यह दिवाली हम सभी के लिए भाईचारे का प्रतीक रहेगी

24/10/2023

Ⓜ️हमास की कैद से रिहा हुई 85 वर्षीय इजरायली महिला मीडिया से गुफ्तगू करते हुए पत्रकारों से बोली:- कैद के दौरान हमास ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया और हमारी सभी जरूरतों को पूरा किया. इजराइली महिला ने कहा कि जब हमें बंधक बनाकर रखा गया था तो डॉक्टर हमारी जांच करते रहे. गाजा में हमें सुरंगों से होकर ले जाया गया, जो सुरंगे मकड़ी के जाले की तरह थीं।_*

बहुत ही दु :खद के साथ बताया जा रहा है   हमारी कमांडो टीम मेवात के सीनियर साथी सलीम पिपरोली के भाई अमीर तीन दिन पहले अपनी...
12/10/2023

बहुत ही दु :खद के साथ बताया जा रहा है हमारी कमांडो टीम मेवात के सीनियर साथी सलीम पिपरोली के भाई अमीर तीन दिन पहले अपनी ससुराल में ही गोली मार दी गोली
लगने से मरहूम आमिर उर्फ हथौड़ा पिपरोली पुनहाना का चलते इलाज का जयपुर के अस्पताल🏥 सवाई मानसिंह
(SMS) में करीब रात 1:30 बजे इंतकाल फरमां गए अल्लाह पाक़ मरहूम आमिर भाई को जन्नत में तौफीक
नसीब फरमाऐं और घर वालो को सब्र अतां फरमाऐं
😭😭 अलविदा भाई 😥😥
मिट्टी शाम को पत्ररीक ‌गांव पिपरौली में लगेगी🕐

07/10/2023

दोस्तों आज कमांडो टीम मेवात कि ऑफिस का उद्घाटन समारोह हुआ जो सर्व धर्म से सभी धर्म गुरुओं ने एक साथ मिलकर कमांडो टीम मेवात द्वारा संचालित मिशन का शुक्रिया के और मिलकर काम करने का वादा किया सभी मेहमानों का और कमांडो टीम का और आए हुए सभी डॉक्टर साहिबान वह जितने भी साथी आए उनका सब काम है इस्तकबाल करता हूं कमांडो टीम का ऑफिस तिरंगा पार्क फर्स्ट फ्लोर कजरिया बिल्डिंग खेड़ा मोड पर है आप सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक कोई गरीब परिवार यतीम मां बहने मजूर लोग हमसे मिल सकते हो इंशाल्लाह हमारी पूरी कमांडो टीम की कोशिश रहेगी कि हम आपकी खिदमत में इसी तरह काम करते रहेंगे हमारा असल मकसद समाज में फैली हुई बुराइयां उन्हें रोकना गरीब यतीम माजूर लोगों की मदद करना और शिक्षा की तरफ ध्यान देना स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना और अपने देश की एकता अखंडता के लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम भाई-भाई का संदेश देना यह समाज सुधार कमांडो टीम का असल मकसद है ।

09/09/2023

मदद की अपील दोस्तो मदद की अपील गांव बिर्यावास फिरोजपुर झिरका तहसील में है इस बहन की शादी 17/09/23 को है बाप माजूर लाचार है बेटी कि सादी है। कमाने वाला कोई नहीं है सोशल वर्क वे कमांडो टीम मेवात के सभी दानविरो ज्यादा से ज्यादा मदद करे प्लीज कमांडो टीम मेवात समाज सुधार मेवात का फोन पे 9991604853 है जो स्क्रीन पर भी डाल दिया है। ज्यादा जानकारी के लिए कमांडो हिदायत खान 9350755810 के नम्बर पर सम्पर्क करें धन्यवाद

09/09/2023

मेवात नूह दंगे में
बेरोजगार हुए मुस्लिम लोगों को जमीयत उलेमा ए हिंद मौलाना अरशद मदनी ने 200 लोगों को 20-20 हज़ार रुपए की मदद की और जो बेगुनाह जेल में बंद है
उनको रिहा करवाने के लिए वकीलों का बंदोबस्त भी किया,

और मौलाना महमूद मदनी में सो मकान बनाने के लिए कॉलोनी का काम शुरू कर दिया है

निचली कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दंगों में जो ज़ुल्म लोगों मुसलमानों पर किए गए हैं उनके के लिए केस जमीअत लड़ेगी,




05/09/2023

दोस्तो आज हमारी समाज सुधार कमांडो टीम मेवात ने सम्मानित किया उन 2 नोजवानो को जिन भाइयो ने बीते दो दिन पहले 2kg चांदी के जेवरात लोटाए थे आज उनके गाव फिरोजपुर नमक मे उनके घर जाकर सम्मानित क्या गया ओर मनोबल बढाया गया .. ❤ दोस्तो उस माँ को सलाम ज़िनहोने इतनी अच्छी अपने बेटे को तालीम दी और साथ ही फिरोजपुर नमक गांव की सरदारी को मेरा सलाम। दोस्तो आज के दौर में मेवात का नौजवान नशे में लिफ्ट होता जा रहा है और अनेकों प्रकार की बुरे कामों से जुड़ता जा रहा है आज उन्हीं के बीच से इस नौजवान ने बहुत ही बड़े लेवल पर एक ईमानदारी की मिसाल पेश की साथियों इस नौजवान ने अपने मां-बाप के साथ-साथ अपने गांव का भी नाम रोशन किया है और समाज के नौजवानों को एक अच्छा संदेश दिया है मैं उम्मीद करता हूं मेवात का हर नौजवान हर बुराई को छोड़कर अच्छे कामों की तरफ बढ़ेगा ।।शिक्षा की तरफ बढ़ेगा ,खेलों की तरफ बढ़ेगा ,हर फी अपल्ड में अपना मेवात व देश का नाम ऊंचा करेगा अस्सलाम वालेकुम जय हिंद आपका भाई कमांडो फकरू दीन गुढ़ा गुढ़ी तावडू कमांडों टीम मेम्बर

Haji Asgar Tain
कमांडो टीम मेवात
Shahid Hussain

Address

Village Gudhi Tauru Road Bilaspur
Nuh
122105

Telephone

+919813730347

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KTM MEWAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KTM MEWAT:

Share

Category