Rajasthan patrika pachpahar

Rajasthan patrika pachpahar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rajasthan patrika pachpahar, Media/News Company, Pachpahar.

16/10/2023
14/07/2023

नगर पालिका में ग्रामीण हालात

रास्ते में कीचड़, बच्चों को कंधे पर ले कर स्कूल छोड़ने को मजबूरपचपहाड़ आप जो तस्वीर देख रहे है ये भवानीमंडी नगर पालिका के प...
13/07/2023

रास्ते में कीचड़, बच्चों को कंधे पर ले कर स्कूल छोड़ने को मजबूर
पचपहाड़
आप जो तस्वीर देख रहे है ये भवानीमंडी नगर पालिका के पचपहाड़ के वर्ड नंबर 8 मुगलाना बंजारों का खेड़ा की है यहां के 30 बच्चे प्रतिदिन इसी कीचड़ से हो कर विद्यालय जाते है वही छोटे बच्चों को अभिभावक अपने कंधों पर बिठा कर रास्ता पर करवाते है इसको लेकर अभिभावको काफी रोष है वही वार्ड वासियों ने बताया कि रास्ते के किनारे खेत वालों ने अपने खेतों की मेड पर मिट्टी डाल ऊपर कर ली है जिस के चलते पूरे रास्ते मे पानी भर जाता है जिससे पानी निकासी नही हो पा रही है वही पालिका में हर साल ज्ञापन देते हैं मगर हमारी सुनता कोई नहीं है केवल आश्वासन ही दिया जाता है।

सड़क किनारे कचरा डालते हुए पकड़ किया जुर्माना वशूलपचपहाड़नगर के समीप गुढ़ा पंचायत के मार्ग पर बना कचरा संग्रहण केंद्र बन रहा...
12/07/2023

सड़क किनारे कचरा डालते हुए पकड़ किया जुर्माना वशूल
पचपहाड़
नगर के समीप गुढ़ा पंचायत के मार्ग पर बना कचरा संग्रहण केंद्र बन रहा आम जन के लिये मुसीबत वही बुधवार शाम पचपहाड़ स्थित फल गोदाम विक्रेता द्वारा खराब फलों को सड़क किनारे ही डालते हुए ग्राम वासी सहकारी समिति जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह प्रतिहार व शंकर सिहं धारा सिंह लखन सिंह सहित गांव वसिंयो ने पकड़ कर पालिका को सूचित किया जिस के चलते मोके पर पहुंचे पालिका कर्मचारियों ने दंड स्वरूप 2100 रुपये की रशीद व फल विक्रेता के निजी खर्च पर जेसीबी से कचरे को कचरा संग्रहण के अंदर डलवाया वही यह भी हिदायत दी कि अगर आगे से कोई ऐसा करते हुए पकड़ता है तो उस की गाड़ी जप्त कर ली जाएगी वही दंड स्वरूप राशी को भी बढ़ाया जा सकता है
रिपोर्टर राजेश प्रजापति

12/07/2023

पालिका कर्मचारियों ने बिना कोई नोटिस दिए चबूतरिया व नाल कनेक्शन तोड़ने को ले कर दिया ज्ञापन

पर्यावरण चेतना साइकल रैली निकाल किया पौधा रोपणपचपहाड़भारत विकास परिषद आदर्श शाखा एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत...
09/07/2023

पर्यावरण चेतना साइकल रैली निकाल किया पौधा रोपण
पचपहाड़
भारत विकास परिषद आदर्श शाखा एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुबह 6 बजे सेठ आनन्दी लाल पौद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पर्यावरण चेतना साइकिल रैली प्रारम्भ कर पचपहाड़ स्थित प्राचीन खड़े गणेश मंदिर पर आकर समापन की साइकल रैली में शामिल सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए ततपश्चात सभी ने मिल कर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये इस में सहयोगी संस्था रही स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल आत्म आत्मनिर्भर क्लासेस पैरामाउंट कोचिंग।

पचपहाड़ नगर में भवानीमंडी नगर पालिका की लापरवाही के चलते एक सप्ताह से बंद पड़ा मार्ग नगर के बाजार वाले मुख्य मार्ग पर भेसो...
08/07/2023

पचपहाड़ नगर में भवानीमंडी नगर पालिका की लापरवाही के चलते एक सप्ताह से बंद पड़ा मार्ग नगर के बाजार वाले मुख्य मार्ग पर भेसोदा दरवाजे के पास बनी नाली को सही करने के लिए एक सप्ताह पूर्व सड़क खोद मार्ग को बंद कर दिया गया था मगर अभी तक पालिका द्वारा मार्ग की कोई सुध लेने नही आया।

निंद्रावस्था में है प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही
06/08/2022

निंद्रावस्था में है प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही

Address

Pachpahar
326512

Telephone

+917891262743

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan patrika pachpahar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share