Orai Darshan

Orai Darshan लोकल के साथ साथ देश दुनिया की खबरें विश्वसनीय सोर्स और आधिकारिक न्यूज़ ऐजेंसी के माध्यम से हम आप सभी तक सटीक जानकारी के साथ प्रदान करेंगे

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।यह...
07/08/2025

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

यह सुविधा 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक रहेगी।

इस पहल का उद्देश्य है कि प्रदेश की बहनें और माताएं अपने घर-परिवार से जुड़ सकें, त्योहार को सुरक्षित व गरिमापूर्ण रूप से मना सकें, और उन्हें यात्रा में कोई आर्थिक या सामाजिक असुविधा न हो। इस बार पहली बार महिलाओं के साथ यात्रा करने वाले एक सहयात्री को भी निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा

यह सुविधा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जहाँ हर कदम पर 'मातृशक्ति' को सम्मान और सहयोग देने की भावना सर्वोपरि है।

◆  #उरई: सिविल कोर्ट कैंटीन के ठेके की नीलामी 12 अगस्त को◆ सिविल जज, जू०डि० ने बताया कि न्यायालय सिविल जज जू०डि० जालौन ज...
07/08/2025

◆ #उरई: सिविल कोर्ट कैंटीन के ठेके की नीलामी 12 अगस्त को

◆ सिविल जज, जू०डि० ने बताया कि न्यायालय सिविल जज जू०डि० जालौन जनपद जालौन के प्रांगण में स्थित कैन्टीन के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 (शेष वित्तीय वर्ष 2025-2026 तक) की अवधि के लिये ठेके पर उठाने हेतु पुनः नीलामी दिनांक 12.08.2025 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक न्यायालय सिविल जज जू०डि० जालौन के प्रॉगण में होगी। इच्छुक व्यक्ति ठेके की बोली लगाकर लाभ उठायें। धरोहर धनराशि कैण्टीन के लिये मु० 5000/- रूपये प्रत्येक बोलीकर्ता से बोली बोलने से पूर्व अमीन द्वितीय सिविल कोर्ट उरई के पास उसी दिन जमा करनी होगी। अंतिम बोली बोलने वाले व्यक्ति की धरोहर धनराशि मु० 5000/- जमा रहेगी, शेष बोलीकर्ताओं की धरोहर धनराशि नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न होने के बाद वापस कर दी जायेगी।

◆ नीलामी समाप्त होने पर अंतिम बोली बोलने वाले व्यक्ति की सम्पूर्ण धनराशि तुरन्त जमा करनी होगी। ठेके के बावत निर्धारित स्टाम्प पर इकरार नामा सात दिन के अंदर निष्पादित करना होगा।

◆ उन्होंने बताया कि बोली बोलने वाला व्यक्ति बकायदार एवं काली सूची के अंतर्गत न आता हो। बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार माननीय जिला जज जालौन स्थान उरई को सुरक्षित रहेगा। बोली बोलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोई आपराधिक मामला न पंजीकृत हुआ हो और न ही लंबित हो, इस तथ्य का शपथपत्र बोलीकर्ता को बोली बोलने से पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

◆ उपरोक्त नीलामी की सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की बेवसाईट "www.allahabadhighcourtin" व जनपद न्यायाधीश जालौन स्थान उरई की बेबसाईट ecourt.gov.in/jalaun पर भी उपलब्ध है।

◆  #सराहनीय_पहल : ग्राम लौना में स्तनपान सप्ताह मनाया गया, स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों का समाधान भी किया गया◆ उरई(जालौन)...
07/08/2025

◆ #सराहनीय_पहल : ग्राम लौना में स्तनपान सप्ताह मनाया गया, स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों का समाधान भी किया गया

◆ उरई(जालौन)। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ग्राम लौना में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के गृहवैज्ञानिक डॉ. राजकुमारी द्वारा संचालित किया गया। डॉ. राजकुमारी ने गाँव की महिलाओं को माँ और बच्चे के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्तनपान के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्तनपान से शिशु को संपूर्ण पोषण मिलता है, जो उसके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक होता है।

◆ माँ का दूध नवजात के लिए पहला और सबसे सुरक्षित आहार है, जिससे संक्रमण की संभावना कम हो जाती है। नियमित स्तनपान कराने से माँ का भी स्वास्थ्य अच्छा रहता है और गर्भाशय जल्दी सामान्य हो जाता है। साथ ही, इससे महिलाओं में स्तन व गर्भाशय के कैंसर की संभावना भी कम होती है। कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव भी साझा किए। कई महिलाओं ने स्तनपान से जुड़ी अपनी भ्रांतियों और समस्याओं के बारे में सवाल पूछे जिनका डॉ. राजकुमारी ने सहजता से समाधान किया।

◆ अंत में डॉ० राजकुमारी ने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्तनपान को बढ़ावा दें और अपने आस-पास की महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि ग्राम की महिलाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ाया।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

07/08/2025

◆ #कोंच: मलंगा नाले में 12 साल की बच्ची डूबी, तलाश जारी, सहेलियों के साथ गई थी नहाने, तेज बहाव में बही

◆ कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी से निकले मलंगा नाले में आज गुरुवार दोपहर सहेलियों सतग नहाने गई 12 वर्षीय बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई, बच्ची की पहचान रुचि पुत्री दयाशंकर निवासी ग्राम दाढ़ी के रूप में हुई है, स्थानीय लोगों के मुताबिक रुचि अपनी कुछ सहेलियों के साथ गांव से निकले मलंगा नाले में नहाने गई थी। नहाते वक्त अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह तेज बहाव में बहती चली गई, सहेलियों ने शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, और कुछ ही देर में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

◆ मलंगा नाले के उफान पर होने और पानी के तेज बहाव के कारण खोज अभियान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, फिलहाल पुलिस, गोताखोर और राहत टीम लगातार खोजबीन में लगी हुई है, लेकिन अभी तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका, पूरे गांव और परिजनों में गहरा दुख और बेचैनी का माहौल है, सभी रुचि की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

◆ केरल हाईकोर्ट का सराहनीय फैसला: खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता, केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई र...
07/08/2025

◆ केरल हाईकोर्ट का सराहनीय फैसला: खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता, केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक, पढ़िए आज के अमर उजाला के मुख्य पृष्ठ की पूरी खबर

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

07/08/2025

आइए जानें बाढ़ के बाद हमें सुरक्षित रहने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

वीडियो क्रेडिट -

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun DM Jalaun Jalaun Police

◆  #महत्वपूर्ण : कृषक भाइयों को अवगत कराना है कि जनपद में यूरिया, डी.ए.पी०, एम.ओ.पी०, एन.पी.के. एवं एस.एस.पी० पर्याप्त म...
06/08/2025

◆ #महत्वपूर्ण : कृषक भाइयों को अवगत कराना है कि जनपद में यूरिया, डी.ए.पी०, एम.ओ.पी०, एन.पी.के. एवं एस.एस.पी० पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है

◆ उरई/जालौन । जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जनपद के समस्त सम्मानित कृषक भाइयों को अवगत कराना है, कि जनपद में यूरिया, डी.ए.पी., एम.ओ.पी., एन.पी.के. एवं एस.एस.पी. आदि उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। किसी भी उर्वरक की जनपद में कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि यूरिया की उपलब्धता 10227.05 मै.टन, डी.ए.पी. की उपलब्धता 6779.20 मै.टन, एम.ओ.पी. की उपलब्धता 90.70 मै.टन, एन.पी.के. की उपलब्धता 2730.85 मै. टन, एस.एस.पी. की उपब्धता 837.90 मै.टन है।

◆ साथ ही जनपद के सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को आगाह करते हुये निर्देशित किया जाता है कि कोई भी उर्वरक निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय न करें, और न ही उर्वरक क्रय करते समय किसी भी अन्य उत्पाद को टैग किया जाये। यदि कोई उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध तत्काल उर्वरक अधिनियम 1985 के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यदि किसी कृषक भाई को विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य उर्वरक विक्रय किया जाता है, तो इसकी शिकायत दूरभाष नं०- 9648997791 पर दर्ज करायें।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

◆ अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ, राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश पर किए हस्ताक्षर◆ अमेरिका के राष्ट्रपति डोन...
06/08/2025

◆ अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ, राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश पर किए हस्ताक्षर

◆ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इस आदेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दस्तखत भी कर दिए है।इस आदेश के बाद कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर भारतीय वस्तुओं पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा। प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से प्रभावी होगा, जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिनों के बाद लागू होगा।

◆ क्या कहा आदेश में: यह नया शुल्क आदेश जारी होने के 21 दिन बाद 12:01 AM से प्रभावी होगा। हालांकि, जो सामान पहले ही जहाज पर लोड हो चुके होंगे और 17 सितंबर 2025 से पहले अमेरिका पहुंचेंगे, उन पर यह शुल्क नहीं लगेगा। यह निर्णय अमेरिका के रणनीतिक और व्यापारिक हितों से जुड़ा हुआ माना जा रहा है, जो भारत-रूस ऊर्जा संबंधों के चलते लिया गया है। इस फैसले से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव की आशंका है।

◆ इससे पहले इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामान पर टैरिफ को बड़ी मात्रा में बढ़ाने वाले हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीद कर उसे दूसरे देशों को बेच रहा है और इससे भारी मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारतीय आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के साथ ही रूस से तेल एवं गैस खरीदने पर दंडात्मक जुर्माना लगाने की भी घोषणा की थी।

◆ ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, भारत रूस से भारी मात्रा में न सिर्फ तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल के बड़े हिस्से को खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है। इसी वजह से मैं भारतीय सामान पर अमेरिका में टैरिफ को काफी बढ़ाने जा रहा हूं। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

◆ रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चलाया अभियान, मिलावट खोरों पर जनपद की तहसीलों में ...
06/08/2025

◆ रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चलाया अभियान, मिलावट खोरों पर जनपद की तहसीलों में कसा शिकंजा

◆ उरई (जालौन)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ. प्र. व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ. जतिन कुमार सिंह के नेत्वृत में आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो विशेषकर मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयां , समस्त प्रकार की मिठाइयां खोया, बूंदी के लड्डू, की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये उरई नगर पालिका के झांसी चुंगी चौराहा उरई में स्थित बालाजी किराना स्टोर प्रो प्रमोद कुमार के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पोहा का नमूना संगृहीत किया। पीतांबरा स्वीट्स हाउस से खाद्य पदार्थ बेसन का लड्डू का नमूना। कोंच रोड उरई स्थित उज्ज्वल सोनी के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सोनपापड़ी का नमूना। कोंच तहसील में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में भगत सिंह नगर चौराहा पर स्थित फैजल अहमद के प्रतिष्ठान से बूंदी के लड्डू का नमूना । पापा जी स्वीट्स से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना। चंद्रकुआ कोंच तहसील से मानवेंद्र यादव के परिसर से खाद्य पदार्थ बेसन का लड्डू का नमूना ।हरिमोहन के परिसर से बेसन का लड्डू व प्रमोद कुमार किराना से बेसन व बूंदी का नमूना संगृहीत किया गया।उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें।

◆ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डाॅ. जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, महेश प्रसाद मौजूद रहे।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

🚀 DCAP – Data & Customer Assistance Training Program🎓 "एक कोर्स, अनगिनत अवसर – अपने सपनों और करियर को दें नई उड़ान!"📌 Du...
06/08/2025

🚀 DCAP – Data & Customer Assistance Training Program
🎓 "एक कोर्स, अनगिनत अवसर – अपने सपनों और करियर को दें नई उड़ान!"

📌 Duration: 3 Months
📌 Free Computer Diploma (DFA/ DST)
📌 100% Placement Assistance + Money Back Guarantee

📚 आप सिखेंगे:
💻 Computer Basics | MS Office | Email Writing | English Communication
🧠 Personality Development | Resume Writing | Interview Preparation | Mock Interviews
📊 Financial Accounting with Tally

केवल 3 महीने का प्रशिक्षण और फिर भारत की प्रतिष्ठित कंपनी  में नौकरी का अवसर प्राप्त करें ( Work from Home ), ये नौकरी किसी भी 18 To 40 आयु के छात्रों, गृहिणियों या किसी भी बेरोजगार पुरुष / महिलाओं के लिए उपयुक्त है

योग्यता : Graduation / Undergraduate with Computer Diploma

🎯 Training के बाद नौकरी के अवसर:

1️⃣ Email Blended Executive – ₹18k to ₹25k/month
2️⃣ Customer Support Executive – ₹12k to ₹20k/month
3️⃣ Technical Support Executive – ₹20k to ₹35k/month

One Time Trainning but Life time Consultancy support for JOB

📞 Admission Open Now
📲 Call: 7266920798 | 8707303615
🏫 C.E.S Institute of Professional Studies, Orai (U.P)
Address: Near D.A.V inter College 
( Ramleela Ground  ) Bumby road , gopal ganj Orai (Jalaun) U.P

◆ लिपिक शिशुपाल सिंह यादव तत्काल प्रभाव से निलंबित, आरोप पत्र होंगे जारी◆ कालपी नगर पालिका परिषद में कार्यरत लिपिक शिशुप...
06/08/2025

◆ लिपिक शिशुपाल सिंह यादव तत्काल प्रभाव से निलंबित, आरोप पत्र होंगे जारी

◆ कालपी नगर पालिका परिषद में कार्यरत लिपिक शिशुपाल सिंह यादव को शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, कालपी के पत्र क्रमांक 77/अधि०अधि०/न.पा.प.का./2025-26 दिनांक 18 जुलाई 2025 के सन्दर्भ में की गई है।

◆ निलंबन की यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा नियमावली-1966, उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली-1999 के नियम-4(1), एवं उत्तर प्रदेश पालिका (अकेन्द्रियत) सेवा (22वां संशोधन) नियमावली-2004 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों के तहत की गई है। निलंबन की अवधि में श्री यादव को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2, भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन के बराबर प्रदान की जाएगी। साथ ही, महंगाई भत्ता केवल उन्हीं को मिलेगा जिन्हें निलंबन से पूर्व यह देय था। अन्य प्रतिकर भत्ते भी तभी देय होंगे, जब संबंधित मद में वास्तविक व्यय प्रमाणित किया जाएगा। इसके लिए श्री यादव को यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। निलंबन की अवधि में शिशुपाल सिंह यादव को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। उनके द्वारा पूर्व में देखे जा रहे समस्त कार्य एवं पटल राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद, कालपी को आवंटित कर दिए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी कर दिया गया है।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

Address

Orai
285001

Telephone

+919452222379

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Orai Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Orai Darshan:

Share