MEWAT TIMES

MEWAT TIMES Mewat Times is the first professional media house of Mewat. It was launched on 05 August 2018. Mewat Times began operational on August 5, 2018.

Mewat Times
Mewat Times news portal and channel was introduced for a wide region of Mewat covering part of Haryana, Rajasthan and Uttar Predesh for the sole purpose of raising awareness, cultural activities and broadcasting the News in local dialects and languages. Mewat Times is the first professional digital Media house of Mewat region, mostly based on MOJO Journalism. Mewat Times: dialects and

languages
The Media House of Mewat Times publishing news in the languages as follow:
• Hindi,
• Urdu
• English
• And Mewati dialect (Since 5 Aug.2020)
Story of Mewat Times:
Mewat is one of the backward areas of Haryana and Rajasthan. It's been deprived of its basic and fundamental rights. The people of Mewat still have been waiting for their fundamental rights but there wasn't any media house to raise their voice against any type of oppression, discrimination. That’s the reason behind the Tagline of Mewat Times “Jode aapko Apno se”. Mewat as a region, did not have any professional media house untill 2018. M Sufyan Saif, a graduate student of Jamia Millia Islamia, New Delhi had an idea and passion to start a media house in Mewat. He started to work on his idea with a small team. Finally, On August 05, 2018 this idea was executed by M Sufyan Saif when he was only 21 years old. Mewat Times was officially launched and inaugurated on this day in presence of great personalities of Mewat, Delhi and other places. Mewat Times launched Mewat Times TV in Hindi, English and Urdu languages. The chief guest of the inauguration ceremony was Mr.Panini Anand, Executive Editor, AAJTAK (Digital). Along with special invitees Ch. Aftab Ahmad, Former Transport Minister Haryana & MLA Nuh, Amir Abidi, Director of Taraqqi I Foundation, Muhammad Ahmed- Editor of Watan Samachar, IT Professional Hafeez M Khan, Maqbool Ahmed- Senior Journalist AajTak, and Mewat Historian Siddiq Ahmad Meo were honored with books and shawls. Quotes about Mewat Times
“Mewat Times will not only be a medium to broadcast the news of Mewat but will also keep Mewat updated about the news from all over the india and whole world. By presenting better news through social media networking, people could be persuaded. He also emphasized that the youth of Mewat has a lot of enthusiasm on social media. Among those young people, Mewat Times is strengthening its hold and catch-up on video and social networking sites.” Mr Panini Anand - Executive Editor, AAJTAK Digital (5 Aug. 2018)

“Mewat Times will conduct a fair investigation and present the news and mark the name of Mewat on the world map.” Ch. Aftab Ahmad, Former Transport Minister Haryana & MLA Nuh (5 Aug. 2018)
“Mewat Times has got Mewat's support but as big as this dream is it still needs substantial support.” Mr Nanak Chan Sharma -Mewati Poet 4 Aug, 2020
“Mewat Times is a completely new venture, it was a very risky step by Sufyan Saif. But this platform was badly needed by the Mewati Qaum”. Mr Sirajuddin Director Al falah Model school Bhadas Haryana. 4 Aug, 2020

Work in progress.......
06/08/2025

Work in progress.......

26/07/2025

उपायुक्त ने सुबह 3.45 बजे बस स्टैंड नूंह पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की व्यवस्थाओं का जांचा

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शनिवार सुबह 3.45 बजे सीईटी परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए नया बस स्टैंड नूंह पर पहुंचे और बसों में चढ़कर पहले तो सभी सीईटी परीक्षार्थियों को अच्छी परीक्षा व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, इसलिए कोई भी परीक्षार्थी परेशान नहीं होना चाहिए। अगर उन्हें किसी स्तर पर कोई दिक्कत आती है तो वे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। इन बसों से आगे उन्हें शहर की शटल बस सेवा मिलेगी, जिसका वे लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था भी हर शहर में की गई है। उन्होंने जिला में बनाए गए सभी 9 कलस्टर से विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों व परीक्षार्थियों के जाने संबंधी पूरी रिपार्ट ली।

चंदी हलवाई प्रकरण से उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल की पृष्ठभूमि में MVS की मीटिंग प्रेस नोट📍 मेवात विकास सभा की विशेष बैठक...
23/07/2025

चंदी हलवाई प्रकरण से उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल की पृष्ठभूमि में MVS की मीटिंग

प्रेस नोट
📍 मेवात विकास सभा की विशेष बैठक — दिनांक 23/07/2025

आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को मेवात विकास सभा की एक विशेष बैठक का आयोजन प्रधान अख्तर चंदेनी की अध्यक्षता में किया गया। यह बैठक हाल ही में घटित चंदी हलवाई प्रकरण से उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल की पृष्ठभूमि में बुलाई गई थी।

बैठक में सामाजिक प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और सभा के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में इस बात पर ज़ोर दिया कि मौजूदा हालात को संयम, सौहार्द और आपसी संवाद के ज़रिये हल किया जाना चाहिए।

सभा में यह स्पष्ट किया गया कि हालात को सामान्य बनाना समय की आवश्यकता है, और इसके लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभानी होगी।

कल विशेष रूप से सामूहिक प्रयास किए जाएंगे ताकि ज़मीनी स्तर पर शांति स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें और मेवात की गंगा-जमुनी तहज़ीब को सुरक्षित रखा जा सके।

सभा ने पुलिस प्रशासन से भी अपील की कि वह भी इस संवेदनशील मसले में संयम और विवेक से कार्य करे ताकि किसी भी निर्दोष को परेशान न किया जाए और तनाव को बढ़ावा न मिले।

🕊️ हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम शांति, भाईचारे और सामाजिक एकता की मिसाल कायम करें।

रमज़ान चौधरी
पूर्व प्रधान,
मेवात विकास सभा
दिनांक: 23/07/2025

16/07/2025

लड़की को घायल करने के आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार

- आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो डीएसपी के नेतृत्व में 6 टीमें की गठित
- पुलिस ने 15 जुलाई को किया था अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नूंह, 16 जुलाई -
पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने आज गांव आटा-बारोटा में मोटरसाइकिल सवार शरारती तत्वों द्वारा स्कूटी सवार लड़की को आमने-सामने रास्ते में कहासुनी होने पर बोतल मारकर घायल करने के मामले में पीड़ित लड़की व उसके परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि नूंह पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में हरसंभव कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का भी मुआयना किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर 15 जुलाई को ही अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की 6 अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इन सभी टीमों को उचित व त्वरित जांच के निर्देश दिए गए हैं‌। जल्दी ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे ‌।

14/07/2025

*पूर्ण श्रद्धा और समर्पण के साथ निकली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा*
*सभी धर्मों और समुदायों ने किया भव्य स्वागत, भाईचारे की मिसाल बनी यात्रा*

नूंह, 14 जुलाई - सावन माह के पहले सोमवार को जिला नूंह में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द्र का एक अनुपम संगम देखने को मिला, जब ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और समाज में भाईचारे की प्रार्थना की। यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक नल्हड़ेश्वर महादेव मंदिर से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की। इसके बाद यह यात्रा फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और अंत में गांव सिंगार के श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में समापन हुआ। सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही और पूरे दिन पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से अमन-चैन के साथ सम्पन्न हुई। इस यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन में जिलावासियों, विभिन्न समुदाय के लोगों, जिला व पुलिस प्रशासन का टीम वर्क व यात्रियों का पूर्ण सहयोग रहा। जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। लेकिन सभी लोगों के आपसी भाईचारे व एकता के कारण इन एहतियातन प्रबंधों की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। जिलाभिषेक यात्रा के सफल संचालन के लिए भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया था और सभी ने इन प्रबंधों को स्वीकार किया और उनका अनुपालन भी किया।
उन्होंने कहा कि यात्रा का जिले के 60 से अधिक स्थानों पर विभिन्न धर्मों व समुदायों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, व्यापारी संगठन व स्थानीय ग्रामीणों ने पंडाल व स्वागत द्वार सजाकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं सभी स्थानों पर सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों की तैनाती की गई थी। पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने कहा कि इस जलाभिषेक यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए तथा पूजा-अर्चना कर प्रसाद भी ग्रहण किया। जिला के तीनों प्रमुख मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी पूरा दिन भीड़ लगी रही।

*मंदिर कमेटियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों ने किया जलाभिषेक यात्रा का स्वागत*

सावन के पहले सोमवार को जिला नूंह में आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का मंदिर कमेटियों के साथ जिला के गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया, जिसमें वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष कंवर सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र पटेल, भानीराम मंगला, नल्हड़ेश्वर मंदिर समिति के संरक्षक गुरुचरण सिंह मलिक, यात्रा के प्रधान नत्थूराम गुर्जर व संयोजक नरेंद्र शर्मा सहित अन्य जिले के प्रबुद्ध लोगों ने फूलों से यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर जिलावासियों में विशेष उत्साह रहा। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने यात्रा का जोरदार दिल से स्वागत किया, जोकि इस क्षेत्र की भाईचारे की मजबूत व पुरानी परंपरा रही है। इन सभी ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

*उपायुक्त ने यात्रा के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी समुदायों के लोगों का किया धन्यवाद*

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्वक व सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी समुदायों के स्थानीय लोगों, प्रबुद्ध लोगों, आयोजनकर्ताओं आदि का धन्यवाद व्यक्त किया। उपायुक्त ने मंदिर समितियों और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह यात्रा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और अत्यंत श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हो सकी। नूंह जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे की परंपरा आज पुन: और सशक्त रूप में देखने को मिली है।

14/07/2025

मजार को नुकसान पहुंचाने के मामले में जिला प्रशासन कर रहा जरूरी कार्रवाई
शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मंदिरों में जिलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं आमजन
- एसडीएम तावडू व डीएसपी ने की सभी वर्गों से बातचीत
- फिलहाल जिला में पूर्ण रूप से शांति का माहौल

नूंह, 14 जुलाई
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नूंह में जलाभिषेक यात्रा के संबंध में सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में सभी जरूरी प्रबंध करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भी सभी स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। आमजन बहुत ही अच्छे तरीके से मंदिरों में जलाभिषेक करने व पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहा है।
जिला में जिलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजन सुनिश्चित करवाया जाएगा।
तावडू में कुछ शरारती तत्वों ने जो मजार को नुकसान पहुंचाया है, उस संबंध में प्रशासन द्वारा जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
एसडीएम तावडू जितेंद्र गर्ग और डीएसपी देवेन्द्र सिंह ने निरीक्षण कर सभी वर्गों से बात की है। सभी क्षेत्रों में शांति का माहौल है।
आमजन से अपील है की आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करे

13/07/2025

District Administration Nuh Fully Prepared – Braj Mandal Jalabhishek Yatra to be Held Peacefully, says dc Vishram Kumar Meena

Nuh, 13 July

Deputy Commissioner Nuh, Mr. Vishram Kumar Meena stated that all necessary preparations for the successful conduct of the *Braj Mandal Jalabhishek Yatra* have been completed by the district administration.

He expressed confidence that the yatra will be conducted peacefully and harmoniously with the cooperation of all residents. The administration is committed to ensuring that the event takes place in a well-organized manner while maintaining law and order and promoting communal harmony.

There is widespread enthusiasm among the public regarding the yatra. During the event, local citizens and organizations from all religions and all communities will jointly welcome the procession at more than 60 locations across the district.

The Deputy Commissioner further informed that a detailed meeting with the Peace Committee has also been held regarding the organization of the yatra, in which representatives from all communities participated. He expressed hope that the Jalabhishek Yatra would set a new example of Hindu-Muslim unity and brotherhood, which has been a hallmark of the Mewat region for generations.

As a precautionary and preventive measure, Mr. Meena stated that internet and SMS services have been partially restricted in the district. He clarified that no reports of any untoward incident have been received by the administration so far, and the situation remains completely peaceful.

The district administration urges all citizens to cooperate and refrain from spreading or believing in any false or provocative content. The administration’s surveillance teams are actively monitoring the situation on social media and on the ground to ensure peace and order.

13/07/2025

जलाभिषेक यात्रा जिला नूंह वासियों के भाईचारे व एकता की नई मिसाल कायम करेगी - उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

नूंह, 13 जुलाई
उपयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि *ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा* के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन नूंह की सभी तरह की तैयारी पूरी हैं। यात्रा सुचारू तरीके से पूरे जिलावासियों के सहयोग से शांति और सद्भाव के माहौल में सम्पन्न होगी। जिला में शांतिपूर्ण तरीके से जलाभिषेक यात्रा का आयोजन करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस यात्रा के आयोजन को लेकर जिलावासियों में काफी उत्साह है।
उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक समाचार पर ध्यान न दें।
उन्होंने बताया कि जिला नूंह में इस यात्रा का करीब 60 से अधिक स्थानों पर स्थानीय लोगों व सभी समुदाय के संगठनों द्वारा मिलकर स्वागत किया जाएगा। यात्रा के आयोजन के संबंध में पीस कमेटी से भी विस्तार में वार्ता हो चुकी है, जिसमें सभी समुदायों के लोग उपस्थित रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिलाभिषेक यात्रा मेवात के वर्षों पुराने हिंदू-मुस्लिम एकता व भाईचारे की एक नई मिसाल कायम करेगी।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला में इंटरनेट व एसएमएस की सेवाओं में आंशिक रोक एहतियात के रूप में सावधानी व सतर्कता के तौर पर की गई हैं। अब तक जिला प्रशासन के पास किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना का संदेश नहीं है ।

CET एग्जाम से पहले बड़ा मोड़...
01/07/2025

CET एग्जाम से पहले बड़ा मोड़...

👉 हरियाणा के छोरे ने गाड़ दिया लठ, पहलवान सुमित दलाल देश को दिलाया......बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ के पहल...
01/07/2025

👉 हरियाणा के छोरे ने गाड़ दिया लठ, पहलवान सुमित दलाल देश को दिलाया......

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ के पहलवानों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। मांडौठी गांव के सुमित दलाल ने वर्ल्ड मिलिट्री कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले सुमित ने अंडर-23 एशिया चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था।

हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के दो और पहलवानों ने भी गोल्ड मेडल हासिल किए—अर्जुन रूहल ने 92 किलो फ्री स्टाइल में और हरदीप छिल्लर ने 110 किलो ग्रीको रोमन में जीत दर्ज की। अखाड़े में सभी का भव्य स्वागत हुआ। कोच धर्मेंद्र ने कहा कि खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन आगे ओलंपिक में भी रंग लाएगा।

30/06/2025

"पुनहाना–होडल सड़क की हालत खस्ता || गड्ढों में सड़क गुम || Mewat Times Tv

Address

Nuh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEWAT TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEWAT TIMES:

Share