The Cricketer Bro

The Cricketer Bro इस पेज पर आपको खिलाड़ियों से संबंधित जानकारी मिलेगी।
(1)

पंजाब में बाढ़ के दौरान सबसे खूबसूरत फोटो माशाल्लाह ।
10/09/2025

पंजाब में बाढ़ के दौरान सबसे खूबसूरत फोटो माशाल्लाह ।

वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार! शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन क...
10/09/2025

वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार! शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया , जिसके चलते तेज गेंदबाज को पुरस्कार देने के लिए सिफारिश की गई है.विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार के लिए दौड़ में हैं। विश्व कप 2023 में 24 विकेट लेने और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरने के बाद चयन समिति द्वारा इस वर्ष के प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए भारत के तेज गेंदबाज की सिफारिश की गई है।

तलवार की जोर से इस्लाम फैला कहने वालो देखो कोरिया में 27 प्रोफेसरों ओर डॉक्टरों ने इस्लाम कबूल कर लिया।माशाल्लाह ।
10/09/2025

तलवार की जोर से इस्लाम फैला कहने वालो देखो कोरिया में 27 प्रोफेसरों ओर डॉक्टरों ने इस्लाम कबूल कर लिया।माशाल्लाह ।

मुसलमान शादियों पर नहीं पढ़ाई पर करे पैसा खर्च मौलाना महमूद मदनी नेशनल प्रेसिडेंट जमीयत उलेमा हिंद।
10/09/2025

मुसलमान शादियों पर नहीं पढ़ाई पर करे पैसा खर्च
मौलाना महमूद मदनी नेशनल प्रेसिडेंट जमीयत उलेमा हिंद।

मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान में अनाथ बच्चों के लिए खोला स्कूल कहा पढ़ाई सबसे बड़ी ताकत हे।
10/09/2025

मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान में अनाथ बच्चों के लिए खोला स्कूल कहा पढ़ाई सबसे बड़ी ताकत हे।

फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना और आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी हे हो सकता हे मेरा देश नाराज हों लेकिन अब ये मायने नहीं रखता।भ...
10/09/2025

फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना और आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी हे हो सकता हे मेरा देश नाराज हों लेकिन अब ये मायने नहीं रखता।
भारतीय फिल्मेकर अनुपर्णा राय

“बचपन में अब्बू के साथ मस्जिद में झाड़ू लगाया करता था… कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन Triple Jump में पूरे भारत का नाम रो...
10/09/2025

“बचपन में अब्बू के साथ मस्जिद में झाड़ू लगाया करता था… कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन Triple Jump में पूरे भारत का नाम रोशन करूंगा।” 🕌🏃🇮🇳

अब्दुल्ला अबूबकर कहते हैं —
"अम्मी हमेशा कहती थीं, बेटा मेहनत कर… मेहनत में बरकत है।
आज जब तिरंगा लेकर मैदान में दौड़ता हूँ, तो हर क़दम पर उनकी दुआएँ सुनाई देती हैं।" ❤️

वो आगे कहते हैं —
"मुझे नहीं पता जीतूँगा या हारूँगा,
मगर इतना ज़रूर चाहता हूँ कि मेरी मेहनत से किसी ग़रीब बच्चे को भी हौसला मिले।" 🙌

यह है असली इंडिया का जज़्बा — जहाँ सपने छोटे घरों से निकलकर पूरे देश को रोशन कर जाते हैं। 🌟

क़तर में इसराइली हमले में शहीद होने वाले शाहीन:जिहाद लिबाद "अबू बिलाल" - ख़लील अल हया ऑफिस के डायरेक्टर हम्माम अल हया "अबू...
10/09/2025

क़तर में इसराइली हमले में शहीद होने वाले शाहीन:

जिहाद लिबाद "अबू बिलाल" - ख़लील अल हया ऑफिस के डायरेक्टर

हम्माम अल हया "अबू यहया" हमास रहनुमा ख़लील अल हया के बेटे

अब्दुल्लाह अबू वाहिद "अबू ख़लील" हमास रहनुमा बासेम नईम के मुहाफ़िज़

मोमिन हसौना "अबू उमर" - ख़लील अल हया के ऑफिस में मुलाजिम

अहमद अल ममलूक "अबू मालिक" - ख़लील अल हया के ऑफिस में मुलाजिम

अल्लाह शहादत क़ुबूल फरमाये - आमीन

कोरिया में एक भाई ने मस्जिद में आकर इस्लाम कबूल किया । माशाल्लाह।
10/09/2025

कोरिया में एक भाई ने मस्जिद में आकर इस्लाम कबूल किया । माशाल्लाह।

बहुत खूब ❤️❤️
10/09/2025

बहुत खूब ❤️❤️

दोहा, क़तर में इसराइली हमले का असल हदफ हमास के सीनियर रहनुमा ख़लील अल-हया थे, अल्लाह के फज़ल से वह सहयूनी हमले में महफूज़ रह...
10/09/2025

दोहा, क़तर में इसराइली हमले का असल हदफ हमास के सीनियर रहनुमा ख़लील अल-हया थे, अल्लाह के फज़ल से वह सहयूनी हमले में महफूज़ रहे।

उनको ईरान में भी निशाना बनाया गया था, वहां भी वह महफूज़ रहे थे और अमीर क़ायद इस्माइल हानियह शहीद हो गए थे।

अल्लाह SWT ने उन्हें चुन लिया है, वह अल्लाह की राह में जिहाद कर रहे हैं, वही उनकी हिफाज़त करने वाला है।

उन्होंने तो अल्लाह की राह में अपनी जान व माल, बीवी बच्चे हर चीज़ जो भी है क़ुर्बान करने का अहद कर लिया है। उनका मिशन फ़तह या शहादत है।

अल्लाह की तरफ़ से फ़तह मिली तो गाज़ी नहीं तो शहीद कहलायेगे।

अल्लाह SWT मुजाहमत का हामी व नासिर हो -आमीन

तस्वीरों में: तीन दर्जन से ज़्यादा लड़कियों ने मदरसा फ़ातिमा ज़ेहरा (रज़ि.) सौरा श्रीनगर में हाफ़िज़-ए-क़ुरान और आलिमा क...
09/09/2025

तस्वीरों में: तीन दर्जन से ज़्यादा लड़कियों ने मदरसा फ़ातिमा ज़ेहरा (रज़ि.) सौरा श्रीनगर में हाफ़िज़-ए-क़ुरान और आलिमा कोर्स पूरा किया। माशाल्लाह ।

Address

Near Chhoti Masjid
Nuh
122508

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Cricketer Bro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share