
03/07/2024
राजस्थान विधानसभा में श्रीकरणपुर विधायक रुबिन्दर कुन्नर का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
विधायक बोले मेरे क्षेत्र में हो रही है हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई**
पदमपुर : राजस्थान विधानसभा का सत्र बुधवार से शुरू हुआ, और पहले ही दिन श्रीकरणपुर विधायक रुबिन्दर कुन्नर ने अपने क्षेत्र में हो रही हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का मुद्दा उठाया। विधायक ने प्रक्रिया एवं संचालन के नियम 131 के अन्तर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, नीलामी और चराई की जा रही है।
कुन्नर ने विधानसभा में कहा, "श्रीकरणपुर की तहसील पदमपुर में अवैध रूप से लकड़ मण्डी स्थापित की गई है। वन भूमि एवं अन्य भूमि पर लकड़ी की कटाई कर नीलामी की जा रही है। पदमपुर में अवैध रूप से संचालित आरों पर पेड़ों की चराई हो रही है, जिससे क्षेत्र में बहुत अधिक पेड़ों की कटाई हो रही है और इसका परिणामस्वरूप हीटवेव का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है।"
विधायक ने सदन से वन चौकियों की स्थापना के बावजूद वन भूमि में हो रही अवैध कटाई पर सवाल उठाते हुए कहा, "वन चौकियां स्थापित होने के बाद भी कैसे वन भूमि में पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है?" उन्होंने वन मंत्री संजय शर्मा से अवैध रूप से लकड़ी की नीलामी रोकने, सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, और अवैध रूप से संचालित आरों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का आग्रह किया।
कुन्नर ने कहा कि इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। विधानसभा में अन्य विधायकों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई और कुन्नर के प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार को तत्परता से कदम उठाने चाहिए और वनों की सुरक्षा के लिए कठोर नीतियां लागू करनी चाहिए।
लोगो ने की शिकायत - नही हुई कार्यवाही विधायक ने बताया कि मामले को लेकर बिश्नोई समाज और वन प्रेमियों ने स्थानीय उपखण्ड प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई। प्रतिदिन हजारों क्विंटल के पेड़ों को काटकर प्रतिदिन पदमपुर की लक्कड़ मंडी में अवैध बेचान और चिराई खुलेआम की जा रही है। सुनवाई न होने पर लोगो ने विधायक से दखल देने की मांग की थी।