HinDi समाचार-जालौन

HinDi समाचार-जालौन Fresh and reliable news is our priority. It is our endeavor that every small and big news reaches you

26/09/2025
26/09/2025

जालौन
जालौन के प्रतापपुरा कोल्ड स्टोरेज पर दो दर्जन दबंगो ने किया घेराव,
पीड़ित स्टोर संचालक ने व्यापारियों के साथ एसपी से की शिकायत,
मामले में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष बना जी पर लगाए गम्भीर आरोप।

26/09/2025

ब्रेकिंग जालौन

जिले की दो ग्राम पंचायतों में विकास कार्य में हुआ गजब का गोलमाल,
अन्नपूर्णा भवन के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल,
कागजों में बन गई अन्नपूर्णा मॉडल शॉप,
नींव भराकर कराया भुगतान, अब भगवान भरोसे भवन,
आखिर किस जल्दबाजी में करवा लिया गया 5-5 लाख रुपये से अधिक का भुगतान,
बीडीओ, एकाउंटेंट व जेई की भूमिका सन्दिग्ध, क्या होगी कार्यवाही?
क्या ग्राम प्रधान और सचिव भी इस गड़बड़झाले में शामिल?
सीएम व जिला प्रसाशन की मंशा को पलीता लगा रहे जिम्मेदार,
जालौन ब्लॉक के हीरापुर, हरीपुरा गांव का मामला।

हिंदी समाचार की ओर से, हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी से है हमारी पहचान,हिंदी है अपना गौरव, मान।मीठी बोली, सरल श...
14/09/2025

हिंदी समाचार की ओर से, हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी से है हमारी पहचान,
हिंदी है अपना गौरव, मान।

मीठी बोली, सरल शब्दों वाली,
जन-जन की है भाषा निराली।

रग-रग में इसकी गूँज समाई,
माँ के स्वर सी मधुर सुनाई।

हिंदी बिन क्या भारत होगा,
यह तो इसकी आत्मा का योगा।

आओ मिलकर शपथ हम लें,
हिंदी का मान बढ़ाएँ हर दिन।

मनीष राज "मणि"

11/09/2025

जालौन
पूर्व बसपा विधायक को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,
सगे भाइयों के दोहरे हत्याकांड में MPMLA कोर्ट ने सुनाया फैसला,
31 साल पहले आरोपियों ने दिनदहाड़े दिया था घटना को अंजाम,
मामले के अन्य आरोपियों की बढी मुश्किलें, हाईकोर्ट से ले रखा था स्टे,
2007 में बीएसपी से कालपी विधायक बने थे छोटे सिंह चौहान,
2022 में निषाद बीजेपी गठबंधन से लड़ा था चुनाव, मिली थी हार,
कोर्ट ने आजीवन कारावास के साथ विभिन्न धाराओं के तहत लगाया 71 हजार रुपये का जुर्माना,
फैसले के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेजे गए पूर्व विधायक,
जिला सत्र न्यायालय की MPMLA कोर्ट ने सुनाया फैसला।

02/09/2025

जालौन

आखिरकार गिरफ्तार हुआ मारपीट व आगजनी मामले का आरोपी माजिद,
फरारी के दौरान घर पर हुआ था बुल्डोजर एक्शन।

31/08/2025

जालौन में बवाल और आगजनी के आरोपी के घर चला बुल्डोजर

आरोपी माजिद के घर पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों की मुश्तैदी के बीच चला बुल्डोजर

बुल्डोजर चलाकर 20 लाख कीमत के मकान को किया गया जमींदोज

उरई विकास प्राधिकरण से बगैर मानचित्र पास कराए बना रखा था मकान,

शताब्दी ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय पर कपल का वीडियो बनाने को लेकर मारपीट के बाद हुआ था बवाल

उपद्रव कर आरोपियों ने फूंकी थीं दो बाइकें

मामले में पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर आरोपी के घर चलाया गया बुल्डोजर।

31/08/2025

उरई में बवाल करने वालो के घर चला बुल्डोजर

31/08/2025
30/08/2025

जालौन

जालौन में बवाल और आगजनी के आरोपियों पर हुआ बुल्डोजर एक्शन,

आरोपी माजिद व शादाब के घर पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों की मुश्तैदी के बीच चला बुल्डोजर,

दोनो आरोपियों ने सरकारी सम्पत्ति पर कर रखा था अवैध कब्जा,

बीती रात शताब्दी ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय पर सवारी बैठाने व कपल का वीडियो बनाने को लेकर मारपीट के बाद हुआ था बवाल,

उपद्रव कर आरोपियों ने फूंकी थीं दो बाइकें,

मामले में पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी,

उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर आरोपी के घर चलाया गया बुल्डोजर।

#

29/08/2025

ब्रेकिंग जालौन

जिले में अराजकतत्वों के हौसले बुलंद, ताक पर कानून व्यवस्था,

खुलेआम दो गुटों में हुई झड़प, बाइकों में लगाई आग,

देखते ही देखते धूं-धूं कर जलीं बाइकें,

बीच चौराहे पर घटना देख दहशत में आए आम शहरी,

आगजनी देख लोगों ने पुलिस व दमकल को दी मामले की सूचना,

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी, आग पर पाया काबू,

पुलिस ने मौके का किया निरीक्षण, जांच पड़ताल जारी,

उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड का मामला।

ब्रेकिंग जालौनजालौन जिले के पुलिस महकमे में हुआ बड़ा फेरबदल,12 निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में एसपी ड़ॉ दुर्गेश...
18/08/2025

ब्रेकिंग जालौन

जालौन जिले के पुलिस महकमे में हुआ बड़ा फेरबदल,

12 निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में एसपी ड़ॉ दुर्गेश कुमार ने किया फेरबदल,

डकोर कोतवाल शशिकांत चौहान बने थानाध्यक्ष नदीगांव,

नदीगांव थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी विवादों के चलते पहुंचे पुलिस लाइन,

कोतवाल ब्रजेश बहादुर माधौगढ़ से पहुंचे कोतवाली डकोर,

थानाध्यक्ष कैलिया विकास बाबू बने माधौगढ़ कोतवाल,

चौकी प्रभारी तिलक नगर उरई अवनीश को मिला थाना, बने कैलिया थानाध्यक्ष,

पुलिस लाइन में तैनात अंजन कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदार, बने सदर (उरई) कोतवाल,

उरई कोतवाल अरुण कुमार राय बने थानाध्यक्ष कुठौंद,

थानाध्यक्ष कुठौंद अजय बम्ह तिवारी बने जालौन कोतवाल,

जालौन कोतवाल अजीत सिंह पहुंचे कोंच कोतवाली,

साइबर क्राइम में भेजे गए कोंच कोतवाल विजय कुमार पांडेय,

लाइन में तैनात उप एसआई शिव कुमार बने एएसआई कोतवाली सदर, रमाशंकर तिवारी को मिली राजेन्द्र नगर उरई चौकी की जिम्मेदारी।

Address

Orai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HinDi समाचार-जालौन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share