AZAD BHARAT

AZAD BHARAT 22K followers

AZAD BHARAT
सच की परख
Digital News Channel (Hindi) http//:www.youtube.com/c/azadbharatnews

Mahindra XUV 3XO के नए मॉडल REVX की हुई लॉन्चिंग। ध्रुव तारा ऑटोमोटिवस प्रा. लि. कालपी रोड उरई
20/07/2025

Mahindra XUV 3XO के नए मॉडल REVX की हुई लॉन्चिंग।
ध्रुव तारा ऑटोमोटिवस प्रा. लि. कालपी रोड उरई

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़
15/07/2025

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़

उरई के गांधी महाविद्यालय में किया गया रोजगार मेले का आयोजनआज 23 कंपनियां लगभग 2300 से अधिक वैकेंसी के लिए सैकड़ो अभ्यर्थ...
14/07/2025

उरई के गांधी महाविद्यालय में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

आज 23 कंपनियां लगभग 2300 से अधिक वैकेंसी के लिए सैकड़ो अभ्यर्थियों के ले रही हैं इंटरव्यू

यदि आप भी नौकरी के इच्छुक हैं तो नीचे दी गई सूची में देखें कि आप किस नौकरी के लिए पात्र हैं और अभिलंब रोजगार मेले में जाकर लाभ उठाएं।

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़

कल गांधी महाविद्यालय उरई में होगा विशाल रोजगार मेले का आयोजन    अभ्यर्थियों को मिलेगा नौकरी पाने का सुनहरा अवसरअजय मिश्र...
13/07/2025

कल गांधी महाविद्यालय उरई में होगा विशाल रोजगार मेले का आयोजन
अभ्यर्थियों को मिलेगा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़

प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि गाँधी महाविद्यालय उरई (जालौन) में दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेले में बंसल स्टील लि०, मैनकाइंड फार्मा लि०, मोंटेज इण्टरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, न्यू हॉलेन्ड फिएट इंडिया प्रा०लिए, ब्रिटेनिया बिस्किट, जय भारत मारूती प्रा०लि०, एन०टी०एफ० इंडिया प्रा०लि०, लेंसकार्ट सोल्यूसन प्रा०लि०, कॉन्टीनेन्टल कम्पनी, प्रणब विकास इंडिया प्रा०लि०, सेंडन विकास इंडिया लि०, हेलीकल स्प्रिंग्स, पी०एस०एन० सप्लाई चेन सोल्यूसन प्रा०लि०, पेरेग्रिन गार्डियन प्रा०लि०, एल० आई०सी०, ब्राइट फ्यूचर एवं नौकरीफाई डॉट कॉम बहुत प्रतिष्ठित कम्पनिया प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें कम से कम योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक एवं कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम के समस्त व्यवसायों के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को निःशुल्क नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। उक्त मेले में 18-35 वर्ष के बेरोजगार महिला / पुरूष अभ्यर्थी जॉब व अप्रेन्टिसशिप के लिये प्रतिभाग कर सकते है।
अतः बेरोजगार एवं नौकरी के इच्छुक महिलाएं व पुरूष अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने के लिये दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे गांधी महाविद्यालय स्टेशन रोड, उरई (जालौन) के परिसर में अपने रिज्यूम के साथ समस्त शैक्षिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर साक्षात्कार देने के लिये समय से उपस्थित हों। यह नौकरियां निःशुल्क हैं। सरकार की मंशा है कि नौकरी पाकर अभ्यर्थी अपने जोबन एवं अपने परिवार के साथ साथ देश को समृद्ध व खुशहाल बनायें। अधिक से अधिक संख्या में आकर उपस्थित हों।
दिनांक 15 जुलाई 2025 को विश्च युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आई०टी०आई० के प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित जॉब्स/मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

03/07/2025

ट्रैक्टर पर बैठकर जलरोधक बांध की जांच करने पहुंचे डीएम जालौन, कमी पाए जाने पर जताई नाराजगी दिए शीघ्र सुधार व रिकवरी के निर्देश

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़

हरदोई राजा व बीरपुरा में वर्षा के बीच किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, मिट्टी कटाव रोकथाम एवं स्थानीय जल संचयन को बढ़ावा देने हेतु बनाए जा रहे जल रोधक बांधों की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कड़ा रुख अपनाया है।
जिलाधिकारी ने ग्राम हरदोई राजा व बीरपुरा में हो रही वर्षा के बीच स्थल पर पहुंचकर ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्मित बांधों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बारिश में कीचड़ भरे खेतों के बीच स्वयं पैदल चलकर निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति देखी, जो उनकी कार्यप्रणाली की संवेदनशीलता और सजगता को दर्शाता है। निरीक्षण में पाया गया कि बांध निर्माण कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं किया गया है। यह बांध वर्षा जल को निचले इलाकों में बहने से रोकने, मिट्टी के कटाव को कम करने एवं जल संचयन के लिए निर्मित किया गया था, किंतु इसकी गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही रिकवरी की कार्रवाई के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार के जल प्रबंधन व आपदा सुरक्षा मिशन में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भविष्य में सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत आदि सिहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जल शक्ति मंत्री ने गांव में भ्रमण कर देखी जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकतग्रामीणों व बच्चों से किया संवाद और बुजुर्ग के घर ख...
27/06/2025

जल शक्ति मंत्री ने गांव में भ्रमण कर देखी जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत

ग्रामीणों व बच्चों से किया संवाद और बुजुर्ग के घर खाया खाना

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़

बुंदेलखंड में वर्षों से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या अब अतीत की बात होती जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव और बस्ती-बस्ती तक पहुंच रही नल जल सप्लाई की हकीकत जानने के लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों की टीम तीन दिवसीय दौरे पर रही। शुक्रवार को यह टीम जालौन जनपद पहुंची और विभिन्न गांवों व दलित बस्तियों में स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।
डकोर ब्लॉक के इंगुई खुर्द, पचोखरा और सैदनगर गांवों में पहुंचकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण डॉ. राजशेखर सहित अधिकारियों ने जलापूर्ति व्यवस्था का गहन जायजा लिया। मंत्री जी ने बताया कि ललितपुर, झांसी और जालौन में अधिकांश गांवों में नल से जल की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित है और निरीक्षण में संतोषजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि “बुंदेलखंड में पहले पानी के लिए लोग परेशान रहते थे, ट्रेन से पानी मंगाना पड़ता था, लेकिन अब हर घर तक नल का जल पहुंच रहा है। यह बदलाव प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना और मुख्यमंत्री जी की कार्ययोजना का प्रत्यक्ष परिणाम है। मंत्री जी ने कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लो प्रेशर की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल निगम को निर्देशित किया कि सभी कमियों को एक सप्ताह में दुरुस्त किया जाए, जिसके बाद पुनः समीक्षा की जाएगी। सैदनगर गांव में निरीक्षण के दौरान जब टीम बुजुर्ग महिला विद्या के घर जल व्यवस्था देखने पहुंची, तो मंत्री ने सहज भाव से कहा – “अम्मा भूख लगी है, कुछ मिलेगा क्या?” इस पर महिला ने आत्मीयता से उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया। मंत्री, प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारी खाट पर बैठकर घर के सदस्यों संग भोजन करते देख ग्रामीण भावविभोर हो उठे। वहीं, आगे बढ़ते हुए प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बच्चों को खेलते देखा तो उनसे गणित के सवाल पूछे, पहाड़े सुनवाए और सही जवाब देने वालों को खुद अपने हाथों से पुरस्कार राशि प्रदान की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, व जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

कालपी रोड फोरलेन पर सड़क किनारे बने ये ट्री गार्ड वन विभाग के जिम्मेदारों की सक्रियता दर्शाने के लिए काफी है।जब तपती धूप...
19/06/2025

कालपी रोड फोरलेन पर सड़क किनारे बने ये ट्री गार्ड वन विभाग के जिम्मेदारों की सक्रियता दर्शाने के लिए काफी है।

जब तपती धूप में राहगीर सड़क किनारे पेड़ की छांव ढूंढता है तब उसे वन विभाग की सालों की मेहनत से बने ये ट्री गार्ड नजर आते हैं।

यह हाल तब है जब सरकार प्रतिवर्ष वृक्षारोपण व उनकी देखभाल में करोड़ों रुपए खर्च करती है।

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़

डीएम एसपी ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दो संदिग्ध गिरफ्तारअजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़जिलाधिकारी राजेश ...
13/06/2025

डीएम एसपी ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दो संदिग्ध गिरफ्तार

अजय मिश्रा - दैनिक समृद्धि न्यूज़

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय के बाहर स्थित कैफे सेंटर का शटर बंद कर कुछ लोग भाग निकले। मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट और एसएचओ ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन शाखा, कैश काउंटर, वाहन पंजीयन काउंटर, कॉमर्शियल सेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सभी पटलों पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और बार-बार आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व दलालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि स्वयं कार्यालय आकर कार्य संपादित करें और किसी भी दलाल के झांसे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति कार्य के नाम पर पैसे की मांग करता है या दलाली की पेशकश करता है, तो उसकी शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नंबर 05162-257090 पर दर्ज कराएं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, एसएचओ अरुण राय आदि मौजूद रहे।

Address

Orai

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919120867030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AZAD BHARAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AZAD BHARAT:

Share