Apna Aaj

Apna Aaj the channel see the real faces

10/12/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 10 दिसम्बर 2024(सू०वि०)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान (दिनांक 19 नवम्बर से दिनांक 10 दिसम्बर,2024) के समापन पर सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय हेतु चयनितों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य जनपद की ग्राम पंचायतों/ग्रामों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत, सौन्दर्यीकरण, विधिवत् संचालन एवं निरन्तर उपयोगिता, व्यक्तिगत शौचालय विहिन पात्र लाभार्थियों को शौचालय सुविधा से आच्छादित कराना, शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग, शौचालय तक पहुंच हेतु जागरूकता, ओ०डी०एफ० की निरन्तरता बनाये रखना है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया कि इस वर्ष वर्ल्ड टायलेट-डे को ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ अभियान के नाम से चलाया गया है। इसकी शुरूआत वर्ल्ड टायलेट डे-(19 नवम्बर, 2024) को की गयी तथा इसका समापन मानवाधिकार दिवस (10 दिसम्बर, 2024) को किया जा रहा है। स्वच्छता एवं मानव अधिकार में गहरा सम्बन्ध है और यह महिलाओ की निजता के सार्वभौमिक अधिकार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण को शौचालय सुविधा की उपलब्धता के उचित उपयोग को आन्तरिक रूप से जोड़ती है। शौचालय आमजन के स्वास्थ्य रक्षा तथा बीमारियों को रोकने विशेषकर शौचालय न होने की स्थिति में महिलाओ एवं किशोरियों की निजता एवं असुरक्षित जोखिम को भी नियंत्रित करने में मददगार साबित हुआ है। यह सामान्य मानवाधिकार एवं एस०डी०जी०-6 को भी आपस में जोड़ता है एवं स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण की परिकल्पना में सहायक होगा, जो मानवाधिकार दिवस के अवसर को सार्वभौमिक स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता तथा बेहतर मानव जीवन की गरिमा बनाये रखने में उपयोगी सिद्ध होगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों से संवाद कर शौचालय के बारे में जानकारी की।
इस अभियान अवधि में जनपद की ग्राम पंचायतों द्वारा सामुदायिक शौचालयों का सौन्दर्यीकरण व विधिवत् संचालन तथा व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों के द्वारा अपने शौचालयों में आकर्षक रंगाई-पुताई कराकर जनसमुदाय को प्रेरित किये जाने का उत्कृष्ठ कार्य किया गया है, जिन्हें आज जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा चयनित समस्त सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों एवं सामुदायिक शौचालयों वाले ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत को स्वच्छता के प्रति सम्बोधित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विश्व शौचालय दिवस-2024 की अवधि में जनपद/खण्ड स्तर पर गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कंसलटेंट एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) व खण्ड प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति के सदस्य यथा- महेन्द्र प्रसाद चौबे जिला विकास अधिकारी महोदय, अखिलेश तिवारी परियोजना निदेशक, चन्द्रप्रकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवीण कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, इफ्तकार अहमद जिला कार्यक्रम अधिकारी, रमेश चन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डकोर, सर्वेश रवि खण्ड विकास अधिकारी कोंच, मानू लाल यादव खण्ड विकास अधिकारी नदीगांव, डा0 वीरेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अयोध्या प्रसाद जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया गया।

10/12/2024

जनपद जालौन, 10 दिसंबर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

राजकीय इण्टर कालेज उरई में समग्र शिक्षा के तहत कैरियर मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का सुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न करियर से संबंधित स्टाल लगाए गए, जिनका अवलोकन उन्होंने किया।
कैरियर मेला में छात्रों को उनकी शिक्षा के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस कैरियर मेले से उन्हें अपने भविष्य को दिशा देने के लिए एक नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन और सही करियर का चुनाव किसी भी छात्र के जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने गुणों और रुचियों के अनुसार अपने करियर का चयन करें और समाज की सेवा में अपना योगदान दें।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपनी दिशा तय करने में मदद मिलती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान न दें, बल्कि अपने भविष्य के लिए सही करियर विकल्प का चयन भी करें। जिलाधिकारी ने छात्रों को अपने क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे किसी भी चुनौती से डरें नहीं, बल्कि उसे अवसर के रूप में स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि आप आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर, राजनेता, किसान आदि जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, अपनी मंजिल तय कर सफलता हासिल करें, साथ ही अच्छे नागरिक बने।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि सहित संबंधित अधिकारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

10/12/2024

जनपद जालौन, 10 दिसंबर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

मिशन वात्सल्य योजना के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति जिला बाल विवाह प्रतिषेध समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड वन स्टाप सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की प्रगति से समिति को अवगत कराया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद हेतु मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के इस वित्तीय वर्ष के लिए 5100 का लक्ष्य प्राप्त है, जिसके सापेक्ष प्रगति अभी कम है, अगली बैठक के पूर्व निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाए, अन्यथा सम्बंधित अधिकारियों को विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की स्पॉन्सरशिप योजना के जो फार्म जिसके स्तर पर लंबित है, उसे पत्राचार कर तत्काल बच्चों को योजना से लाभान्वित करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की अफलता क्षम्य नहीं होगी। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत भिन्न-भिन्न गतिविधियों से समिति को अवगत कराया इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की कन्या जन्मोत्सव में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि बेटियों के प्रति एक सकारात्मक भाव का सृजन हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी के वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, अपर जेल अधीक्षक प्रदीप कुमार, सीओ डॉ देवेंद्र पचौरी, मिशन शक्ति प्रभारी पूनम यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अवस्थी, बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्य मौजूद रहे।

10/12/2024

जनपद जालौन, 10 दिसंबर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम कलैक्ट्रेट सभागार उरई में बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यांे/योजनाओं यथा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, हाॅटकुक्ड मील योजना का संचालन, तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान विकास खण्ड कोंच व माधौगढ़ में बच्चों के वजन की फीडिंग सबसे कम पायी गयी तथा विकास खण्ड कदौरा व माधौगढ़ की गृह भ्रमण की फीडिंग सबसे कम पायी गयी। सीडीपीओ कोंच, माधौगढ़ व कदौरा को निर्देशित किया गया कि पोषण ट्रैकर पर बच्चों के वजन व गृह भ्रमण की फीडिंग नियमानुसार करायें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके साथ ही संज्ञान में आया है कि यूनीसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भ्रमण के दौरान बच्चों के मीजरमेन्ट में तथा पोषण ट्रैकर पर फीड मीजरमेन्ट में भिन्नता आ रही है। सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों का वास्तविक वजन लेकर पोषण ट्रैकर पर फीडिंग की जाये। भ्रामक व त्रुटिपूर्ण डाटा पोषण ट्रैकर पर फीड न किया जाये। माह नवम्बर 2024 में 20 नये तीव्र कुपोषित बच्चों के परिजनों को दुधारु गाय गोद दिलायी गयी तथा कुल 256 दुधारु गाय गोद दिलयी जा चुकी है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री गौवंश सुपुर्दगी योजना के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों को दुधारु गाय गोद दिलयी गयी है उन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह दिलाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0) में माह नवम्बर 2024 में 22 बच्चे भर्ती कराये गये है। निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाओं से सैम श्रेणी के बच्चों को एन0आर0सी0 में पुनर्वासित कराया जाये। निरीक्षण के दौरान एन0आर0सी0 में बच्चे भर्ती नहीं पाये गये तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें उपस्थित रहे।

10/12/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 10 दिसम्बर 2024(सू०वि०)।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी आलोक मिश्रा ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय जालौन स्थान उरई एवं पं० श्रवण कुमार द्विवेदी (सुनीता द्विवेदी) निजी आई० टी० आई०, जगम्मनपुर जालौन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11:30 बजे से पं० परशुराम द्विवेदी पी०जी० महाविद्यालय परिसर, जगम्मनपुर जालौन में एक दिवसीय रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में आये हुए अभ्यर्थियों की कॅरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन / जानकारियों से अवगत कराया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सभी अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियों द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार / चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने वायोडाटा सहित पं० परशुराम द्विवेदी पी०जी० महाविद्यालय परिसर, जगम्मनपुर जालौन में उपरोक्त तिथि को कॅरियर कॉउन्सिलिंग एवं रोजगार मेले में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार / चयन हेतु उपस्थित हो। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यर्थी किसी भी कम्पनी को नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन लेन-देन न करें। यदि कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन लेन-देन करता है, तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के सम्बंध में बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको rojgaarsangam.up.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोले इसके बाद Sign up/Login मेन्यू में जाकर Job Seeker आप्शन का चयन करें। Job Seeker ऑप्शन पर क्लिक करने के उपरांत आपको साइन अप पेज दिखाई देगा। इस पेज पर आपको समस्त वांछित सूचनाएं भरनी है। रजिस्टर फॉर में दो ऑप्शंस मिलेंगे पहला कैम्पस स्टूडेंट और दूसरा-जनरल जॉब सीकर। अगर वर्तमान समय में आप किसी कैम्पस, इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के छात्र हैं तो आपको कैम्पस स्टूडेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है। यदि आप पास आउट हैं तो आपको जनरल जॉब सीकर ऑप्शन सेलेक्ट करना है। यहां से आप अपनी समस्त सूचनाएं जैसे पर्सनल डिटेल, परमानेंट एड्रेस, फिजिकल डीटेल्स, करियर प्रोफाइल, एजुकेशनल कालीफीकेशन एक्सपीरियंस, लैंग्वेज और स्किल आदि भरेंगे। एक्सपीरियंस भरने के लिए आपको न्यू एक्सपीरियंस बटन पर क्लिक करना होगा। समस्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए माय डॉक्यूमेंट बटन पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड बटन पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियो को रोजगार संगम पोर्टल पर रिज्यूम बनाने की सुविधा भी दी गयी है।

10/12/2024

जनपद जालौन, 10 दिसंबर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

*फरवरी माह तक हर गांव में नियमित जलापूर्ति कर संतृप्त किया जाए-जिलाधकारी*

*दिसंबर माह के अंत तक रोड रेस्टोरेशन का कार्य हो पूर्ण-जिलाधकारी*

*रोड रेस्टोरेशन, किया जा चुके हर घर जल गांव का होगा सत्यापन- जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "जल जीवन मिशन हर घर जल" के तहत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कीकलेक्ट्रेट सभागार में कई गई। इस बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और एजेंसियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यों की समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर एजेंसियों मैसर्स जीवीपीआर लिमिटेड और मैसर्स बीजीसीसी लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, विभिन्न ग्राम समूहों में पाइप पेयजल योजनाओं के कार्यों की भी समीक्षा की गई। सला ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना सला ग्राम समूह में रोड रेस्टोरेशन 213 गांवों के सापेक्ष 197 गांवों में किया गया शेष कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। हालांकि, नियमित जलापूर्ति 213 गांवों के सापेक्ष सिर्फ 110 गांवों में ही की जा रही है। जिलाधिकारी ने नारजगी जताई और जल्द ही इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।रायपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, रायपुरा ग्राम समूह की अवर जलाशय योजना में 17 कार्यों के सापेक्ष केवल 4 कार्य ही पूर्ण हुए हैं, इस पर नाराजगी जताई और एक सप्ताह के भीतर इन कार्यों को पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए। रोड रेस्टोरेशन में 83 गांवों के सापेक्ष 51 गांवों में ही कार्य हुआ है, शेष कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। मढ़ेपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, मढ़ेपुरा ग्राम समूह में रोड रेस्टोरेशन 69 गांवों के सापेक्ष 45 गांवों में किया गया है शेष कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कोटा मुस्तकील ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, कोटा मुस्तकील में 77 गांवों में से केवल 41 गांवों में रोड रेस्टोरेशन कार्य हुआ है, शेष कार्यों में गति लाएं। जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्यों में सुधार नहीं आया तो संबंधित एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नलकूप आधारित पाइप पेयजल योजना 256 नलकूप आधारित पाइप पेयजल योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई, जिसमें कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए और कार्यों की प्रगति में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिसंबर माह के अंत तक रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूरा कर लिया जाए और फरवरी माह तक हर गांव में नियमित जलापूर्ति कर संतृप्त किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और संबंधित एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने ने सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि कार्यों में और देरी हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक किए गए रोड रेस्टोरेशन, किया जा चुके हर घर जल गांव की सूची उपलब्ध कराएं, जिसका मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सत्यापन कराया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्या, अधिशासी अभियंता जल निगम अचल गुप्ता, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

10/12/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 10 दिसम्बर 2024(सू०वि०)।
वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों के संचालकों/प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि आपके विद्यालय में जो वाहन छात्र-छात्राओं को लाने व ले जाने हेतु लगे हुये हैं, ऐसे समस्त विद्यालयी वाहन समस्त मानको को पूर्ण करने के उपरान्त ही संचालित हों। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि विद्यालयी वाहनों में क्षमता से अधिक छात्र-छात्रायें न बैठाये जायें। अगर मार्ग चैकिंग के दौरान ऐसा कोई भी वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को लाते या ले-जाते पाया जाता है तो उक्त वाहन के साथ-साथ विद्यालय प्रबन्धन के विरुद्ध भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी समाचार-पत्रों व पत्राचार एवं नोटिसों का प्रेषण कर जनपद के समस्त विद्यालयों के संचालकों/प्रबन्धकों/ प्रधानाध्यपकों प्रधानाचार्यों को सूचित किया जा चुका है। परन्तु संज्ञान में आया है कि कुछेक विद्यालयों द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है और मासूम बच्चों की जिन्दगी के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है।
जनपद में पंजीकृत / पृष्ठांकित ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है मोटर वाहन अधिनियम 1988 संगत केन्द्रीय मोटर यान नियमावली 1989 के साथ पठित उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 1998 में वाहनों के लिए विशेष उपबन्धों का अनुपालन करने के सम्बन्ध में सफल नहीं हैं, और ऐसे वाहन का संचालन इसमें यात्रा करने वाले के साथ-साथ जनसामान्य के लिए भी अत्यन्त खतरनाक है। उक्त अधिनियम की धारा 53 (1) के तहत सम्बन्धित वाहन स्वामियों को इस कार्यालय द्वारा पूर्व में इस सम्बन्ध में नोटिस प्रेषित किया गया था परन्तु उनके द्वारा अभी तक अपने वाहन की फिटनेस नहीं करायी गयी है। पूर्व में प्रेषित नोटिस के माध्यम से भी वाहन स्वामी से यह अपेक्षा की गयी थी कि सम्बन्धित वाहन की फिटनेस / परमिट का नवीनीकरण करवा लें अन्यथा की दशा में अग्रेत्तर विधिक / प्रवर्तन की कार्यवाही कर दी जाएगी।
अतः जनपद के समस्त वाहन स्वामियों एवं समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक / स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि जिन वाहनों की फिटनेस की वैधता समाप्त हो गयी है, उन वाहनों के फिटनेस की जाँच हेतु वाहन को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर अपने वाहन का स्वस्थता प्रमाण पत्र (फिटनेस) अवश्य प्राप्त कर लें एवं जिन वाहनों के परमिट, बीमा, प्रदूषण की वैधता समाप्त हो गयी है वह इन प्रपत्रों का नवीनीकरण करा लें तथा जिन वाहनों की आयु पूर्ण हो गयी है वह उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में पंजीयन निरस्तीकरण हेतु आवेदन कर अपने वाहन के पंजीयन का निरस्तीकर प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्कूल बस/वैन हेतु विशेष नियम के सम्बंध में बताया कि वाहन पीले रंग का हो, स्कूल का नाम लिखा हो, बसों में 02 एवं वैन में 01 अग्निशमन यंत्र अवश्य हो, फर्स्ट एड बॉक्स अवश्य हो, गति सीमा यंत्र लगा हो, नियमानुसार सीट बेल्ट का प्रावधान हे, प्रेशर हॉर्न / मल्टीटोन हॉर्न न लगा हो, स्कूल बसों में आपातकालीन खिड़की / द्वार अवश्य हों, स्कूल बसों की खिड़की पर स्टील की छड़ क्षैतिज लगी हो, स्कूल बसों में सीट के नीचे स्कूल वैन रखने की जगह हो, बसों के प्रवेश द्वार पर हैण्डरेल लगा हो, वाहन पर पुलिस, फायर, एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, चालक, परिचालक का नम्बर अंकित होना अनिवार्य है।

29/11/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 29 नवम्बर 2024(सू०वि०)।
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, सूचना, रसद एवं खाद्य, श्रम विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहाकि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक- 14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, कार्यक्रम, रसद एवं खाद्य, श्रम एवं औषधी से सम्बन्धित परिवाद/सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिला सूचना विभाग को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 14.12.2024 को प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र्र पौत्स्यायन, जिला श्रम प्रवर्तन विभाग प्रतिनिधि रामवृक्ष, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग से श्री प्रवीन कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत विभाग से कर/राजस्व निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, अपर सूचना अधिकारी श्री पंकज तिवारी एवं जिला बाल पुष्टाहार विभाग से श्री कपिल शर्मा उपस्थित रहे।

29/11/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 29 नवम्बर 2024(सू०वि०)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट में स्थित विभिन्न विभागों पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों को साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। जिससे कि आने वाले फरियादियों को समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी समस्याओं का निदान समय से किया जा सके। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण के लिये शासन की प्राथमिकता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित रहकर लोगों की समस्या- शिकायतों की सुनवायी करके समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय कार्यों को समयबद्ध करने तथा कमियों को तत्काल दूर करने के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्यालय की साफ-सफाई कर परिसर को व्यवस्थित रखें। गंदगी पाए जाने पर विभागाध्यक्ष के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर के इधर-उधर पान-गुटखा खाकर गंदी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कार्यालय परिसर को व्यवस्थित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

29/11/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 29 नवम्बर 2024(सू०वि०)।
मल्थुवा गांव, जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय दशरथ सिंह जो कि भारतीय सेना में सिपाही के पद पर थे एवं वर्ष 1964 में सेवानिवृत हो गए थे। उनकी पेंशन भारत सरकार ने अयोग्य घोषित करते हुए वर्ष 1970 से बंद कर दी थी। वर्ष 2010 में लम्बी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो चुकी है। श्रीमती सिया बती जो कि भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय दशरथ सिंह की पत्नी हैं, उन्होंने वर्ष 2021 में पेंशन दुबारा शुरू करने के लिए जनपद के जिल्ला सैनिक कल्याण कार्यालय उरई जालौन से संपर्क किया।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के निरंतर प्रयास से 53 साल के बाद श्रीमती सिया बती पत्नी भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय दशरथ सिंह की पेंशन पुराने बकाया के साथ नवंबर 2024 से मिलने लगी है। जिला सैनिक एवं कल्याण अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत (सेवानिवृत्त)ने बताया कि पेंशनर का थोड़ा बहुत पैसा अभी भी रुका हुआ है लेकिन भरोसा दिया की इस खामी को भी अतिशीघ्र दूर कर लिया जायेगा। जिला सैनिक एवं कल्याण अधिकारी ने अपने कार्यालय के कल्याण कार्यकर्ता हवालदार सीता सरन (सेवानिवृत) एवं पूर्व जिला सैनिक बंधू कमिटी के उपाध्यक्ष आनरेरी कैप्टेन गंगा राम पाल (सेवानिवृत) की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों के अथक प्रयास से आज एक भूतपर्व सैनिक की वीरांगना को उनके पेंशन का हक दिलाया। उन्होंने बताया कि हम इस जिले में लगातार ऐसे मु‌द्दों की पहचान कर रहे हैं और उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल करने का प्रयास कर रहे हैं।

29/11/2024

विक्रम सिंह ------------------------
समस्या व समाधान के लिये मेडिकल कॉलेज में हैल्प लाइन नम्बर हुये जारी
(आज समाचार सेवा)
उरई (जालौन) 29 नवम्बर/ राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों एवं उनके तीमारदारों की सुविधा को देखते हुवे मेडिकल प्रशासन द्वारा हैल्प लाइन नम्बर जारी कर दिये है ।इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविन्द त्रिवेदी द्वारा एक विज्ञप्ति जारी करते हुये दी गयी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविन्द त्रिवेदी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि चिकत्सा महाविद्यालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों की सुविधा हेतु चिकित्सालय एवं आपातकालीन विभाग में आन्तरिक शिकायत एवं समाधान प्रकोष्ठ की व्यवस्था के लिये हैल्प लाइन नम्बर स्थापित कर दिये गये है । उन्होंने बताया कि शिकायत/समाधान के लिये हैल्प लाइन नम्बर 9454369390 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में स्थापित हैं। वहीं हैल्प लाइन नम्बर 9454779248 आपातकालीन विभाग में स्थापित हैं। प्राचार्य डॉ त्रिवेदी ने बताया कि मरीज एवं उनके तीमारदार जारी किये गये हैल्प लाइन नम्बरों की सहायता से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

28/11/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 28 नवम्बर 2024(सू०वि०)।
संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झाँसी मंडल झाँसी डॉ० जय प्रकाश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ० एन. डी. शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जिला महिला अस्पताल में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत एन.क्यू.ए.एस. सर्टिफिकेशन हेतु समस्त विभागीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई । जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिसम्बर माह तक NQAS सर्टिफिकेशन हेतु जिला महिला चिकित्सालय के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गये थे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० डी. के. भिटोरिया एवं जनपदीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि NQAS सर्टिफिकेशन के लिए जिला महिला चिकित्सालय द्वारा 8 विभागों (ओ.पी.डी., आई.पी.डी, लेबर रूम, ओ.टी, लेबोरेटरी, पैथोलॉजी, एस.एन.सी.यू एवं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) को लिया गया है। जिन विभागों में अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है उन विभागों के नोडल अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन.डी. शर्मा द्वारा कहा गया कि एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित प्रगति करें और प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका एवं अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएँ। सभी नोडल अधिकारियों को कहा कि चेकलिस्ट अपने पास रखें एवं चेक पॉइंट्स के आधार पर कार्य करें।
संयुक्त निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक के पश्चात् चिकित्सालय का भ्रमण कर फायर फाइटिंग की व्यवस्थाओ को परखा एवं एक स्थान पर बिजली के खुले पैनल मिलने पर ठेकेदार को बुलाकर तुरंत ठीक करने को कहा साथ ही कहा कि चिकित्सालय के किसी भी स्थान पर झूलते तार व खुले बिजली के पैनल नहीं मिलने चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 2 दिसम्बर को पुनः समीक्षा बैठक करने को कहा गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ सुनीता बनौधा एवं नोडल अधिकारी आर.एन. वर्मा, डॉ संजीव प्रभाकर, डॉ एस.के. पाल, डॉ पवन सेन, डॉ प्रशांत राजपूत, मातृ स्वास्थ्य परामर्शदात्री रूबी वर्मा चीफ फार्मासिस्ट सुरेश वर्मा, दिनेश सोनी, मैट्रन व उक्त सभी विभागों के सह नोडल उपस्थित रहे ।

Address

1875 Ramnagar
Orai
2850001

Telephone

+917355552440

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Aaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Aaj:

Share