30/06/2025
ब्रेकिंग
भीषण ठंडक और पानी भरे दिन में सड़क पर उतरी उरई नगर पालिका की हैवीवेट ठंडाई मशीन,
दिन भर पानी बरसने से परेशान लोगों पर वाटर कैनन मशीन ने पानी का छिड़काव कर एक बार फिर किया पानी से सराबोर,
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में लोगों पर पानी का छिड़काव करती दिखी नपा की वाटर कैनन मशीन,
भीषण गर्मी के दिनों में नदारत रही उक्त मशीन,
पानी भरे दिन में मशीन को सड़क पर देख भौचक्के हुए लोग, हुईं तरह-तरह की चर्चाएं।