31/10/2025
🏥 भरमौर का अस्पताल बना लापरवाही की मिसाल — 24 करोड़ का नया भवन भी अधूरा और उपयोग के लायक नहीं 😔
भरमौर, चंबा —
भरमौर का वर्षों पुराना अस्पताल अब जर्जर हालत में खड़ा है। लेकिन विडंबना यह है कि इसके बदले बनाया गया 24 करोड़ रुपये की लागत वाला नया अस्पताल भवन भी अधूरा और मानकों पर खरा नहीं उतर पाया है।
छह साल के लंबे इंतज़ार के बाद भी यह भवन अब तक उपयोग में नहीं लाया जा सका।
मुख्यमंत्री तक शिकायतें पहुंचीं, जांच की मांग हुई, लेकिन परिणाम — आज भी सन्नाटा और अधूरा अस्पताल।
गौर करने वाली बात यह है कि इस अस्पताल का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री और भरमौर के पूर्व भाजपा विधायक ने किया था।
अब सवाल उठता है 👇
❓ कैसे पास हुआ ऐसा नक्शा जो अस्पताल के मूल मानकों पर ही खरा नहीं उतरता?
❓ अगर ठेकेदार की गलती थी तो पेनल्टी क्यों नहीं लगी?
❓ क्या भृष्टाचारी अधिकारी सिर्फ पैसा लूटने में मशगूल हैं?
❓क्या उन्हे इस बात की फिक्र ही नहीं कि अस्पताल के नाम पर करोड़ों के खर्च करने पर जवाबदेही देनी होगी?
इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग मुख्यमंत्री से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
आज यह अस्पताल एक “शोपीस” की तरह खड़ा है —
ना मरीजों को राहत, ना सुविधाओं की गारंटी।
और सबसे बड़ा सवाल —
👉 भरमौर की अधूरी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है?
क्या कभी जवाबदेही तय होगी या यह भी एक अधूरा वादा बनकर रह जाएगा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि भरमौर में तो सड़क और शौचालय की सफाई जैसी छोटी समस्याओं पर भी बार-बार शिकायत करनी पड़ती है, पर सुधार फिर भी नहीं होता।