HinDi समाचार-जालौन

HinDi समाचार-जालौन Fresh and reliable news is our priority. It is our endeavor that every small and big news reaches you

30/06/2025

ब्रेकिंग

भीषण ठंडक और पानी भरे दिन में सड़क पर उतरी उरई नगर पालिका की हैवीवेट ठंडाई मशीन,

दिन भर पानी बरसने से परेशान लोगों पर वाटर कैनन मशीन ने पानी का छिड़काव कर एक बार फिर किया पानी से सराबोर,

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में लोगों पर पानी का छिड़काव करती दिखी नपा की वाटर कैनन मशीन,

भीषण गर्मी के दिनों में नदारत रही उक्त मशीन,

पानी भरे दिन में मशीन को सड़क पर देख भौचक्के हुए लोग, हुईं तरह-तरह की चर्चाएं।

10/06/2025

उरई नपा सभासद परिजनों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष पर लगाए गम्भीर आरोप, एसपी से शिकायत
कोर्ट में विचाराधीन मामले में समझौता न करने पर षणयंत्र रचकर फर्जी मुकदमें में फंसाने का आरोप,
व्यापारियों को गुमराह कर सभासद को फंसाना चाह रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष,
पीड़ित परिजनों ने एसपी को शिकायती पत्र सौपकर लगाई न्याय की गुहार।

https://hindisamacharhindi.blogspot.com/2025/06/blog-post.htmlगेम के जरिये देश भर में करते थे ठगी, पुलिस ने दबोचा।
06/06/2025

https://hindisamacharhindi.blogspot.com/2025/06/blog-post.html

गेम के जरिये देश भर में करते थे ठगी, पुलिस ने दबोचा।

ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये ठगी करने वाले गिरोह का जालौन पुलिस ने किया भांडाफोड़, सात गिरफ्तार जालौन (उत्तर प्रदेश)। द....

27/05/2025

जालौन
हजरत बेरी वाले बाबा के उर्स की तैयारियां तेज, 1 व 2 जून को होगा आयोजन।
देश के नामी कब्बाल बिखेरेंगे जलवा, होगा जबावी मुकाबला,
उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी ।

21/05/2025

जानलेवा हुए ई रिक्शा,
उरई के बजरिया इलाके में घर के बाहर खड़ी दो महिलाओं व एक मासूम बच्ची पर पलटा लोहे के सरियों से भरा ई रिक्शा।
महिला व बच्ची गम्भीर रूप से घायल हैं, दोनो को फ्रैक्चर आया है।

21/04/2025

ब्रेकिंग जालौन

गढ़कुंडार किले को लेकर खांगर समाज ने की बैठक,
यूनेस्को सूची में किले को खांगर समाज के नाम दर्ज किये जाने की उठाई मांग,
यूनेस्को सूची में किले को बुंदेला राजाओं के नाम दर्ज होने की त्रुटियों को सही करने की उठाई मांग,
दशकों रहा खंगार समाज का अधिपत्य,
गढ़कुंडार किले को बताया खांगर समाज की धरोहर,
एमपी के बुंदेलखंड टीकमगढ़ में मौजूद किले के अस्तित्व की लड़ाई लड़ेगा खांगर समाज,
खांगर समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष पिंडारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी कर चुके मांग,
मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी,
जालौन के जिला मुख्यालय उरई पिंडारी हॉउस में सम्पन्न की गई खांगर समाज की बैठक।

21/04/2025

ब्रेकिंग जालौन

सभासदों ने पंचायत अध्यक्ष व ईओ पर लगाया मनमानी का आरोप,
बोर्ड मीटिंग में बगैर एजेंडे फर्जी तरीके से लगाए गए विकास कार्यो के टेंडर,
सभासदों का आरोप, फर्जी टेंडर लगाकर सरकारी धन हड़पना चाह रहे ईओ व पंचायत अध्यक्ष,
कागजों में हो रहे विकास कार्य, धरातल नहीं किये जा रहे कार्य,
कलक्ट्रेट पहुंचे सभासदों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र,
जालौन के एट नगर पंचायत का मामला।

27/03/2025

ब्रेकिंग जालौन

रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर एलर्ट मोड़ पर जालौन पुलिस,

डीएम-एसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च,

पैदल मार्च करते हुए आम शहरियों व व्यापारियों से की बातचीत,

मस्जिदों के आसपास पुलिस बल रहेगा तैनात,

इंटेलीजेंस टीमें भी की गईं एलर्ट, रहेगी पैनी नजर,

सोशल मीडिया पर रखी जा रही विशेष निगरानी,

डीएम राजेश कुमार पांडेय-एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने की शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील।

27/03/2025

ब्रेकिंग जालौन

कालपी के कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग,

देखते ही देखते आग ने किया विकराल रूप धारण,

आग की लपटें देख इलाके में मचा हड़कंप,

फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में रखा था कच्चा माल व निर्मित कागज,

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियां, राहत बचाव कार्य शुरू,

आग बुझाने में जुटीं जालौन व कानपुर देहात की दमकल गाड़ियां,

आग से लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक,

कालपी कोतवाली क्षेत्र के हैंडमेड पेपर फैक्ट्री का मामला।

27/03/2025

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने की जालौन में जिलाध्यक्ष पद की घोषणा,
अरविंद सेंगर बने जिलाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा शहर अध्यक्ष,
जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

#कांग्रेसपार्टी

26/03/2025

ब्रेकिंग जालौन

प्रेमिका से गांव मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर परिजनों ने कराई शादी,

गांव के मंदिर में शादी कराकर कराए सात फेरे,

प्रेमी-प्रेमिका की इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती,

चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था युवक,

परिजनों ने पकड़कर दोनो की कराई शादी,

अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है युवक,

कालपी कोतवाली क्षेत्र के बैरई गांव का मामला।

25/03/2025

ब्रेकिंग

बजरिया इलाके में फटा घरेलू गैस सिलेंडर,
सिलेंडर फटने से इलाके में मचा हड़कंप,
धमाके से गिरा मकान का अगला हिस्सा, एक व्यक्ति घायल,
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,
इलाकाई लोगों ने दमकल विभाग को दी मामले की सूचना,
दकमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
उरई कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर इलाके का मामला।

Address

Orai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HinDi समाचार-जालौन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share