Orai Times NewS

Orai Times NewS The orai times began its journey in 2012. Since then, the Group has grown from strength to strength

04/06/2024
केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा हैट्रिक बनाने से चूके, सपा जीती +++++++++++++++++++++++++++पच्चीस वर्षों के इंतजार...
04/06/2024

केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा हैट्रिक बनाने से चूके, सपा जीती
+++++++++++++++++++++++++++
पच्चीस वर्षों के इंतजार के बाद चौधरी बिरादरी को मिल पाई कामयाबी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
संविधान बचाने को चौधरी समाज ने बसपा का मोह त्यागने से भी नहीं किया परहेज
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
चुनावी अव्यवस्था और भितरघात से भानुप्रताप नहीं बना सके हैट्रिक
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र का चौधरी समाज अब खुश है। हाथी से उतरकर उसने साईकिल की सवारी की फिर भी उसे कोई गुरेज नहीं। बिरादरी इस बात से संतुष्ट है कि बाबा साहेब के बनाये संविधान पर अब पाँच साल तक कोई खतरा नहीं। एनडीए भी 400 पार नहीं कर पाया, जो खतरा बनता। दूसरा सुकून इस बात का कि 25 वर्षों के बाद उसे अपने व्यक्ति को सांसद बनाने में फिर से सफलता मिली। 1999 में बसपा से बृजलाल खाबरी जीते थे।
खबर ये है कि 45 - जालौन- गरौठा- भोगनीपुर संसदीय सीट से सपा उम्मीदवार नारायण दास अहिरवार ने भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा को 53898 वोटों से शिकस्त दी है।
भानुप्रताप वर्मा यदि इस बार का चुनाव जीत जाते तो लगातार जीतने की यह उनकी हैट्रिक होती। फिलहाल वह ऐसा नहीं कर पाये। 2009 में भी हारे थे और उन्हें तीसरा स्थान मिला था। तब दूसरे स्थान पर बसपा के तिलकचन्द्र अहिरवार रहे थे। यह हार भी चौधरी समाज में एक बड़ी कसक छोड़ गई थी। भानु प्रताप तब हार कर अपनी तिकड़ी पूरी नहीं कर पाये थे। जालौन संसदीय क्षेत्र से अभी तक चौधरी रामसेवक ही यह रेकार्ड बनाने में सफल रहे। वह कांग्रेस के टिकट पर जीतते रहे। इस रेकार्ड की बराबरी करने में भानुप्रताप दोनों बार चूक गये। अब शायद उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका न मिल सके!
मतदान के दिन से यह संकेत मिलने लगा था कि इस बार भाजपा के रथ का पहिया जमीन में धंस चुका है। मिट्टी को गीला करने की मुख्य भूमिका संविधान संशोधन की चिंता और चौधरी बिरादरी के सिर पर 25 वर्षों से ताज़ न सज पाने की कसक ने निभाई। उस पर भाजपा प्रत्याशी की कार्य प्रणाली, कमजोर चुनाव संचालन और भितरघात ने सपा की दूसरी जीत की राह प्रशस्त कर दी। दोनों प्रत्याशियों की जब सरलता आपस में टकराई तो तमाम वह वोटर सपा के पक्ष की ओर मुड़ गया जो पहले के चुनावों में भाजपा को वोट करता था। भाजपा अति आत्मविश्वास के कारण इसे भांप नहीं पाई और परास्त हुई।
बसपा इस चुनाव में कांग्रेस की स्थिति में पहुँच गई। 1989 से चुनाव लड़ती आ रही बसपा को इतना कम वोट कभी नहीं मिला। बसपा सुप्रीमों की 'डरवादी' राजनीति ने उसे इस बार एक लाख वोटों तक समेट दिया।
सपा इसके पहले 2009 में जीती थी। तब भानु प्रताप तीसरे स्थान पर रहे थे। तब घनश्याम अनुरागी जीते और इस बार नारायण दास अहिरवार से भानु के हारने की बारी थी। नारायण दास अहिरवार (सपा ) को 5,30,180, भानुप्रताप वर्मा (भाजपा ) को 4,76,282 और बसपा के सुरेश चंद्र गौतम को 1,00,248 वोट मिले। खास बात ये रही कि नारायण दास पहले राउंड से जो बढ़त बनाई उसे उन्होंने अंतिम राउंड तक कायम रखा। 53898 मतों से मिली हार को लेकर अब भाजपा जरूर अचंभित है।

जालौन/उरई:- प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), करागार एवं होमगार्ड विभाग, उ०प्र० धर्मवीर प्रजापति जी ने राजक...
29/09/2023

जालौन/उरई:- प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), करागार एवं होमगार्ड विभाग, उ०प्र० धर्मवीर प्रजापति जी ने राजकीय मेडिकल कालेज उरई का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना केन्द्र का निरीक्षण किया तथा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने एवं दी जा रही सुविधाओं की अद्यतन जानकारी कर निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों का प्राथमिकता पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाए, आयुष्मान कार्ड लाभार्थी को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए तथा तदोपरान्त रजिस्ट्रेशन काउण्टर, मेडिसिन ओ०पी०डी०, सर्जरी ओ०पी०डी०, ब्लड कलेक्शन, प्रसूति एवं स्त्री रोग ओ०पी०डी०, आकस्मिक विभाग के अन्तर्गत ट्राइज, यलो एवं रेड एरिया, पीडिया इमरजेन्सी लेवर रूम एवं आई०सी०यू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा० प्रभारी मंत्री जी ने ओ०पी०डी० परिसर में उपचार हेतु आये मरीजों एवं प्रत्येक वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सको द्वारा दी जा रही दवाओं और उपचार के बारे में जानकारी की जिस पर मरीजों ने चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। मा० प्रभारी मंत्री जी के द्वारा चिकित्सालय के अन्तर्गत स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा जन औषधि केन्द्र में दवाईयों की कम उपलब्धता एवं रिकार्ड का उचित रख-रखाव न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल सुधार किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण उपरान्त मा० प्रभारी मंत्री जी ने प्रधानाचार्य कार्यालय में बैठक कर चिकित्सालय में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी कर निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं में अधिक सुधार किया जाए तथा चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों को मरीज के प्रति संवेदनशील व्यवहार किया जाए।मा० प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान कार्ड लाभार्थी हेतु अतिरिक्त आयुष्मान वार्ड बनाने हेतु एवं दी जाने वाली सुविधाओं के लिये भी निर्देशित किया, जिसमें मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान हेतु आश्वासन भी दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डा० आर०के० मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एन०डी० शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन, डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा० सुनित सचान, डा० छवि जायसवाल, डा० चरक सांगवान, डा० अरूण अहिरवार, डा० शैलेश वर्मा, डा० जितेन्द्र मिश्रा एवं डा० रविन्द्र राजपूत उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में शनिवार को मकान निर्माण के लिए हुई खुदाई के दौरान अंग्रेजों के जमाने के चांदी के सिक्के ...
29/09/2023

उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में शनिवार को मकान निर्माण के लिए हुई खुदाई के दौरान अंग्रेजों के जमाने के चांदी के सिक्के मिले हैं. सिक्कों को जब्त कर लिया गया है और पुरातत्व विभाग और पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया है. साथ ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Address

235, Tulsi Nagar
Orai
285001

Telephone

+919811025399

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Orai Times NewS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Orai Times NewS:

Share