Devbhumi Express

Devbhumi Express .

19/09/2025


#ज्वाली बनौली गांव में गत रात्रि अज्ञात युवकों ने घर में तेज धार हथियारों से परिवार पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल।।

16/09/2025

प्रदेश की सुख-शांति के लिए मां बगलामुखी मंदिर में पुजारी वर्ग ने की प्रार्थना

कांगड़ा के बनखंडी स्थित ऐतिहासिक बगलामुखी मंदिर परिसर में आज मंगलवार को क्षेत्र की सुख-शांति के लिए मंदिर के पुजारी वर्ग द्वारा प्रार्थना की गई, वहीं हनुमान जी की आरती करके पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया गया।

16/09/2025

डीएसपी चन्द्र पाल सिंह ने नूरपुर में कार्यभार संभाला

नूरपुर,डीएसपी चन्द्र पाल सिंह ने आज नूरपुर में उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे उपमंडल पुलिस अधिकारी घुमारवीं के पद पर तैनात थे।
कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करना, अवैध खनन पर अंकुश लगाना और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है
उन्होंने बताया कि नूरपुर में कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आई है,जिसे शीघ्र ही हल किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की गहन जांच कर उन्हें रोकने की दिशा में काम किया जाएगा। "ड्रिंक एंड ड्राइव" के मामलों पर सख्ती बरती जाएगी तथा सड़क हादसों के हॉटस्पॉट चिन्हित कर सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध किसी भी स्तर पर सहन नहीं किए जाएंगे और इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
एसडीपीओ चन्द्र पाल सिंह ने स्थानीय लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया और कहा कि समाज को अवैध धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ भी डटकर खड़ा होना चाहिए।

16/09/2025

हरिद्वार - देहरादून राष्ट्रीय मार्ग ..

16/09/2025

वन मंडल नूरपुर की बड़ी कार्यवाही, बीट टटल में पकड़ा गया अवैध खैर की लकड़ी का बड़ा जखीरा,घर के अंदर बड़ी बड़ी समान रखने वाली पेटियों से बरामद हुए खैर के अवैध मौछे।।सुने क्या बोले रेंज ऑफिसर जगजीत चावला।।।

13/09/2025

#फतेहपुर ,,पंचायत ने दर्शाया हिजड़ा,नहीं मिलेगी मकान क़ी सुबिधा ,शख्स ने वीडियो बयान किया जारी ।।

बिकास खंड फतेहपुर क़ी पंचायत मच्छोट के गांव घायथ के भूपेंद्र सिंह ने शनिवार दोपहर बाद तीन बजे वीडियो व्यान जारी पर पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियो पर आरोप लगाया कि उन्होने उसे कागजो में हिजड़ा दर्शा दिया है तभी तो उसे मकान क़ी सुबिधा नहीं मिली है.
बताया उसका नाम प्रधानमंत्री आबास योजना में था जोकि उक्त बजह से नहीं मिल पाया.
बताया उसकी छवि खराब करने क़ी जिसने भी कोशिश क़ी है उसके खिलाफ उसने 1100 नंबर पर शिकायत कर दी है वहीं सोमवार को स्थानीय प्रशासन से भी लिखित शिकायत कर दी जाएगी.
उन्होने प्रशासन से अपील क़ी है कि उसे बदनाम करने बालों के खिलाफ उचित कार्रवाही क़ी जाए.।।

13/09/2025

#इंदौरा के बार्ड नम्बर दो व तीन के बाढ़ प्रभावितों ने विधायक मलेंद्र राजन को ज्ञापन सौंप कर अपनी मुख्य समस्या बाढ़ से बचाव हेतु तारा खड्ड को चैनलाइज करने की रखी मांग ।
Created by..Ashish sharma

छन्नी क़ी महिला तस्कर क़ी 90,71,862 रु क़ी संपति पुलिस ने क़ी जब्त,
13/09/2025

छन्नी क़ी महिला तस्कर क़ी 90,71,862 रु क़ी संपति पुलिस ने क़ी जब्त,

13/09/2025

इंदौरा में 262 ग्राम चिटा पकड़ने जाने पर डी.एस.पी संजीव यादव
ने क्या कहा सुने।।

13/09/2025

बिलासपुर के नम्होल गुतराहन गांव में बादल फटने से दस गाड़ियों को नुकसान

   #फतेहपुर फतेहपुर निवासी सुरेश कुमार गांव महोली डाकखाना हटली  पिछले कल गनौआ में रात 9.30 के करीब देखा गया उसके बाद पता...
13/09/2025

#फतेहपुर
फतेहपुर निवासी सुरेश कुमार गांव महोली डाकखाना हटली पिछले कल गनौआ में रात 9.30 के करीब देखा गया उसके बाद पता नहीं चला,अगर सुरेश कुमार कहीं भी आप को दिखाई दे तो कृपया इस नंबर पर फोन कॉल करे।।9816843838

Address

Nurpur
176022

Telephone

+17876337078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhumi Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devbhumi Express:

Share