Orai Darshan

Orai Darshan We will provide you right, accurate & fair news, you can also provide us with information about the events happening around
(1)

बुंदेलखंड एकीकृत कृषि विकास योजना(सोलर फेन्सिंग)उरई। उप कृषि निदेशक एस०के० उत्तम ने बताया कि जनपद के समस्त कृषक गणों को ...
27/10/2025

बुंदेलखंड एकीकृत कृषि विकास योजना(सोलर फेन्सिंग)

उरई। उप कृषि निदेशक एस०के० उत्तम ने बताया कि जनपद के समस्त कृषक गणों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के कृषकों को गौवंश एवं जंगली जानवरों से फसलों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु सोलर फेन्सिंग योजना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि क्लस्टर आधारित सोलर फेन्सिंग- न्यूनतम 10 हे० से अधिक के फार्मर क्लस्टर समूह का गठन कर क्लस्टर हेतु अनुमानित कम्पोजिट सोलर फेन्सिंग औसतन 1500 रनिंग मीटर जिस पर कृषक समूह को 80 प्रतिशत अनुदान प्रस्तावित है (गेट, सोलर पैनल बैटरी, वायर आदि सहित) उसी क्लस्टर मे न्यूनतम 500 कृषि वानिकी/सहजन के पौधों का रोपड़ कराया जायेगा जिससे बायोमास उत्पादन, पोषण व्यवस्था के साथ-साथ भूमि एवं जल संरक्षण में भी लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि *मॉडल नं०-1* की ऊंचाई 1.5 मी०(05 फिट) अनुमानित लागत रु० 10.87 लाख, अनुदान(80 प्रतिशत) रु० 8.69 लाख, कृषक अंश(20 प्रतिशत) रु० 2.18 लाख, *मॉडल नं०-2* की ऊंचाई 1.8मी० (06 फिट) अनुमानित लागत रु० 11.64 लाख, अनुदान (80 प्रतिशत) रु० 9.31 लाख, कृषक अंश(20 प्रतिशत) रु० 2.33 लाख, *मॉडल नं०-3* की ऊंचाई 2.10 मी० (07फिट), अनुमानित लागत रू० 08.79 लाख, अनुदान (80 प्रतिशत) 7.03 लाख, कृषक अंश(20 प्रतिशत) रु० 1.76 लाख है। उन्होंने बताया कि उक्त आगणन अनुमानित हैं कृषक अंश वास्तविक आगणन के अनुसार देय होगा। उन्होंने योजना का क्रियान्वयन के सम्बंध में बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दलहन, तिलहन, श्री अन्न उत्पादक, कृषको के जो समूह गठित किये जायेंगे उसके अध्यक्ष/ लीडर कृषक द्वारा आवेदन किया जायेगा। आवेदन पहले आयें पहले पायें (First come First Serve) के आधार पर किये जायेंगे। आवेदन लक्ष्य समाप्ती तक स्वीकारे जायेंगे। सोलर फेन्सिंग का कार्य क्लस्टर के आधार पर किया जायेगा, जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्यों में से 25 प्रतिशत लक्ष्य कियाशील कृषक उत्पादक संगठन (FPO) हेतु मात्राकृत करते हुए लाभार्थियों का चयन एफ०पी०ओ० सदस्यों में से किया जायेगा। प्रत्येक चयनित क्लस्टर जिसका क्षेत्रफल न्यूनतम 10हे० क्षेत्रफल तक के लाभार्थियों को औसतन 1500 रनिंग मीटर तक सोलर फेन्सिंग के लिए अनुदान सुविधा अनुमन्य हो सकेगी। लाभार्थी के क्षेत्रफल के अनुसार आवश्यक फेन्सिंग की लम्बाई, का स्थलीय सत्यापन तथा अन्य अभिलेखों को अधिकारी द्वारा सत्यापित करते हुये ही वास्तविक फेन्सिंग की लम्बाई समानुपातिक क्षेत्रफल के अनुसार अनुदान सुविधा अनुमन्य होगी। योजनान्तर्गत लाभार्थी के अन्तिम रूप से चयनित होने के उपरान्त लाभार्थी के क्षेत्रानुसार सोलर फेन्सिंग की कुल लागत, अनुमन्य अनुदान एवं कृषक अंश आंकलित करते हुए उसे स्वीकृति पत्र ऑनलाईन / ऑफलाईन उपलब्ध कराया जायेगा।
अतः समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि दिनांक 31.12.2025 तक https://agridarshan.up.gov.in/ पर उपरोक्तानुसार कम से कम 10 हे० का क्लस्टर बनाकर योजना का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये उप सम्भागीय कृषि कृषि प्रस प्रसार अधिकारी कार्यालय, राजकीय कृषि बीज भण्डार जनपद जालौन अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय जालौन में सम्पर्क कर सकते हैं।

कृषक भाइयों के लिए महत्वपूर्णजिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि रबी 2025-26 में कृषकों द्वारा गेहूँ फसल की बुवाई अध...
27/10/2025

कृषक भाइयों के लिए महत्वपूर्ण

जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि रबी 2025-26 में कृषकों द्वारा गेहूँ फसल की बुवाई अधिक क्षेत्र में किये जाने के दृष्टिगत किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डारों के अतिरिक्त निम्नलिखित संस्थाओं के द्वारा निम्नानुसार गेहूँ बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जायेगा। जिसके लिये कृषि विभाग के पोर्टल पर किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि संस्था का नाम बी०बी०एस०एस०एल० केंद्र का नाम सहकारी समिति डकोर(अर्बन-2) प्रभारी का नाम संजय मो०नं०- 9450644021 वितरण का लक्ष्य कु० में 500.00, बी०बी०एस०एस०एल० कृषि उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति लि० एट संस्कार सिंह मो०नं०- 9532352905 वितरण का लक्ष्य 500.00 कुन्तल, बी०बी०एस०एस०एल० सहकारी समिति लि० डकोर शिवम मो०नं०- 8177063306 वितरण का लक्ष्य 500.00 कुन्तल, उ०प्र० बीज विकास निगम उरई का वितरण लक्ष्य 600.00 कुन्तल, कृभको कोंच हरी किशन मो० नं०- 9716720748 वितरण का लक्ष्य 600 कुन्तल है।

अतः किसान भाईयो से अपील है कि जनपद के राजकीय कृषि भण्डारो के अतिरिक्त उपरोक्तानुसार केंद्रों से 50 प्रतिशत धनराशि देकर बीज प्राप्त कर सकते है।

प्रदेश सरकार निराश्रित, गरीब पात्र वृद्धों को दे रही है 12,000 ₹ वार्षिक पेंशन      उरई/जालौन। प्रदेश सरकार समाज के गरीब...
27/10/2025

प्रदेश सरकार निराश्रित, गरीब पात्र वृद्धों को दे रही है 12,000 ₹ वार्षिक पेंशन

उरई/जालौन। प्रदेश सरकार समाज के गरीबों, किसानों असहायों निराश्रितों के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनको हर तरह की सहायता कर रही है। उ०प्र० सरकार का समाज कल्याण विभाग पुरूष व महिला, बुजुर्गों व किसानों के लिए वृद्धावस्था / किसान पेंशन योजना चला रही है। इस योजनान्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे स्त्री-पुरुष जो असहाय, वृद्ध गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले है ऐसे सभी पुरूष व महिला पेंशन पाने के लिए पात्र है। इस आयु एवं आय सीमा के अन्तर्गत आने वाले वृद्ध किसान भी पात्र होते है। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले बुजुर्गों को प्रदेश सरकार पेंशन देकर उन्हें सम्मान व आत्मनिर्भर बना रही है।

प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था / किसान पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में होता है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को भेजा जाता है। इस योजनान्तर्गत लाभ पाने के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी का फोटो, जन्म/आयु प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आई०डी०/आधार कार्ड/ राशन कार्ड) बैंक पासबुक की फोटोकापी, निवास व आय प्रमाण पत्र लगाना पड़ता है। ऑनलाइन आवेदन करने से आवेदन पत्र सम्बंधित कार्यालय में समय से व निश्चितता के साथ पहुंचता है। इस प्रक्रिया से आवेदन पत्र प्राप्त होने की निश्चितता रहती है। पेंशन के प्राप्त प्रस्ताव को जाचोपरान्त मंजूर करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्बंधित लाभार्थी के बैंक खाते में रु० 1000 प्रतिमाह की दर से पेंशन भेजी जाती है। उसी तरह शहरी क्षेत्रों में सम्बंधित उपजिलाधिकारी / सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन करते हुए समाज कल्याण विभाग को पात्रों की सूची व आवेदन पत्र भेजे जाते हैं, जहां से उन्हें प्रतिमाह रु० 1000 की दर से सालाना रू0 12,000 पेंशन दी जा रही है।
वृद्धावस्था / किसान पेंशन योजनान्तर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष तक की आयु के पेंशनरों को रु० 1000 प्रतिमाह की दर से दी जा रही पेंशन में रू० 800 राज्यांश एवं रू० 200 केन्द्रांश होता है। इसी प्रकार 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को दी जा रही 1000 रु० की पेंशन का रू० 500 राज्यांश व रू० 500 केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ध्येय है कि प्रदेश के सभी पात्रों को इस पेंशन योजना का लाभ मिले। यही कारण है कि वर्ष 2017-18 में जहाँ 37.47 लाख लाभार्थी थे वही वर्ष 2024-25 तक 67.50 लाख लाभार्थी हो गये हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पात्र 30.03 लाख नवीन पेंशनरों को लाभान्वित किया जा रहा है। सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन देने के लिए सरकार ने करोड़ों रूपये व्यय किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में इस योजना से प्रदेश के निःसहाय, निराश्रित, सभी पात्र गरीबों का लाभान्वित किया जा रहा है। एक वर्ष में रूपये 12,000 पाकर पेंशनार्थियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और वे आत्मनिर्भर हुए हैं।

जनपद जालौन समेत झाँसी एवं ललितपुर में बेमौसम अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुई क्षति का मुआवजा दिलवाये जाने के सम्बन्ध मे...
27/10/2025

जनपद जालौन समेत झाँसी एवं ललितपुर में बेमौसम अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुई क्षति का मुआवजा दिलवाये जाने के सम्बन्ध में रमा निरंजन (एमएलसी) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

पत्र में कहा गया कि आपसे सादर निवेदन करना है कि मेरे विधान परिषद् क्षेत्र जनपद झांसी-जालौन-ललितपुर में अतिवृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। मटर, मसूर, चने की शत-प्रतिशत बुवाई हो गई है। सभी किसान भाई जिनके पास अधिक जमीन है या कम सभी परेशान और दुखी हैं। उनको शत प्रतिशत मुआवजा दिया जाये क्योंकि 90% किसान भाइयों का नुकसान हुआ है, साथ ही साथ धान की फसल पक्की हुई खडी है उसकी हारवेस्टिंग के कारण नहीं हो पा रही है इसका सर्वे करवाते हुए किसानों मुआवजा दिलवाये जाये ।

अतः आपसे यह भी अनुरोध करना है किसान भाइयों की मुआवजा की धनराशि बढ़‌वाने की कृपा करें, आप स्वंय व आपकी सरकार किसानों को सर्वोपरि रखते है इनका मुआवजा बढ़ने से किसानों की बीज की लागत निकल सके, मुझे आशा है कि आप किसान भाइयों के हित को अपने संज्ञान में लेते हुए शत-प्रतिशत मुआवजा दिलवाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करेगें। यह भी कहा गया कि इसके आलावा पूरे प्रदेश में जहां भी अतिवृष्टि के कारण किसानों को नुकसान हुआ उनको भी मुआवजा दिया जाये।

◆ जनपद जालौन में बेमौसम की बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी: कई जगह नुकसान की खबर◆ जनपद जालौन में आज सोमवार सुबह से ही मौस...
27/10/2025

◆ जनपद जालौन में बेमौसम की बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी: कई जगह नुकसान की खबर

◆ जनपद जालौन में आज सोमवार सुबह से ही मौसम का मिजाज अचानक पूरी तरह बदल गया। देर रात से आसमान में छाए काले बादलों ने सुबह होते-होते कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश का रूप ले लिया। बारिश के चलते मौसम में कुछ ठंडक भी आ गई है, जिससे बुजुर्ग और बच्चों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस बदले मौसम ने जहां आम लोगों को राहत दी है, वहीं किसानों की मुसीबत काफी बढ़ा दी है। आपको बता दे कि जनपद के कई जगहों पर धान की फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। कई जगह खेतों में खड़ी फसल गीली होने से कटाई का काम अब रुक गया है। वहीं जिन किसानों ने मटर की बुवाई कर ली थी उन्हें अब काफी चिंता सता रही है। इसके अतिरिक्त जिन्होंने बुवाई की तैयारी कर ली थी उन्हें अब और इंतजार करना पड़ेगा। खेत गीले होने के कारण खेतों में ट्रैक्टर और मशीनें नहीं जा पाएंगी जिससे बुवाई में देरी होना तय है। दूसरी तरफ कई जगहों पर खड़ी मूंगफली, धान जैसी फसलें भी बारिश से नष्ट होने को हैं। किसानों का कहना है कि अगर बारिश अधिक समय तक होती है तो फसलों को अधिक नुकसान हो सकता है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। किसानों ने ये भी कहा कि बेमौसम बारिश से फसल की गुणवत्ता और मूल्य दोनों प्रभावित होंगे एवं खेतों में जलभराव के कारण अगली फसल की बुवाई के लिए खेत तैयार नहीं हो पाएंगें, जिससे अगली बुवाई पर भी खतरा मंडरा रहा है। किसानों ने दुखी मन से बताया कि खेती ही उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा होता है। इसी से पूरे साल का खर्च, भोजन और जीवन यापन इन्हीं फसलों पर निर्भर करता है। इस प्राकृतिक आपदा ने उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट भी खड़ा कर दिया है। बारिश के चलते जिले में सुबह से ही सड़कों पर जलभराव हो गया तो गांवों में सड़कें फिसलन भरी हो गयी हैं। दूसरी ओर अचानक बारिश और ठंडी हवाओं ने तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट दर्ज कराई है। फिलहाल बारिश से किसानों को नुकसान और चिंता का डर सता रहा है तो आमलोगों को बारिश से राहत के साथ ठंड के बढ़ने का भी एहसास होने लगा है।

 #माँ_शारदा_बैरागढ़ , 27 अक्टूबर, दिन सोमवारआज माँ शारदा के आशीर्वाद से पुनः हमारा पेज  ्शन फेसबुक के तरफ से लगाये गए सार...
27/10/2025

#माँ_शारदा_बैरागढ़ , 27 अक्टूबर, दिन सोमवार

आज माँ शारदा के आशीर्वाद से पुनः हमारा पेज ्शन फेसबुक के तरफ से लगाये गए सारे प्रतिबंध (रिस्ट्रिक्शन) से मुक्त हो गया है। इसलिए अब उरई दर्शन आप सबकी सेवा में पूर्व की भांति हाजिर है। कुछ दिन कोई भी खबर, जानकारी आदि पोस्ट न करने हेतु क्षमाप्रार्थी ।

आप सभी को "शुभ दीपावली" 🪔🧨✨❤️यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का प्रकाश फैलाए। आपको एवं आपके परिवार क...
20/10/2025

आप सभी को "शुभ दीपावली" 🪔🧨✨❤️

यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का प्रकाश फैलाए। आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आप सभी को 'नरक चतुर्दशी एवं छोटी दीपावली" पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🪔
19/10/2025

आप सभी को 'नरक चतुर्दशी एवं छोटी दीपावली" पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🪔

त्यौहारों पर ज़ालौन प्रशासन अलर्ट! 24x7 कंट्रोल रूम ड्यूटी...आगामी त्यौहारों (दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि) को देखते हुए जि...
18/10/2025

त्यौहारों पर ज़ालौन प्रशासन अलर्ट! 24x7 कंट्रोल रूम ड्यूटी...

आगामी त्यौहारों (दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि) को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर ज़िले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के एवं आकस्मिक घटना नियंत्रण के लिए कलेक्ट्रेट उरई में 24 घंटे (24x7) कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना या शिकायत होने पर लोग इस कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं, जहाँ शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आंगन में सुख-समृद्धि,...
18/10/2025

आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!

माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आंगन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं खुशियों का निरंतर प्रवाह बना रहे, यही प्रार्थना है।

16/10/2025

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जी की प्रदेश वासियों से अपील- "ईश्वर किस रूप में है कोई नहीं कह सकता" इसलिए पर्व और त्योहार के समय किसी एक गरीब की सहायता जरूर करें...💐

 #अति_आवश्यक_सूचना ● आगामी त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पूजा को देखते हुए उरई शहर की यातायात व्यवस्था ...
16/10/2025

#अति_आवश्यक_सूचना

● आगामी त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पूजा को देखते हुए उरई शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव

● त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों में चारपहिया वाहन, टैक्सी, ऑटो एवं ई-रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।

● शहीद भगत सिंह चौराहा से घण्टाघर की ओर (बाजार की ओर) जाने वाले चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

● मौनी मंदिर से घण्टाघर की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

● इलाहाबाद बैंक तिराहा से घण्टाघर की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

● डी०वी०सी० कट से नीलम लाज एवं बाजार की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

● ऑटो एवं ई-रिक्शा संचालक केवल निर्धारित स्थानों से ही सवारियाँ चढ़ाएँ/उतारें।

● शहर के व्यस्ततम स्थानों / बाजारों में जागरूकता अभियान चलाकर लागों को जागरूक किया जा रहा है एवं दुकानदारों व ठेले खोमचे आदि को सडक पर अतिक्रमण न करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही दुकानों के सामने सडक किनारे वाहन खडा न कर निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिये निर्देशित किया गया है। जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो तथा सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिये यातायात प्रबन्धन के अनुरूप योजनाबद्ध तरीके क्रियान्वित की जायेगी।

Address

Orai
285001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Orai Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Orai Darshan:

Share