Jalauntimes

Jalauntimes सूचनाओं के सम्प्रेषण और ताज़ा घटना चक्र की बेबाक समीक्षा का निष्पक्ष मंच | Local News Channel

उरई । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन के तत्वावधान में शुक्रवार शाम 6 बजे जिला परिषद रोड स्थित श्री बजरंग होट...
14/06/2025

उरई । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन के तत्वावधान में शुक्रवार शाम 6 बजे जिला परिषद रोड स्थित श्री बजरंग होटल पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। यह सभा गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले 242 यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आयोजित की गई। शोकसभा में मौजूद व्यापारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। संगठन के क्षेत्रीय संयोजक अशोक राठौर ने बताया कि एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कुछ मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट, चालक दल के 10 सदस्य सहित कुल 242 लोग सवार थे। एयर इंडिया ने अब तक 241 लोगों के निधन की पुष्टि की है।...

उरई । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन के तत्वावधान में शुक्रवार शाम 6 बजे जिला परिषद रोड स्थित श्री बजर.....

उरई । लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी ने गुरुवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीज...
14/06/2025

उरई । लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी ने गुरुवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने डॉक्टरों से बातचीत कर मरीजों की समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और पार्टी हमेशा जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता देती है। इस अवसर पर सीएमएस पुरुष डॉ....

उरई । लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी ने गुरुवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल पहुंचकर भर.....

5 हजार से अधिक आबादी वाले गांव को बाढ़ संकट से बचाने का एकमात्र विकल्प जगम्मनपुर, जालौन । पांच नदियों के संगम क्षेत्र पं...
14/06/2025

5 हजार से अधिक आबादी वाले गांव को बाढ़ संकट से बचाने का एकमात्र विकल्प जगम्मनपुर, जालौन । पांच नदियों के संगम क्षेत्र पंचनद के समीपवर्ती 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम जायघा को संभावित बाढ़ आपदा से बचाने के लिए जायघा जगम्मनपुर मार्ग को बनवाए जाने की मांग पुनः उठने लगी है । पंचनद क्षेत्र में पहूज नदी के तट पर 5 हजार से भी अधिक आबादी वाला ग्राम जायघा एवं ग्राम कर्रा वर्षा ऋतु के समय नदियों में आने वाली बाढ़ के दौरान चारों तरफ पानी से घिर जाता है । गांव गलियों में बाढ़ का पानी हिलोरें लेने लगता है ,ऐसी स्थिति में दोनों गांव के लोग इस बाढ़ के पानी में घिर कर अपने जीवन, पशुधन, मकान एवं अन्य संपदा की रक्षा के लिए छटपटाने के अतिरिक्त कुछ नहीं कर पाते। प्रतिवर्ष इस आपदा का सामना करने के कारण दोनों गांव के निवासियों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से बार-बार अनुरोध कर संकट से मुक्ति दिलाने के एकमात्र उपाय जायघा से जगम्मनपुर के कच्चे मार्ग को पक्का बनवाने की मांग की है । ज्ञात हो कि जायघा से जगम्मनपुर के 6 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को बनवाने की मांग करते हुए लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार भी किया था लेकिन इसका परिणाम भी टांय-टांय फिस्स रहा। ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम जायघा का जगम्मनपुर महत्वपूर्ण बाजार है इस गांव के शत प्रतिशत निवासी जगम्मनपुर बाजार में ही इलाज कराने जाते हैं यदि यह रास्ता पक्का बन जाए तो वर्षा ऋतु में बाढ़ के दौरान ग्रामीण को विपत्ति का सामना नहीं करना पड़ेगा।...

5 हजार से अधिक आबादी वाले गांव को बाढ़ संकट से बचाने का एकमात्र विकल्प  जगम्मनपुर, जालौन । पांच नदियों के संगम क्षेत....

उरई | विश्व हिंदू परिषद जो कार्य कर रहा है वह समाज को दिखाना चाहिए। आज हिंदू समाज में समरसता का भाव अति आवश्यक है । इतिह...
14/06/2025

उरई | विश्व हिंदू परिषद जो कार्य कर रहा है वह समाज को दिखाना चाहिए। आज हिंदू समाज में समरसता का भाव अति आवश्यक है । इतिहास में दर्ज की गयीं विकृतियों को खत्म कर आत्मगौरव बढाने वाला इतिहास रचना होगा |हिन्दू बच्चों को संस्कार देने की आवश्यकता है | भारत में षड्यंत्र के तहत जाति व्यवस्था विखंडित कर हिंदू समाज को तोड़ने का काम किया गया। …...

 उरई | विश्व हिंदू परिषद जो कार्य कर रहा है वह समाज को दिखाना चाहिए। आज हिंदू समाज में समरसता का भाव अति आवश्यक है ।  .....

11/06/2025

उरई । संत सम्राट कबीर साहब की जयंती के अवसर पर बुधवार को बहुजन नायक जन्मोत्सव आयोजन संयुक्त समिति की ओर से अम्बेडक.....

11/06/2025

संतों के सत्संग में गूंजी कबीर वाणी, जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत उरई । संत सम्राट सतगुरु कबीर साहब के जन्मोत्.....

11/06/2025

 उरई | विश्व हिन्दू परिषद् के बृज कुंवर देवी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो प्रांतों अवध और  कानपुर के 10 दिवसीय क्षेत्री....

10/06/2025

                 झांसी | मंगलवार को पुलिस रेंज कार्यालय में झाँसी जालौन एवं ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ पुलिस उपमहा...

10/06/2025

कोंच-उरई |— न्यू सिटी सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) इकाई कोंच द्वारा आयोजित 25 वीं नि...

.
10/06/2025

.

उरई | जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) यो...

Address

Opposite Collectrate Jila Parishad Market
Orai
285001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jalauntimes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jalauntimes:

Share