AZAD BHARAT

AZAD BHARAT AZAD BHARAT
सच की परख
Digital News Channel http//:www.youtube.com/c/azadbharatnews

कल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों का होगा विवाह समारोहजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों की समीक...
05/11/2025

कल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों का होगा विवाह समारोह

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 06 नवम्बर 2025 को विशिष्ट मंडी, कालपी रोड उरई में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुल 964 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोड़ों को प्रातः 8:00 बजे तक स्थल पर पहुंचकर अपना वैवाहिक सामग्री (चुनरी, पायलग व फेटा) प्राप्त करना होगा। इसके उपरांत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। उपस्थित जोड़ों को ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात भोजन व नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए तथा जोड़ों एवं परिजनों के बैठने, भोजन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति के कोई भी जोड़ा विवाह या योजना का लाभ प्राप्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।

पंचनद पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकीजिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ....
05/11/2025

पंचनद पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पंचनद संगम जहां यमुना, चम्बल, पहुंज, सिंध और क्वारी नदियों का संगम होता है, पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारों भक्त पंचनद के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए।
स्नान पर्व की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं पंचनद संगम पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घाटों, मार्गों, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेला क्षेत्र में स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था निरंतर बनी रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल और सफाई कर्मी चौबीसों घंटे मुस्तैद रहें ताकि स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि मेले में आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात सुचारू रखा जाए, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा गश्त टीम लगातार सक्रिय रहे।

कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनद महोत्सव की तैयारियों को लेकर लिया जायजाकार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक पंचनद मह...
04/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनद महोत्सव की तैयारियों को लेकर लिया जायजा

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक पंचनद महोत्सव की तैयारियों को लेकर दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। 4 नवंबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के सुचारू संचालन हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पंचनद संगम पहुंचकर निरीक्षण किया। मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर टीम और सुरक्षा कर्मियों की लगातार निगरानी सुनिश्चित रहे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।उन्होंने पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हर वर्ष पंचनद संगम पर पांच नदियों के पवित्र मिलन स्थल पर लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। इस बार प्रशासन ने विशेष रूप से यातायात, सुरक्षा और स्वच्छता प्रबंधन पर जोर दिया है ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पर्व का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, एसडीएम राकेश सोनी, सीओ अम्बुज सिंह, बीडीओ गजेन्द्र सिंह व अरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मिलेट्स के उपयोग से बने व्यंजन बने आकर्षण का केंद्रजिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधाय...
04/11/2025

मिलेट्स के उपयोग से बने व्यंजन बने आकर्षण का केंद्र

जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला मुख्यालय स्थित यमुना पैलेस में मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम फीता काटकर शुभारंभ किया।
सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में मिलेट्स (श्री अन्न) के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं बल्कि किसानों के लिए भी लाभकारी फसल है। मिलेट्स के व्यंजन हमारे पारंपरिक भोजन का हिस्सा बनकर स्वास्थ्य व पोषण सुरक्षा को सशक्त करेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि दैनिक भोजन में मिलेट्स को अधिक से अधिक शामिल करें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने मिलेट्स से तैयार विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया और उसकी सराहना की। अंत में उप कृषि निदेशक, जालौन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी, नहर एवं विद्युत विभाग के अधिकारी, राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लखदरवार, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष साहब सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 का शुभारंभ, घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूकभारत निर्वाचन आयोग ...
04/11/2025

मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 का शुभारंभ, घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जनपद में मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR-2026) का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं तथा गणना प्रपत्र (प्री-फिल्ड एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान बीएलओ मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि उनके परिवार के सभी योग्य सदस्य मतदाता सूची में दर्ज हों तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि या चूक न रहे। अभियान के तहत मतदाताओं से प्राप्त अद्यतन जानकारी के आधार पर निर्वाचन सूची को शुद्ध, सटीक एवं पूर्ण बनाने का कार्य किया जा रहा है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने घर आने वाले बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराएं और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करें या https://voters.eci.gov.in पर लॉगिन करें।)

04/11/2025

" आपसे बाकायदा थाने में पूछताछ करेंगे, धमकाएंगे नहीं "

स्नातक छात्र-छात्राओं को cyber fraud के बारे में किया सचेत

पुलिस लाइन में SPEL कार्यक्रम के तहत हुई गोष्ठी

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

04/11/2025

पुलिस लाइन में स्नातक छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग की संरचना व कर्तव्यों से कराया गया परिचित

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

03/11/2025

कोंच के आशीर्वाद होटल में हुई हत्या मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों को भेजा जेल

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

कोंच में हुए होटल हत्याकांड में पुलिस के अनुसार अभी तक की विवेचना में घटना के समय बाउंसर संदीप कुमार की उपस्थिति घटनास्थ...
03/11/2025

कोंच में हुए होटल हत्याकांड में पुलिस के अनुसार अभी तक की विवेचना में घटना के समय बाउंसर संदीप कुमार की उपस्थिति घटनास्थल पर पाई गई है।
सीसीटीवी एवं अन्य साक्ष्यो के आधार पर घटना में हिमांशु निरंजन के नाम निर्गत बंदूक का प्रयोग होना पाया गया है।

पुलिस ने आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र हिमांशु निरंजन व बाउंसर संदीप कुमार को जेल भेज दिया है।

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

जमुना पैलेस में हुआ रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़ जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता ग...
03/11/2025

जमुना पैलेस में हुआ रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन

अजय मिश्रा - समृद्धि न्यूज़

जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला-2025 का आयोजन जमुना पैलेस उरई में मुख्य विकास अधिकारी के०के० सिंह की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, माननीय विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा एवं प्रतिनिधि मा० सदस्य विधान परिषद आर०पी० निरंजन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इसके अतिरिक्त उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, प्रतिनिधि अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी, नहर विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष साहब सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्यनायक सहित अधिक संख्या में किसान उपस्थित हुये।
रबी गोष्ठी में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने स्टाल लगाये गये। माननीय अतिथि द्वारा फीता काटकर रबी गोष्ठी-2025 का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात् सभी स्टालों का अवलोकन किया गया।
रबी गोष्ठी-2025 का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी में उप कृषि निदेशक एस०के० उत्तम द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुये रबी-2025 अभियान की रणनीति एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का राजकीय कृषि बीज भण्डारों से पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से बीज मिनीकिट वितरण की नवीन व्यवस्था, विभागीय पोर्टल से टोकन जनरेट कर कृषि यंत्रों के क्रय पर अनुदान का लाभ लेने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने का विस्तृत विवरण एवं फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने की जानकारी दी गयी। जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है से भी अवगत कराया गया। साथ ही गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की गयी।
कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोगी वैज्ञानिकों द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषक भाईयों को बेमौसम भारी बारिश से उत्पन्न अत्यधिक नमी से फसलों की सुरक्षा एवं ऐसे में उत्पन्न होने वाले कीट/रोगों के उपचार के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जनपद में बेमौसम अतिवृष्टि के कारण कृषकों की धान की फसल एवं मटर की फसल में हुई क्षति का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गयी।
माननीय विधायक सदर उरई द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषक भाईयों से सरकारी योजनाओं का उचित ढंग से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गयी। सरकार द्वारा योजना से अधिक से अधिक व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया एवं अतिवृष्टि के कारण प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधि मा० सदस्य विधान परिषद के द्वारा मंच के माध्यम से अतिवृष्टि के कारण जनपद के कृषकों को हुई आर्थिक क्षति की भरपाई हेतु कर्ज माफी की मांग माननीय मुख्यमंत्री से करेंगे। साथ ही जनपद के कृषकों की धान की उपज को उचित रेट पर क्रय करने की मांग की गयी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंच के माध्यम से जनपद के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ दोबारा बोआई हेतु बीज एवं खाद की उचित व्यवस्था करने की मांग की गयी।
प्रांत अध्यक्ष भारतीय किसान संघ साहब सिंह चौहान के द्वारा मंच के माध्यम से जनपद में फसलों की क्षति के मुआवजा हेतु 20000 रू० प्रति एकड़ के हिसाब से कृषकों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की गयी। साथ कृषि उत्पादन मंडियों में धान की क्रय पर 2 प्रतिशत कटौती बन्द कराने की मांग की गयी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन के द्वारा मंच के माध्यम से जनपद में बीज एवं खाद की अतिरिक्त व्यवस्था करने एवं जनपद में अन्ना गौवंशों के प्रबन्धन में सुधार लाने की मांग की गयी।
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सूर्यनायक द्वारा मंच के माध्यम से सरकारी योजनाओं का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ किये जाने पर जोर देते हुये सरकारी कार्यवाही एवं योजनाओं के संचालन में बाधा उत्पन्न न करने की अपील की गयी।

यातायात माह का शुभारंभ – जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिलाई सुरक्षित यातायात की शपथपुलिस लाइन उरई में शनिवार को सड़क सु...
01/11/2025

यातायात माह का शुभारंभ – जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिलाई सुरक्षित यातायात की शपथ

पुलिस लाइन उरई में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह (यातायात माह) का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि लापरवाही और नियमों की अनदेखी सड़क हादसों का प्रमुख कारण है। यदि सभी लोग नियमों का पालन करें तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा व्यक्ति का जीवन अनमोल है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही से इसे खतरे में न डालें। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन न चलाने दें और उन्हें यातायात अनुशासन का पाठ अवश्य पढ़ाएं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि यातायात माह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, ओवरस्पीड से बचें, और चलते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया और पंपलेट वितरण कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, सीओ सिटी अर्चना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, एआरटीओ राजेश कुमार, प्रभारी यातायात निरीक्षक वीर बहादुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता आदि अधिकारी व छात्र-छात्राएं सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

01/11/2025

यातायात माह का हुआ शुभारंभ

Address

Orai, District/Jalaun
Orai
ORAI285001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919120867030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AZAD BHARAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AZAD BHARAT:

Share