PYARA ISLAM

PYARA ISLAM Every soul will must be test the die......

Assalamualaikum warahmatullahi
04/09/2025

Assalamualaikum warahmatullahi

Mashallah ❤️
03/09/2025

Mashallah ❤️

दुखद ख़बर: मस्जिद-ए-हरम के 19 साला रज़ाकार मुहम्मद अल-क़ासिम का ब्रिटेन में क़त्ल।मक्का मुकर्रमा की मुक़द्दस मस्जिद-ए-हर...
07/08/2025

दुखद ख़बर: मस्जिद-ए-हरम के 19 साला रज़ाकार मुहम्मद अल-क़ासिम का ब्रिटेन में क़त्ल।

मक्का मुकर्रमा की मुक़द्दस मस्जिद-ए-हरम में खिदमत अंजाम देने वाले 19 साल के रज़ाकार (वॉलन्टियर) मुहम्मद अल-क़ासिम को ब्रिटेन के शहर कैम्ब्रिज में बेरहमी से चाकू मार कर शहीद कर दिया गया।

ये वाक़िया 1 अगस्त की रात को उस वक़्त पेश आया जब मुहम्मद अल-क़ासिम एक ज़बानी कोर्स के लिए इंग्लैंड में तालीम हासिल कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक़, उन्हें चाकू से कई वार किए गए और ज़ख़्मों की ताब ना लाते हुए उनकी मौत हो गई।

ब्रिटेन की पुलिस ने इस संगीन जुर्म में 21 साल के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है, जबके एक 50 साला आदमी को मुलज़िम की मदद करने के इल्ज़ाम में हिरासत में लिया गया है। तहक़ीक़ात जारी हैं और इस केस को "ऑपरेशन ब्रैकली" नाम से चलाया जा रहा है।

मुहम्मद अल-क़ासिम, मस्जिद-ए-हरम में अक्सर हज और उमरा के दौरान बुज़ुर्गों और ज़ायरीन की खिदमत में लगे रहते थे। सोशल मीडिया पर उन्हें "सादा मिज़ाज, मददगार और ख़ामोश तबीयत" का नौजवान बताया जा रहा है।

उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा कल जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिद-ए-हरम में अदा की जाएगी।

अल्लाह तआला उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाए और उनके घरवालों को सब्र-ए-जमील अता करे !!

मिस्र से भूमध्य सागर में फेंकी गई एक प्लास्टिक की बोतल गाज़ा के तट पर बहकर आई है—जिसमें सिर्फ़ अनाज ही नहीं, बल्कि एकजुट...
30/07/2025

मिस्र से भूमध्य सागर में फेंकी गई एक प्लास्टिक की बोतल गाज़ा के तट पर बहकर आई है—जिसमें सिर्फ़ अनाज ही नहीं, बल्कि एकजुटता का एक भावपूर्ण संदेश भी है।

यह बोतल गाज़ा में एक युवक को मिली, जिसे अब एक व्यापक रूप से साझा की गई तस्वीर में उसे पकड़े हुए देखा जा सकता है। अंदर एक हस्तलिखित नोट था जिस पर लिखा था:
"मिस्र से गाज़ा में हमारे भाइयों के लिए।"❤️😍

Mashaallah ❤️💕
30/07/2025

Mashaallah ❤️💕


अब अफ़सोस के सिवा कुछ कर भी किया सकते है2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामलें में 19 साल जेल में बिताने के बाद बरी किये गये मो...
25/07/2025

अब अफ़सोस के सिवा कुछ कर भी किया सकते है
2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामलें में 19 साल जेल में बिताने के बाद बरी किये गये मोहमद अली शेख़ गोवंडी में अपने घर पहुंचे और उन्होंने घर पहुंचने के बाद प्रताड़ना के बारे में जो बताया उसे सुनकर आंखों से आंसू आ गये!

मोहम्मद अली शेख ने बताया है कि " उन्हें ATS ने सरकारी गवाह बनाने का प्रयास किया, मुझे 10 लाख रुपये दुबई में नौकरी और 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह देने का ऑफर दिया, इसके बदले में मुझसे सरकारी गवाह बनाने के प्रयास किये गये मुझे अन्य आरोपियों के विरुद्ध गवाही देनी थी लेकिन मैंने ATS का ऑफर ठुकराया क्योंकि हम सब निर्दोष थे, मुझे गवाह बनाने के लिए टॉर्चर भी किया गया मेरे 12 वर्ष के बेटे के साथ भी ATS ने मारपीट की लेकिन देश के संविधान पर भरोसा था इसलिए आज हम अपने घर पहुंच गये, अब मैं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ!"

Zakir Ali Tyagi

मिश्र के लोगों की इस खिदमत को अल्लाह कबूल करेशहर-ए-अज़ीमत के लिए मिस्र के नौजवानों की अनोखी कोशिश!जब पूरी दुनिया चुप है,...
25/07/2025

मिश्र के लोगों की इस खिदमत को अल्लाह कबूल करे
शहर-ए-अज़ीमत के लिए मिस्र के नौजवानों की अनोखी कोशिश!

जब पूरी दुनिया चुप है, तब मिस्र के कुछ नौजवानों ने भूख से मरते ग़ज़्ज़ा (शहर-ए-अज़ीमत) के लोगों तक खाना पहुँचाने के लिए एक नया और अनोखा तरीका अपनाया है।

ये नौजवान समंदर किनारे जाकर पानी की खाली बोतलों में चावल, आटा, दाल जैसी चीजें भरते हैं। बोतल को थोड़ा खाली छोड़कर बंद करते हैं ताकि वह डूबे नहीं, और फिर उसे समंदर के हवाले कर देते हैं इस उम्मीद के साथ कि लहरें उसे ग़ज़्ज़ा के किनारे तक पहुँचा देंगी।

अब सैकड़ों लोग इस काम में जुट चुके हैं।
ये एक अमन भरा जवाब है दुनिया की खामोशी और हुकूमतों की बे-हिसी के ख़िलाफ़।

शायद ये तरीका पूरी तरह कामयाब न हो...
लेकिन ये बताने के लिए काफी है कि इंसानियत अब भी जिंदा है,
जुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले अब भी मौजूद हैं!

24/07/2025

सोचिए दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां शराब ने बेची जाती है ने पी जाती है
वो है सऊदी अरब 😍

शुक्र अदा करने की वजह नहीं ढूंढनी चाहिए बल्कि आदत बना लेनी चाहिए क्योंकि शुक्र अदा करने वालों से अल्लाह बड़ी मोहब्बत करत...
24/07/2025

शुक्र अदा करने की वजह नहीं ढूंढनी चाहिए बल्कि आदत बना लेनी चाहिए क्योंकि शुक्र अदा करने वालों से अल्लाह बड़ी मोहब्बत करता है
Ziul Islam

24/07/2025
23/07/2025

इंसान को ईमानदार होना चाहिए मालदार तो फिराउन भी था

19/07/2025

मां घर की रौनक होती है
अल्लाह पाक हर घर की रौनक को सलामत रखे
Ziul Islam

Address

Nuh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PYARA ISLAM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share