Md Azlan, Sahid

Md Azlan, Sahid md Sahid Balot Basaiya Official

27/05/2025

जनता बार बार ताना देती थी कि आजकल के नेता सड़कों पर नहीं उतरते हैं
फिर क्या था मनोहरलाल धाकड़ ने सिंदुर खोला और सिधे हाइवे पर उतर गया 😃

तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम फ़िरदौस आलम उर्फ असजद बाबू है। असजद बिहार के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कैरी बीरपुर निवासी थ...
26/05/2025

तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम फ़िरदौस आलम उर्फ असजद बाबू है।
असजद बिहार के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कैरी बीरपुर निवासी थे, और हरियाणा के पानीपत के फ्लोरा में रहते थे। असजद 24 मई की शाम करीब आठ बजे अपने दोस्त से मिलने जा रहा थे। असजद ने टोपी पहनी हुई थी, रास्ते में तभी शिशु लाला नामी शख्स ने उनके सर से टोपी नीचे गिरा दी। जब असजद टोपी उठाने के लिए झुके तो उस दरिंदे ने डंडे से उनके सर पर वार कर दिया। सर पर वार होते ही असजद बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़े, उन्हें गंभीर अवस्था में रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इसाज के दौरान आज सुबह असजद की जान चली गई।
असजद की सात महीने पहले ही शादी हुई थी। लेकिन शिशु लाला नामी आतंकी ने घर उजाड़ दिया। मुसलमानों के खिलाफ होती इन हिंसक घटनाओं को आतंकवादी घटनाओं में शामिल किया जाना चाहिए।
इन घटनाओं को अंजाम देने वालों पर यूएपीए लगाना चाहिए। क्योंकि ये आतंकी इस देश में हेट क्राइम करके गृह युद्ध जैसी हालात पैदा करना चाहते हैं।
✍🏻

With Nasir Hussain Palwal – I'm on a streak! I've been a top fan for 4 months in a row. 🎉
26/05/2025

With Nasir Hussain Palwal – I'm on a streak! I've been a top fan for 4 months in a row. 🎉

अस्सलाम वालेकुम आओ नमाज पढेनमाज बुराइयों से बचाती है कितने दोस्त नमाज पढ़ रहे हैं कमेंट में जरा बताएं
25/05/2025

अस्सलाम वालेकुम
आओ नमाज पढे
नमाज बुराइयों से बचाती है
कितने दोस्त नमाज पढ़ रहे हैं कमेंट में जरा बताएं

Address

City Firojpur Jhirka District Mewat Nuhu
Nuh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Md Azlan, Sahid posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Md Azlan, Sahid:

Share