AAJ TAK MEDIA

AAJ TAK MEDIA Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from AAJ TAK MEDIA, News & Media Website, Orai.

20/06/2023

पंचनद धाम औरैया। जनपद के भीखेपुर जुहीखा मार्ग पर स्थित श्री शनिदेव सिद्धनाथ महाराज के मंदिर (कुंआ गांव)पर विगत दिन...

ऊंट उत्सव का भी ले सकेंगे लुत्फ, अब डाकू नहीं चंबल की खूबसूरती और विकास की होगीं बातें पंचनद औरैया। प्रदेश में तीन जनपदो...
28/04/2023

ऊंट उत्सव का भी ले सकेंगे लुत्फ, अब डाकू नहीं चंबल की खूबसूरती और विकास की होगीं बातें पंचनद औरैया। प्रदेश में तीन जनपदों जालौन, औरैया, इटावा के साथ साथ मध्यप्रदेश के भिन्ड जनपद मुख्यालयों से समान दूरी पर पांच नदियों यमुना चंबल सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पर पंचनद धाम है,जो विश्व का सबसे धार्मिक,पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व का अनूठा स्थल माना जाता है। जहां यमुना,चंबल, सिंध, पहूज और क्वांरी नदियों का महासंगम होता है। चंबल अंचल के बीहड़ों में आध्यात्मिक और पर्यटन के नजरिये से यह अद्भुत और आश्चर्यजनक स्थल है।...

  ऊंट उत्सव का भी ले सकेंगे लुत्फ, अब डाकू नहीं चंबल की खूबसूरती और विकास की होगीं बातें       पंचनद औरैया। प्रदेश में ....

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद कोंच के वार्ड 19से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा पटेल पत्नी दाऊ कनासी ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ ...
28/04/2023

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद कोंच के वार्ड 19से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा पटेल पत्नी दाऊ कनासी ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मोहल्ला रामकुण्ड कॉलोनी, और बाबू पैलेस बाली गली में सघन जन संपर्क किया लोगो से जिताने की अपील की l दाऊ को मिल रहे अपार जन समर्थन से बिरोधियो के खेमे में हलचल देखी गयी है

  कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद कोंच के वार्ड 19से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा पटेल पत्नी दाऊ कनासी ने अपने सैकड़ो कार्यक....

कदौरा जालौन निकाय चुनाव में सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्यासियों के जितने के लिये वोटरों को रिझाने के लिये कोई कसर नही छ...
27/04/2023

कदौरा जालौन निकाय चुनाव में सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्यासियों के जितने के लिये वोटरों को रिझाने के लिये कोई कसर नही छोड़ रही है,जहाँ जगह जगह रोड शो के अलावा दिग्गज नेताओं के द्वारा जनसभा का भी आयोजन भी किया जा रहा है गुरुवार को भाजपा के कारागार होमगार्ड प्रभारी मंत्री डॉ धर्मपाल प्रजापति ने नुक्कड़ सभा के आयोजन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा के प्रत्यासी अर्चना शिवहरे पत्नी रविकांत शिवहरे के समर्थन ने विशाल जनसभा का आयोजन किया गया...

  कदौरा जालौन निकाय चुनाव में सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्यासियों के जितने के लिये वोटरों को रिझाने के लिये कोई क....

कालपी (जालौन) संगठन में शक्ति है इसलिए सभी लोग संगठित होकर पूरी ताकत के साथ नेतृत्व सौंपे ताकि प्रमुख पद में बैठने वाला ...
27/04/2023

कालपी (जालौन) संगठन में शक्ति है इसलिए सभी लोग संगठित होकर पूरी ताकत के साथ नेतृत्व सौंपे ताकि प्रमुख पद में बैठने वाला व्यक्ति शीघ्रता से निर्णायक भूमिका अदा कर सके उक्त बातें जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति जो कि उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं कारागार मंत्री हैं उन्होंने एक उदाहरण देते हुए समाज के लोगों को इशारे में समझाया कि आज केंद्र और प्रदेश नेतृत्व शीघ्रता से हर निर्णय लेता है इसके पीछे पूर्ण बहुमत की सरकार का होना है यदि आप सभी लोग पूर्ण बहुमत से भाजपा प्रत्याशियों को जिता कर भेजेंगे तो वह निर्णायक भूमिका अदा करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम सब यह चाहते हैं कि ओबीसी संकट के दौर से न जिए तो हम अपनी वोट की ताकत का सही इस्तेमाल करें यदि हम इधर उधर बंटते हैं और विकलांग नेतृत्व देते हैं तो न अपनी समस्याओं को निपटा पाएंगे और न दूसरों की इसलिए जिस प्रकार से केंद्र और प्रदेश की सरकार बनाने में आप सब ने एकजुटता दिखाई है सभी लोग एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव में अपनी ताकत दिखाएं मंत्री धर्मवीर ने कहा कि हम आप सबके बीच आए हैं अब आपको सही निर्णय लेना है कि आपको अपने बीच में हमें रखना है या नहीं यदि आप अपना मानेंगे तो मेरा निवेदन स्वीकार जरूर करेंगे जहां तक ओबीसी संघ की आवाज जाए वहां तक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ताकत बनकर उभरे इस मौके पर ओबीसी संघ के संयोजक एडवोकेट डी....

  कालपी (जालौन) संगठन में शक्ति है इसलिए सभी लोग संगठित होकर पूरी ताकत के साथ नेतृत्व सौंपे ताकि प्रमुख पद में बैठने ...

कालपी/जालौन कालपी गुरुवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अवैध तरीके से असलाह बनाते हुए एक व्यक्ति गिरफ्...
27/04/2023

कालपी/जालौन कालपी गुरुवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अवैध तरीके से असलाह बनाते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया भारी मात्रा में असलाह तथा सामग्री बरामद की गई है घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने अवगत कराया है कि प नगरीय निकाय को शांत पूर्वक संपन्न कराने के लिए इलाकाई पुलिस भ्रमण करने में जुटी हुई थी तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला सिपाही अमित कुमार की टीम ने कालपी नगर से सटे लंगरपुर मौजे के फात्मा स्कूल के निकट जंगल में घेरा बंदी कर ली पुलिस ने जंगल के बीच में अवैध तरीके से असलाह बनाते हुए आरोपी युवक अजय कुमार पुत्र रामबाबू कंजर निवासी सिकंदरपुर थाना राठ जिला हमीरपुर को पकड़ लिया पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सामग्री के अलावा आदत 315 बोर के तमंचा तथा दो छोटी अड्डडी बरामद कर ली पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी पकड़ लिया निरीक्षक में आरोपी अजय कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3 / 5 / 8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपराधी तत्वों के खिलाफ पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है

  कालपी/जालौन कालपी गुरुवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अवैध तरीके से असलाह बनाते हुए एक व्यक्....

कालपी/जालौन आज एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना सिरसाकलार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अपराधियों से हुई मुठभेड़ में अं...
27/04/2023

कालपी/जालौन आज एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना सिरसाकलार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अपराधियों से हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय अपराधी सूरज पुत्र मुनियप्पा नि0 1809 फेस 3,जे0के0 कालोनी, मदनपुर खादर सरिता विहार, दक्षिण दिल्ली व मूल निवासी गुंटूर, आंध्र प्रदेश के पैर मे गोली लगने से घायल व गिरफ्तार हो गया तथा मौके पर अपराधी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर एवं स्लेटी होण्डा वजाज कार, सोने और चांदी के आभूषण कीमत 9.30 लाख व नकदी 5 लाख 70 हजार रुपये बरामद हुए हैं। मौके से एक बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। सूरज अभियुक्त के विरूद्ध आधा दर्जन चोरी के गंभीर अपराधिक अभियोग अलग-अलग राज्यों में पंजीकृत है। अन्य राज्यों से सूरज उपरोक्त के अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है । पूंछतांछ में अपराधी सूरज अभियुक्त द्वारा दि0 26/04/2023 को जनपद जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र मे व्यापारी के साथ की गई टप्पेबाजी के संबंध में अपनी गैंग मे अन्य सदस्यों के रूप में अपने पुत्र व भांजे का शामिल होना बताया गया है । जनपद जालौन के अलावा जनपद महोबा, फतेहपुर आदि जनपदों में भी इनके द्वारा इसी प्रकार की घटनायें घटित करना बताया है।

  कालपी/जालौन आज एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना सिरसाकलार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अपराधियों से हुई मुठभे...

उम्मीदवारों के साथ बैठक करके चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए दी गई नसीहत। मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- बीक...
27/04/2023

उम्मीदवारों के साथ बैठक करके चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए दी गई नसीहत। मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- बीकापुर नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों द्वारा बुधवार को तहसील सभागार में अध्यक्ष और वार्ड सभासद पद के उम्मीदवारों की बैठक आयोजित की गई बैठक में उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का पालन करने की नसीहत दिया। और शालीनता पूर्ण शांति ढंग से प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी ने उम्मीदवारों को चुनाव संबंधित सुरक्षा का टिप्स दिया। और कहा कि किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना तत्काल उनके मोबाइल फोन पर दी जाए। तत्काल कार्यवाही की जाएगी। चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने शराब और पैसा बांटने और अन्य अनैतिक कार्य करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष पद प्रत्याशी राकेश पांडे राना और लालमणि निषाद ने भगवती नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर अव्यवस्था गड्ढा और रास्ता ना होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। अन्य कई उम्मीदवारों द्वारा भी चुनाव संबंधित समस्या को दर्ज कराया गया। इस मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय तिवारी, राकेश पांडे राना, लालमणि निषाद, जुग्गी लाल यादव, धीरेंद्र उपाध्याय, पवन कुमार मिश्रा, संदीप कुमार, संतोष कुमारी पांडे, श्याम यादव, संजय यादव, बजरंग उपाध्याय, राजन पांडे, अशोक गुप्ता सहित अन्य अध्यक्ष पद प्रत्याशी उनके प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य पद प्रत्याशी मौजूद रहे।

उम्मीदवारों के साथ बैठक करके चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए दी गई नसीहत।   मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्य....

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- इनायत नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया सोहल सलोनी गांव निवासी 19 वर्षीय यूवती की बुधव...
27/04/2023

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- इनायत नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया सोहल सलोनी गांव निवासी 19 वर्षीय यूवती की बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार दोपहर घर दलित युवती नंदिनी पुत्री फागूराम का शव संदिग्ध अवस्था में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला। जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजनों द्वारा नीचे उतार कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक संत कुमार मौर्या ने मृत घोषित कर दिया। और मेमो द्वारा सूचना कोतवाली भेज दिया। चिकित्सक एसके मौर्य ने बताया कि युवती की मौत फांसी लगने से हुई है। अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। गले पर निशान बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका दो भाइयों में अकेली बहन थी। आशंका जताई जा रही है कि युवती द्वारा अज्ञात कारणों से खुदकुशी की गई है।

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- इनायत नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया सोहल सलोनी गांव निवासी 19 वर्षीय यूवती की .....

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत बीकापुर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उत...
27/04/2023

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत बीकापुर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी साधना मिश्रा पत्नी पवन कुमार मिश्र ने जनसम्पर्क कर नगर के सभी बार्डों की महिलाओं बहनों सहित वृद्ध मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं,ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी माहौल भी रोमांचक होता जा रहा है प्रत्याशी प्रतिनिधि पवन मिश्रा ने कहां कि बिना किसी लाव लसकर के जनता से समर्थन मांग रहा हूं मुझे सम्मानित जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है। इस बार बीकापुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मेरी पत्नी साधना मिश्रा मैदान में हैं सभी माताओं बहनों एवं बुजुर्गों का अपार सहयोग मिल रहा है मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं समस्त क्षेत्रवासियों के मान सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और मौका मिला तो पूरे नगर पंचायत का चौमुखी विकास होगा । भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत बनेगा विकास की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त निवासियों को दिलाने का हर संभव प्रयास होगा। एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में बीकापुर नगर पंचायत को दर्जा दिलाने का काम किया जाएगा।...

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत बीकापुर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान .....

अयोध्या :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नेता विरोधी दल अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उ...
27/04/2023

अयोध्या :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नेता विरोधी दल अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से जिला अयोध्या के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने नगर पंचायतों की चुनाव प्रभारियों व सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि सभी नियुक्त पदाधिकारियों से चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरकर प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ।उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं। जिला प्रवक्ता बलराम यादव ने बताया कि विधानसभा बीकापुर के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज का प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल को सह प्रभारी रामचेत यादव राकेश चौरसिया राशिद जमील रामचंद्र रावत को बनाया गया है इसके साथ ही नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा का प्रभारी जय सिंह यादव को और सह प्रभारी राजू वर्मा सूरज निषाद प्रदीप यादव व राम रूप कोरी को बनाया गया है इसी क्रम में नगर पंचायत बीकापुर का प्रभार जेपी यादव को सौंपा गया है जबकि सह प्रभारी के रूप में आफताब अहमद मोहम्मद शारून हंसराज वर्मा राघव राम कोरी नियुक्त किए गए हैं ।

अयोध्या :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नेता विरोधी दल अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्.....

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करन पुर गांव में बुधवार दोपहर जंगली सुअर के हमले में आधा...
27/04/2023

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करन पुर गांव में बुधवार दोपहर जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें 8 वर्षीय मासूम बालिका सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया कि करनपुर निवासी निवासी आविद 30 वर्ष व साविद 28 वर्ष दोनों भाई अपनी आठ वर्षीय पुत्री नूरसबा के साथ बुधवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आ रहे थे। करनपुर गांव के समीप सड़क के किनारे झाड़ी में बैठे जंगली सुअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये। आठ वर्षीय नूरसमा भी घायल हो गई। जंगली सुअर के हमले में किसान गंज निवासी घिराउ प्रसाद 55 वर्ष भी घायल हो गए। इसके अलावा दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक संत कुमार मौर्या ने आबिद, साबिद, नूर सबा और घिराऊ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या :- बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करन पुर गांव में बुधवार दोपहर जंगली सुअर के हमले म.....

Address

Orai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AAJ TAK MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AAJ TAK MEDIA:

Share