AZAD BHARAT

AZAD BHARAT AZAD BHARAT
सच की परख
Digital News Channel http//:www.youtube.com/c/azadbharatnews

29/11/2025

इंदिरा स्टेडियम के मैदान में काम हुआ शुरू, खिलाड़ियों में जगी उम्मीद ! खबर का हुआ असर

आजाद भारत ! आपकी आवाज ! आगे बढ़ाएं !

सदर तहसील में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, एसआईआर फार्म डिजिटाइजेशन में सम्बंधित अधिकरियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देशअजय ...
27/11/2025

सदर तहसील में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, एसआईआर फार्म डिजिटाइजेशन में सम्बंधित अधिकरियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज सदर तहसील का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों और न्यायालयों की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक पटल पर उपलब्ध अभिलेखों, लंबित प्रकरणों और जनसुविधा से संबंधित कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। वहीं न्यायालयों में चल रहे राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की गति की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत चल रहे फार्म डिजिटाइजेशन कार्य को देखा और संबंधित कार्मिकों से प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा 30 प्रतिशत या उससे कम फार्म डिजिटाइज किए गए हैं। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे बीएलओ को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि कार्य में तत्काल तेजी लाई जाए और निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल आदि सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक, SIR कार्य में तेजी लाने के निर्देशजिलाधिकारी ने कहा समय से फार्म न जमा ...
27/11/2025

कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक, SIR कार्य में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा समय से फार्म न जमा करने पर नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं होगा, मतदाता स्वयं होंगे जिम्मेदार

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किए गए फार्म यदि मतदाताओं द्वारा समय से जमा नहीं किए जाते, तो उनका नाम ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नहीं होगा, जिसके लिए मतदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे।जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने अपने बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय करें और उन्हें बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं से फार्म भरवाकर 4 दिसंबर तक पूर्ण रूप से जमा कराए जाएँ। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल निर्वाचन प्रक्रिया के प्रमुख भागीदार हैं और उनके सहयोग से ही मतदाता सूची का शत-प्रतिशत शुद्धिकरण संभव है। उन्होंने अपेक्षा की कि सभी दल लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में सक्रिय योगदान देंगे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शान्ति स्वरूप महेश्वरी (भा.ज.पा.), राजीव शर्मा (सपा), भगवती शरण पांचाल (बसपा), विनोद कुमार नगरिया (भा.क.पा.), कमल दोहरे (कांग्रेस), विजय चौधरी (आप), महेंद्र (अपना दल एस), विनोद कुमार (भा0क0पा0) आदि उपस्थित रहे।

27/11/2025

2 दिसंबर तक अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास अवश्य जमा करा दें - जिलाधिकारी

सभी मतदाता एक ही जगह से फॉर्म भरें।

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में गूँजा संवैधानिक मूल्यों का संदेशसंवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संकल्प: कलेक्ट्रेट...
26/11/2025

संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में गूँजा संवैधानिक मूल्यों का संदेश

संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संकल्प: कलेक्ट्रेट में मनाया गया संविधान दिवस

भारतीय संविधान के प्रति सम्मान, जागरूकता और संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन और भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारीगण व कर्मचारीगण के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान न केवल देश की सर्वोच्च विधिक संरचना है, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार भी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत काल में हमें संविधान में निहित कर्तव्यों और अधिकारों को संतुलित रूप से समझते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह नागरिकों के लिए आत्मचिंतन का अवसर है, क्या हम अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं।उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से संदेश दिया कि वे डिजिटल प्रगति, शिक्षा और नवाचार के साथ-साथ अपने संवैधानिक दायित्वों के प्रति भी सजग रहें, क्योंकि भारत का भविष्य युवा शक्ति के हाथों में है।
उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें उस गौरवशाली संघर्ष की याद दिलाता है, जिसके परिणामस्वरूप हमें एक सर्वाधिक प्रगतिशील, समावेशी और लोकतांत्रिक संविधान प्राप्त हुआ। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समाज में शांति, सद्भाव और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने अधिकारों का उपयोग और कर्तव्यों का पालन करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

संविधान दिवस पर जिला कारागार में बंदियों को दिलाई गई शपथ, वितरित किए गए गर्म वस्त्रसंविधान दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी...
26/11/2025

संविधान दिवस पर जिला कारागार में बंदियों को दिलाई गई शपथ, वितरित किए गए गर्म वस्त्र

संविधान दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा जिला कारागार का भ्रमण कर बंदियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। अधिकारियों ने बंदियों को मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों तथा संवैधानिक मूल्यों के पालन का संकल्प दिलाते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक पुनर्वास के लिए प्रेरित किया।
ठंड से बचाव हेतु सभी बंदियों को जैकेट वितरित की गई। इस अवसर पर कारागार परिसर का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं एवं बंदियों की दैनिक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और मानवीय दृष्टिकोण से बंदियों के पुनर्वास की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

26/11/2025

रूद्रपुरा संपर्क मार्ग निर्माण शिकायत पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच में कार्य प्रगति पर पाया गया

ग्रामीणों द्वारा रूद्रपुरा संपर्क मार्ग पर हो रहे नवीनीकरण कार्य को मानकविहीन बताते हुए की गई शिकायत पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी तथा अधिशाषी अभियंता सीडी–1 को मौके पर भेजकर जांच कराई।
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मार्ग पर विशेष मरम्मत के तहत नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है। दिनांक 25.11.25 को मार्ग पर PC (प्राइमरी कोट) का कार्य किया गया था, जिस पर 26.11.25 को सील कोट लगाया जाना निर्धारित था। जांच में यह पाया गया कि ताज़ी PC की सतह को ग्रामीणों द्वारा उखाड़कर कार्य को अधोमानक बताया जा रहा है, जबकि तकनीकी दृष्टि से ताज़ी PC को सेट होने में समय लगता है।
निरीक्षण के दौरान मार्ग की स्थिति सामान्य पाई गई तथा सील कोट का कार्य किए जाने के बाद कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
जिलाधिकारी ने फिर भी सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तेजी लाएँ, समय से फार्म न जमा करने पर स्वयं मतदाता होंगे जिम्मेदार - जिलाधिका...
26/11/2025

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तेजी लाएँ, समय से फार्म न जमा करने पर स्वयं मतदाता होंगे जिम्मेदार - जिलाधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision–SIR) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन व शुद्ध करने के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर वितरण किए जा रहे फार्म समय पर जमा करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएलओ द्वारा प्रदान किए गए प्रपत्र यदि निर्धारित समयसीमा में जमा नहीं किए जाते हैं, तो योग्य नागरिक मतदाता का नाम ड्राप्ट सूची में नहीं होगा, जिसके लिए स्वयं मतदाता ही जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी आमजन से समय से अपने फार्म जमा करने की अपील की है, ताकि सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके और कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा प्रत्येक योग्य नागरिक को इसमें सक्रिय सहयोग देना चाहिए। बीएलओ के साथ पूर्ण सहयोग कर, अपने फार्म समय पर उपलब्ध कराएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में भागीदार बनें।

26/11/2025

जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी, ज्वार खरीद में कोई भी बिचौलिया या क्रय प्रभारी की संलिप्तता तो होगी कड़ी कार्रवाई

ज्वार खरीद व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए क्रय व्यवस्था से जुड़े अधिकारी और पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि ज्वार क्रय प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने वाले लोगों बिचौलियों आदि की सतर्क निगरानी करे और लिप्त पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जनपद में ज्वार खरीद के 09 अधिकृत क्रय केंद्र, कालपी, कदौरा, उरई, एट, कौंच, जालौन, माधौगढ़, रामपुरा एवं कुठौंद—स्थापित हैं। किसान सीधे इन केंद्रों पर अपनी उपज विक्रय कर सकते हैं। ज्वार का एमएसपी 3699 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है तथा किसानों को किसी भी प्रकार के बिचौलिए के झाँसे में ना आयें ।उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह क्रय प्रभारी या कोई एजेंट आदि जो भी हो किसान से ज्वार खरीद–फरोख्त के नाम पर रुपए मांगता है या दबाव डालता है, तो किसान तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 05162-257090 पर या जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर इसकी सूचना दें। शिकायतकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा और संबंधित शिकायत पर जाँच कर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को एवं अभिसूचना इकाई को सक्रिय कर निर्देशित किया है कि वे ज्वार क्रय केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या केंद्र प्रभारी की अनियमित गतिविधि को दिखते ही मौके पर ही कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा सके ।

26/11/2025

ज्वार खरीद में धनराशि लिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाई, केन्द्र प्रभारी हटाए गए, प्रकरण की जांच हेतु समिति गठित

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

ज्वार एवं बाजरा क्रय केन्द्र रामपुरा पर किसानों के नाम पर मध्य प्रदेश से लाई गई ज्वार को पंजीकृत कर अवैध धनराशि लिए जाने संबंधी शिकायत को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। *प्रथमदृष्टया अनुचित आचरण पाए जाने पर केन्द्र प्रभारी एवं विपणन निरीक्षक अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके दायित्व से हटाते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर संपूर्ण प्रकरण की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) प्रेमचन्द्र मौर्य की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति रामपुरा क्रय केन्द्र के प्रारम्भ होने से अब तक किसानों से की गई समस्त खरीद का अभिलेखीय सत्यापन करेगी। साथ ही किसानों की खतौनी/खसरा में दर्ज वास्तविक बोई गई फसल, विशेषकर ज्वार, का क्रय विवरण से मिलान किया जाएगा। तौल पंजी, भुगतान अभिलेख और प्रविष्टियों का परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी अवैध धनराशि या किसी प्रकार से डिस्ट्रेस परचेज तो नहीं हुई है।समिति को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सात दिवस के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा है कि किसानों को ज्वार विक्रय में कठिनाई करने या अनियमितताओं में लिप्त होने वाले अधिकारियों पर एफआईआर कर सख्त कार्रवाई की जाए । इस संबंध में पुलिस एवं मजिस्ट्रेटी एवं खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर बिचौलिये या एजेंट पर नजर रख कर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।सत्यापन में अगर पाया गया की किसी किसान ने बिना ज्वार बोए ही कोई ज्वार विक्रय कर दिया है तो विक्रय क्रय एवं सत्यापन में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही होगी । अभी उत्पादन से बहुत ही कम मात्र ४००० एम टी पूरे जनपद मे किसानो से ज्वार की खरीद हुई है । पंजीकरण करके कोई भी किसान अपनी उपज कहीं भी किसी भी केंद्र पर बेच सकता है । किसान सीधे क्रय केंद्र पर अपनी उपज बेचकर सीधा लाभ प्राप्त करें। किसी बिचौलिया या दलाल के फेर में ना पड़े। खरीद में आनाकानी करने या परेशान करने पर विभागीय अधिकारी पर होगी सख्त कार्यवाही।

नदीगांव पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला रास्ते में गुम हुआ मोबाइलबताया जा रहा है कि एक सज्जन का मोबाइल कोंच नदीगांव के र...
25/11/2025

नदीगांव पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला रास्ते में गुम हुआ मोबाइल

बताया जा रहा है कि एक सज्जन का मोबाइल कोंच नदीगांव के रास्ते में कहीं गिर गया था, थाने में सूचना दी गई और पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला मोबाइल

APPLE कंपनी का ₹80000 की कीमत वाला अपना मोबाइल वापस पाकर व्यक्ति ने नदीगांव पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

यातायात जागरूकता माह पर रामश्री पब्लिक स्कूल में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजितसीओ यातायात अर्चना सिंह रही मुख्य अत...
25/11/2025

यातायात जागरूकता माह पर रामश्री पब्लिक स्कूल में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सीओ यातायात अर्चना सिंह रही मुख्य अतिथि, करीब 200 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

यातायात जागरूकता माह के तहत रामश्री पब्लिक स्कूल में कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों और लेखन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसमें करीब 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ यातायात अर्चना सिंह का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सीपी गुप्ता ने गुलदस्ता भेंटकर किया। सीओ ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे अगर जागरूक होंगे तो परिवार और समाज भी सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सिर्फ आवश्यकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी यातायात माह नवम्बर समापन समारोह, 30 नवंबर को उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट और ट्रैफिक संकेतों के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं का बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना व लापरवाही है जिसे नियमों के पालन से रोका जा सकता है। साथ ही ठंड की भी शुरूआत हो रही है अतः रात्रि में वाहन चलाने और कोहरे से दुर्घटनाओं में कमी लाने के संबंध में भी जानकारी दी।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सीपी गुप्ता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में जागरूकता के साथ रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बच्चों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह सेंगर, मीनू अंसारी, अंशुल द्विवेदी, विजय ठाकुर, राघव श्रीवास्तव, देवेंद्र रावत, गौरव शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Address

Orai, District/Jalaun
Orai
ORAI285001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919120867030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AZAD BHARAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AZAD BHARAT:

Share