Alok Pandey Bharat

Alok Pandey Bharat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Alok Pandey Bharat, Digital creator, Orai.

ख़ुद को तलाशो, ख़ुदा से मिलोगे,
ख़ुद को तराशो, तुम ख़ुदा बनोगे।

इस पेज पर काँटेंट्स ओरिजिनल हैं, शेयर करें, मगर चोरी (अपने नाम पर, कॉपी पेस्ट) न करें, यह अनैतिक है।

20/07/2024
23/06/2024

एक ही जीवन है, इसे भरपूर जिया जाना चाहिये, कब किसका अंत हो कोई नहीं जानता, मन में किसी से भी, ज़रा भी शिकायत या गलतफहमियां हो, उन्हें पालिये नहीं, तुरंत दूर कीजिये और मुक्त हो जाइये और उसे भी मुक्त कर दीजिये, वर्ना सालों, जन्म जन्मांतरों तक पाला जाने वाला यह ज़हर, आपके साथ उसे और संपूर्ण सृष्टि को भी ज़हरीला बनाता है, और आपके कर्म बंधन अधम योनियों में पुनर्जन्म का कारण बनता है, हम सभी को इस ज़हर से जितनी ज़ल्दी हो मुक्त होना चाहिये, इसके स्थान पर, उस व्यक्ति विशेष के साथ ही, सभी जीवों के लिये क्षमा, प्रेम का भाव विकसित करना चाहिये, यही गीता सार है, यही मान अपमान से परे हो कर जीना है, और यही मुक्ति (मोक्ष) भी है। हम सृष्टि संचालन में इतना तो योगदान दे ही सकते हैं।

यदि मेरी ओर से किसी को कभी जाने अनजाने ठेस पहुँची है, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ, आप मुझसे संपर्क कर, यदि कोई ग़लतफ़हमी हो, उसे दूर कर सकते हैं, और सृष्टि संचालन में एक सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। वैश्विक कल्याण में यह कार्य सभी को करना चाहिये, ज़हर नहीं सृष्टि में अमृत वर्षा करनी चाहिये, तभी तो हम वास्तव में मनुष्य कहलायेंगे।
- आलोक पाण्डेय भारत

08/06/2024

शुक्र मनाओ नादानों, खटाखट स्कीम से बचा लिया मोदी ने, शातिर गैंग के हत्थे गर्दन आ गई होती, तो फ़िर होता खटाखट।

07/06/2024

06/06/2024

परिणाम चाहे जो आया हो, अगले 5 वर्ष देश के लिये अब तक के सर्वश्रेष्ठ साल होंगे, यह काल मोदी जी के लिये, नये कीर्तिमान गढ़ेगा, भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में बड़ी छलाँग लगायेगा।

05/06/2024

बंटवारे की जड़ सबसे पहले यूपी (1916 कांग्रेसी जिन्ना और मुस्लिम लीग - लखनऊ समझौते) से ही डाली गई, आक्रमणकारियों का आगमन कन्नौज के जयचंद की गद्दारी से ही हुआ, जिसने भारत को 1000 साल से भी ज्यादा मुगलों, अंग्रेजों का ग़ुलाम बनाये रखा। यह दर्दनाक इतिहास है, मुझे लगता है, उत्तर प्रदेश को मानसिक डायलिसिस की आवश्यकता है, और यह काम योगी जी ही कर सकते हैं।

05/06/2024

राम और देश पर जाति और मुफ़्तख़ोरी हावी...यही मानसिकता न होती तो देश हज़ारों वर्ष ग़ुलाम कैसे रहता।

01/06/2024

Address

Orai
285001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alok Pandey Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alok Pandey Bharat:

Share