Chakrvirty Anil kumar

Chakrvirty Anil kumar मुद्दे की बात अनिल के साथ।

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर हरियाणा से।जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे गाना गाने वाले चर्चित सिंगर कन्हैया मित्तल का...
08/09/2024

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर हरियाणा से।
जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे गाना गाने वाले चर्चित सिंगर कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे सामिल।
हरियाणा की आवाज

अब प्रशासन ने भी सर्कुलर जारी कर दिया सभी परीक्षार्थी   जनपद जालौन में ठहरने की बावस्था।हालांकि इसके पहले  इस तरह की परी...
22/08/2024

अब प्रशासन ने भी सर्कुलर जारी कर दिया सभी परीक्षार्थी जनपद जालौन में ठहरने की बावस्था।

हालांकि इसके पहले इस तरह की परीक्षार्थियों के लिए ऐसी व्यवस्थाएं नही की गई थी लेकिन मुझे लगता इस बार हम लोगों की पोस्ट का असर दिखा।

27/06/2024

Jio के कस्टमर हैं? मोबाइल कस के पकड़ लीजिए, नए डेटा प्लान जान कर हाथ से छूट सकता है।

26/06/2024

एक बात समझ नहीं आ रही भाजपा के पास पूर्ण बहुमत होने के बाबजूद भी कांग्रेस पार्टी ने अपना स्पीकर उम्मीदवार उतारा भाजपा से ओम बिरला की जीत तय है फिर भी चुनाव।
आपके समझ में आया हो तो कमेंट में जरूर बताएं।

हाए रे गर्मी रिकॉर्ड तोड दिया जालौन में।
28/05/2024

हाए रे गर्मी रिकॉर्ड तोड दिया जालौन में।

27/05/2024
ये उन दिनों की बात है जब पूरे गांव में लैंडलाइन फोन की सुविधा नहीं थी, तब घर के चूल्हे पर रखे तवे को हँसता देख घर की महि...
20/05/2024

ये उन दिनों की बात है जब पूरे गांव में लैंडलाइन फोन की सुविधा नहीं थी, तब घर के चूल्हे पर रखे तवे को हँसता देख घर की महिलाएं 2–4 रोटी एक्स्ट्रा बना देती थी और घर वालों को संकेत कर देती थी कि आज कोई न कोई मेहमान आने वाले हैं। घर के सभी सदस्य भी तवे को एलर्ट मोड में देख कर खुद भी एलर्ट हो जाते थे। एक जिज्ञासा होती थी कि आज कौनसे मेहमान आने वाले हैं! तब घर वाले अलग–अलग आइडिया लगाते थे की आज कौनसे मेहमान आयेंगे !
क्या आप भी इस स्थिति से गुजरे हैं?
अपने अनुभव अवश्य शेयर करें 😊

16/05/2024

पहले बच्चों को घर में समझाया जाता था कि गाँव की लड़की बहन के समान है, कहीं जरुरत पड़े तो उसकी रक्षा की जिम्मेदारी तुम्हारी है,
परिवार के बच्चो को सही या गलत पर टोकने का हक सभी जन का था
पर अब परिवार में ही बच्चो के गलत होने पर देखते हुए भी परिवारजन भी नही बोल सकते ,
मेरी लडकी है या मेरा लड़का है तुमसे क्या मतलब जैसी कड़वी बाते सुना देते है मां बाप...

नतीजन

आज आधुनिकता के नाम पर स्कूल से घर आते ही 8 साल के बच्चे से उसी की माँ बत्तीसी दिखाकर पूछती है, कोई गर्ल फ्रेंड बनाई या नहीं? साथ में बैठा बाप भी टोकने की बजाय हँसता है....
घर से नारी सम्मान के संस्कारों की जगह नारी भोग की मानसिकता का विष पिलाया जा रहा है। ऐसे संस्कार राम राज्य नहीं बल्की विनाश काल के राज्य का निर्माण करेंगे!!!

पहले नौजवान कालेज जाते... सगी बहन तो छोड़िए गाँव की लड़की की और आँख उठाकर देखने वालो को ढंग से समझा देते थे... उन में से बहुत सारे ,पीड़ित लड़की को शक्ल से जानते तक नहीं होते थे मगर गाँव की लड़की है बस सोच के सम्मान की मानसिकता और संस्कार उन्हें उस बहन के सम्मान की खातिर जान पर खेलने से भी परहेज नहीं करने देते थे।

और आज की मानसिकता देखिए। पड़ोस का आवारा किसी दूर स्थान के आवारा से यह कहता अमूमन मिल जाएगा कि हमसे तो पटती नहीं, भाई तु पटा ले!!

प्रश्न विचारणीय है साथियों! अपने घर को बदलो देश बदलते देर नहीं लगेगी!

जिन बुजुर्गों के विचारों को हम रद्दी की टोकरी में फेंक आये और आधुनिकता के नाम पर नंगापन और फूहड़ता को ढोते फिर रहे हैं, ऐसी आधुनिकता को आग लगे।।।।।

05/01/2024

Bundelkhand expresswy पर हुआ दर्दनाक हादसा।

17/12/2023

Address

Vill&Post Aurekhi Disc Jalaun
Orai
285123

Telephone

+919452660228

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chakrvirty Anil kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chakrvirty Anil kumar:

Share

Category