12/09/2025
18 बेंचों पर लगेंगी लोक अदालतें, आपसी सहमति से होंगे मामलों का निपटारा : रीतू यादव
फरीदाबाद जिला अदालत में 13 सितम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
फरीदाबाद, 12 सितम्बर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव रीतू यादव के सक्षम नेतृत्व में की देखरेख, में जिला अदालत सेक्टर 12 में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को किया जाएगा।
इन अदालतों में लगेंगी लोक अदालतें:-
राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की आपसी सहमति से केसों के निपटान के लिए अदालत में 18 बेंच लगाए जाएंगे। सीजेएम रीतू यादव ने बताया ने बताया कि लोक अदालत में केस का फैसला होने पर जिसकी सुप्रीम कोर्ट तक कोई अपील नहीं होती कोर्ट फीस वापस हो जाती है तथा केस का फैसला हमेशा हमेशा के लिए हो जाता है। जिससे पैसे व समय की बचत होती है और आपस में प्रेम भाव बना रहता है।
सीजेएम रीतू यादव ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं के लिए एल.डी. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम कुमार, साथ सुश्री सुषमा अधाना, पैनल अधिवक्ता/सदस्य तथा एल.डी. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार यादव के साथ सुश्री आशा अरोड़ा पैनल अधिवक्ता/सदस्य को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विद्युत अधिनियम मामलों के लिए सुश्री ज्योति लांबा, एल.डी. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ अविनाश कुमार पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है। पारिवारिक न्यायालय के मामलों के बेंच केसों के लिए श्री विनीत सपरा, एल.डी. अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय के साथ सुश्री अंशु वर्मा को पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार एमसीएफ और सारांश मामलों के लिए श्री उपेन्द्र सिंह, एल.डी. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ सुश्री प्रकाश काम्या ज्ञान पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है। ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए सुश्री निधि, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ श्री ब्रजेश कुमार शर्मा पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री प्रगति राणा के साथ सुश्री दीपिका शर्मा पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, सुश्री संचिता सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ श्री धर्मेंद्र पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री जिज्ञासा शर्मा के साथ सुश्री बिंदिया रानी पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, सुश्री वंदना ढिल्लों, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ श्री हिमांशु रावत पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री रजत कुमार कनौजिया के साथ श्री दीपक यादव पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, श्री वीरेंद्र कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री ज्योति, पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, सुश्री दीपाली सिंगला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ के साथ सुश्री कीर्ति दीक्षित, पैनल अधिवक्ता/सदस्य और सुश्री रमणीक कौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ श्री नासिर, पैनल अधिवक्ता/सदस्य को नियुक्त किया गया है।
वहीं 138 एनआई एक्ट मामलों के लिए डॉ. सारिका, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री रेणु सिंह पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री पारस चौधरी के साथ श्री अंकुश चौधरी पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री प्रियंका वर्मा के साथ श्री दिनेश कुमार पैनल अधिवक्ता/सदस्य को नियुक्त किया गया है।
बेंच फॉर वर्चुअल कोर्ट के लिए सुश्री सौरभ शर्मा, एलडी एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के साथ सुश्री समरीन कुरैशी पैनल अधिवक्ता/सदस्य को नियुक्त किया गया है।