NAJAR Haryana

NAJAR Haryana news,media

03/11/2025

फरीदाबाद में फायरिंग करने के मामले में हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, वर्ष 2024 में हत्या के प्रयास का मामला हुआ था दर्ज,
आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज है शस्त्र अधिनियम का मामला।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने वाले आरोपितों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 26 नवंबर 2024 की रात को सेक्टर 28 में एक व्यक्ति पर फायर कर हत्या के प्रयास के मामले में अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी जसबीर को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिंकू वासी तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ ने थाना सेक्टर 31 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह 26 नंवबर 2024 की रात को इवेंट मैनेज का काम खत्म कर सेक्टर 28 में किसी मकान के गेट पर अपने दोस्त मनोज के साथ खडा था तभी एक तेज रफ्तार गाडी ने एक मोटरसाइकिल वाले को टक्कर मार दी। जब वह मोटरसाइकिल सवार लोगों को उठाने के लिये गया तो गाडी में सवार पुनित से कहासुनी हो गई जिसने उस पर फायरिंग कर दी। जिस पर थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 नवंबर को जसबीर(32) वासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि जसबीर ने 40,000 रुपये में पूनित को एक पिस्टल व 5 राउंड उपलब्ध करवाये थे। मामले में पुनित व सुरजीत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर पूर्व में भी शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है।

सुनील चौधरी फरीदाबाद

31/10/2025

31अक्टूबर को #राष्ट्रीय_एकता_दिवस पर फरीदाबाद पुलिस का शपथ कार्यक्रम, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की दिलाई शपथ, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहे उपस्थित



29/09/2025

मुकेश की आवाज का जादू आज भी मुख्तार शाह की आवाज में जिन्दा है, जीवा स्कूल में आयोजित किया गया लाइव कंसर्ट। सैंकडों की संख्या में आए लोगों ने लिया पुराने और सदाबहार गानों का लुत्फ़।

27/08/2025

फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री ने विपुल गोयल के द्वारा आयोजित किया गया गणेश चतुर्थी कार्यक्रम
आयोजन के मौके पर निकाली गई सुन्दर और मनमोहक झांकियां
साल 2015 से ही गणेश चतुर्थी का कैबिनेट मंत्री के द्वारा किया जाता है आयोजन
बहुत ही भव्य रूप से किया जाता है कार्यक्रम का आयोजन
3 दिवसीय कार्यक्रम का किया गया है आयोजन
27, 28, 29 अगस्त 3 दिन मनाया जायेगा भव्य उत्सव
फरीदाबाद का सबसे विशाल और भव्य मनाया जाता है उत्सव
कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश और देश वासियों के लिए मंगल कामनाएं की।

27/08/2025

फरीदाबाद में सुबह से लगातार जारी है भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव की समस्या, लेकिन पहले के मुकाबले सरकार के प्रयासों से जलनिकासी हो रही है जल्दी।

पानीपत में किया गया क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन। एथलेटिक्स क्लस्टर के मुख्य अतिथि राजकुमार मिटान...
26/08/2025

पानीपत में किया गया क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन।

एथलेटिक्स क्लस्टर के मुख्य अतिथि राजकुमार मिटान ग्रीवेंस कमेटी मेंबर एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

एथलेटिक्स क्लस्टर आयोजन कमेटी के चेयरमैन अमित राठी झज्जर, वाइस चेयरमैन सुमन राठी और प्रतियोगिता निदेशक सत्यवीर धनखड फरीदाबाद की तरफ से राजकुमार मिटान को शहीद चंद्रशेखर आजाद का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

युवराज शिमला मुलाना पानीपत ने एथलेटिक्स क्लस्टर में जीता कांस्य पदक।

आयोजन समिति की वाइस चेयरमेन सुमन राठी ने बताया कि सी बी एस ई क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के 12 जिलों लगभग 1500 एथलीट खिलाडी भाग लिया और
क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन गन्नौर शाहपुर रोड पर काकोदा इसराना पानीपत में डी आर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया।

मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड फरीदाबाद ने बताया कि 17 साल आयु वर्ग लडका डिस्कस थ्रो इवेंट में युवराज समध्यान शिमला मुलाना ने 41 मीटर 20 सैंटीमीटर की बेहतरीन डिस्कस थ्रो कर कांस्य पदक विजेता बनकर अपने स्कूल आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल और पानीपत जिले का नाम रोशन किया और इस इवेंट में नितेश ने स्वर्ण पदक और सोमबीर ने रजत पदक जीता।
14 साल आयु वर्ग डिस्कस थ्रो में लक्ष्य जे के पी इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत ने स्वर्ण पदक,
पानीपत के डी ए वी थर्मल स्कूल के खिलाडी मनजीत देशवाल ने रजत पदक,जयंत आर पी एस गुरुग्राम और शक्ति बसंत वैली पब्लिक स्कूल गुरुग्राम ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगता निदेशक सत्यवीर धनखड ने बताया कि सी बी एस ई पर्यवेक्षक राकेश यादव महेंद्रगढ़ एवं आयोजन समिति के चेयरमैन अमित राठी भापडौदा झज्जर, वाइस चेयरमैन सुमन राठी झज्जर, सहायक निदेशक दुष्यंत धनखड फरीदाबाद, मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन कपिल भारद्वाज, वाइस चेयरमैन संगीता,निदेशक अश्वनी शर्मा, सहायक निदेशक अनु भाटी फरीदाबाद, तकनीकी निदेशक रामशरण खैरवाल महेंदरगढ, सहायक निदेशक जितेंद्र नरवत फरीदाबाद और एथलेटिक्स कोच विनोद मलिक जींद ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक विजेता बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

हरियाणा बास्केटबॉल संघ के द्वारा गुरुग्राम में आयोजित की गई प्रतियोगिता में फरीदाबाद ने लडका टीम ने दूसरा और लडकी टीम ने...
26/08/2025

हरियाणा बास्केटबॉल संघ के द्वारा गुरुग्राम में आयोजित की गई प्रतियोगिता में फरीदाबाद ने लडका टीम ने दूसरा और लडकी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि लड़की वर्ग में बैस्ट प्लेयर का खिताब मानवी झज्जर और एम वी पी खिताब चहल फरीदाबाद को दिया गया और लडका वर्ग में बैस्ट प्लेयर का अवार्ड लक्ष्य रोहतक एवं एम वी पी अवार्ड आर्यमन फरीदाबाद को दिया गया।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल के द्वारा किया गया और शुभारंभ समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति कंवर सचदेव एवं विश्वजीत चौधरी आई ए एस एडिशनल सी इ ओ
जी एम डी ए गुरुग्राम इत्यादि रहे।

हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल ने कहा बास्केटबॉल संघ एवं खिलाड़ियों को हर खेल सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिससे हरियाणा राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड चैंपियनशिप, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलम्पिक गेम्स में बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर बास्केटबॉल खेल में पदक तालिका में अपना स्थान सुनिश्चित करे।

मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बास्केटबॉल संघ और बास्केटबॉल जिला संघ नूंह के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में किया गया।

फरीदाबाद टीम के चीफ कोच विनय श्योराण ने बताया कि रोहतक की टीम ने अनुशासनात्मक खेल दिखाकर फरीदाबाद की टीम में इशांत,अंश,अथरल,
पियांश,केशव, कुशाग्र, रुद्राक्ष,युवराज,अरार,
सुबीर और आर्यमन को 57-49 अंक से हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीतकर जिले का नाम रोशन किया और फरीदाबाद ने दूसरे स्थान पर रहकर रनर अप ट्राफी जीती एवं हिसार जिले की टीम को तीसरे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा।

विनय श्योराण ने कहा कि फरीदाबाद लडकी वर्ग टीम में चहल,आरना, नाइशी, आरोही, वान्या, सांची,मेहर,वैश्नवी, काव्या,लविका,सांची और वेदिका ने एकजुटता के साथ तालमेल बनाकर सोनीपत टीम को 28-20 अंक से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर तीसरे स्थान की ट्राफी फरीदाबाद जिले के नाम की।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि
अशोक गर्ग आईएएस डिवीजन कमिश्नर एच एम डी ए के सीईओ और डी एच वी बी एन के एम डी, हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार, महासचिव श्रीपाल सिंह भिवानी, कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी करनाल,संजय जागलान सामाजिक कार्यकर्ता पानीपत, मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद,
चीफ कोच विनय श्योराण,कोच अमित एवं जगदेव सिंह ने सभी विजेता टीम खिलाड़ियों एवं टीम आफिसियल को जीत की बधाई दी।

26/07/2025

फर्जी फ़ेसबुकिया- स्पा सेंटर से 2 लाख मांगे थे, डेढ़ लाख लाए देने के लिए, मैंने मना कर दिया, लुंगा तो पूरे 2 लाख ही।

क्या करें ऐसे ब्लैकमेलर का खुद ही निर्णय लीजिए।

25/07/2025

फर्जी पत्रकार बन कर, पत्रकारिता को बदनाम करके, फेसबुक पर पोस्ट डाल कर चल रहा है धंधा, स्पा सेंटर में मजबूरी में काम करने वाली महिलाओं से उगाही चल रही है, क्या कहेंगे ऐसे लोगों के बारे में, दुनिया में करोड़ों लोग हैं जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से अपना ब्लॉग चला कर प्रसिद्ध हो रहे हैं, और सही तरीके से धन कमा रहे हैं, लेकिन इन जैसों ने अच्छे प्लेटफॉर्म का प्रयोग अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए करना शुरू कर दिया, जरा सुन और देख लीजिए, इनका क्या करना चाहिए

17/07/2025

फरीदाबाद में सांवन के महीने में कांवड़ उत्सव की धूम, गंगोत्री धाम से गंगा जल लाने के लिए निकल रही डांक कांवड़, परिवार जनों में ख़ुशी की लहर। युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत।
पूरे देश समेत फरीदाबाद में भी कांवड़ उत्सव की धूम मच रही है, गांव झाड़सेंतली से 5 डांक कांवड़ आज गंगोत्री धाम के लिये रवाना हो गई हैं, कांवड़ में जाने वाले युवाओं ने सभी को नशे से दूर रहकर इस यात्रा और अपने जीवन को सफल बनाने के लिए भी प्रेरित करने का सन्देश दिया है। कांवड़ यात्रा में जाने वाले सभी के परिजन भी इस मौके पर मंदिर में में आए और पूजा पाठ करके सभी को ख़ुशी- ख़ुशी विदा किया और उनकी शुभ यात्रा की कामना की। मंदिर पर आए परिजन भी इस कांवड़ उत्सव के दौरान भक्ति गीतों पर जमकर नाच किया।

11/06/2025

फरीदाबाद में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति ने चार बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर एक चार बच्चों के पिता ने अपने चारों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस मामले में आत्महत्या की वजह सामने निकल कर आई है की पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते उसने अपने चार मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
तस्वीरें फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से होकर गुजर रही रेलवे ट्रैक की है जहां पर चार बच्चों के पिता मनोज महतो जो कि बिहार के रहने वाले थे उन्होंने अपने चारों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जीआरपी थाना फरीदाबाद के SHO राजपाल एसीपी राजेश चेची व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां से पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवा दिया इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक मनोज महतो की पत्नी ने बताया कि वह अपने एक रिश्ते में लगने वाले भाई से फोन पर बात कर रही थी लेकिन उसके पति ने गलत समझा उसे लगा कि वह किसी और से बात करती है इसी को लेकर उसने बच्चों सहित इतना बड़ा कदम उठा लिया।
वहीं इस मामले में जीआरपी थाना एसएचओ राजपाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वह तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जानकारी मिलने के बाद एसीपी राजेश चेची भी मौके पर पहुंचे थे मृतक की जेब से एक फोन नंबर बरामद हुआ जो मृतक की पत्नी का था जिसके चलते मृतक की पत्नी से संपर्क हो पाया और उसकी पत्नी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई वहीं उन्होंने बताया कि मृतक मनोज महतो की पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी जिसके चलते मनोज महतो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जो आज अपने बच्चों को पार्क में घूमने के बहाने लेकर आया और गोल्डन टेंपल ट्रेन जो की पलवल की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी उसके सामने बच्चों सहित कूद कर आत्महत्या कर ली फिलहाल मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फरीदाबाद पुलिस ने सिविल अस्पताल में चल रहे हार्ट सेंटर मामले में लिया संज्ञान। 24 घंटे के अंदर जांच कर आरोपियों के खिलाफ...
11/06/2025

फरीदाबाद पुलिस ने सिविल अस्पताल में चल रहे हार्ट सेंटर मामले में लिया संज्ञान।
24 घंटे के अंदर जांच कर आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज, फरीदाबाद के सिविल अस्पताल हार्ट सेंटर में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
सिविल अस्पताल में चल रहे ppp मोड के हार्ट सेंटर से जुड़े 6 लोगों के खिलाफ किया गया मामला दर्ज
फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन शर्मा के साथ अन्य 5 के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, पुलिस की जांच में डॉक्टर पंकज मोहन के सभी दस्तावेज़ और डिग्री निकले नकली
7 अलग- अलग धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला किया गया दर्ज, आरोपियों में डॉ एन प्रताप कुमार (CMD) मेडिट्रीना अस्पताल, दिलीप नायर एचआर हेड, पीयूष श्रीवास्तव सेंटर हेड व फाइनेंस मैनेजर, अजय शर्मा सेंटर हेड, मनदीप सेंटर हेड के खिलाफ मामला दर्ज, जिला के सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ppp मोड यानी पब्लिक+प्राइवेट+पार्टनरशिप के तहत मेडिट्रीना हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड हार्ट सेंटर के नाम से किया जा रहा था संचालित

Address

Old Faridabad

Telephone

+919810019424

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAJAR Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAJAR Haryana:

Share