RD News Dastak

RD News Dastak शोषित वंचित गरीब किसान असहाय लोगों का आवाज़ उठाने वाला मात्र एक चैनल हर खबर की दस्तक आप तक..! Welcome

10/10/2025

📱 New Mobile World लेकर आया है इस दीपावली पर बंपर ऑफर! 🔥
💥 नया मोबाइल, नया स्टाइल — अब कम दाम में!

🎁 ऑफर की खास बातें:
✅ सभी ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी छूट
✅ पुराने मोबाइल का बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर
✅ हर खरीद पर गिफ्ट वाउचर और सरप्राइज गिफ्ट 🎉
✅ EMI की सुविधा उपलब्ध

🗓️ ऑफर सिर्फ दीपावली तक — मौका हाथ से न जाने दें!
📍 पते पर आइए: New Mobile World, [ कोतवाली रोड पडरौना कुशीनगर]
📞 संपर्क करें: [85743 89339]

पटना में भोजपुरी फेमश यूट्यूबर मनी मेराज गिरफ्तार, लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोप में मचा बवालपटना और उत्तर प्रदेश के बीच ...
07/10/2025

पटना में भोजपुरी फेमश यूट्यूबर मनी मेराज गिरफ्तार, लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोप में मचा बवाल

पटना और उत्तर प्रदेश के बीच फैली एक सनसनीखेज वारदात ने सोशल मीडिया और कानून व्यवस्था दोनों को हिला कर रख दिया है। भोजपुरी में अश्लीलता फैलाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले यूट्यूबर मनी मेराज को यूपी पुलिस ने शनिवार को पटना से गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, मनी मेराज पटना के बेऊर इलाके में अपने एक दोस्त से मिलने आया था, तभी यूपी पुलिस ने उसे दबोचकर गर्दनीबाग थाने ले गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए सीधे जज के आवास पर पेश किया।

हालांकि, उनके वकील शिवनंद भारती ने आपत्ति जताते हुए कहा कि "यह पूरी प्रक्रिया गलत है। यह मामला लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा है, न कि दुष्कर्म का। मनी मेराज को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश रची गई है।"

डॉक्यूमेंट्स की कमी के चलते देर रात ट्रांजिट रिमांड नहीं मिल पाई। फिलहाल मनी मेराज को पटना के गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। पुलिस आज सुबह 10:30 बजे पटना सिविल कोर्ट में दोबारा ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन करेगी।

मनी मेराज पर आरोप लगाने वाली को-एक्टर युवती, जो भागलपुर की रहने वाली है, ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का दावा है कि मनी मेराज ने 14 अप्रैल 2022 को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और तीन वर्षों तक मानसिक, धार्मिक व शारीरिक शोषण किया।

युवती ने इस मामले में लव जिहाद का भी आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर 18 सितंबर 2025 को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में प्राथमिकी दर्ज की गई।

यूपी पुलिस ने कहा कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। “हम सभी कानूनी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं,” पुलिस अधिकारी ने बताया।

सोशल मीडिया पर मनी मेराज की गिरफ्तारी को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है। कुछ लोग इसे न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा मान रहे हैं, वहीं कई इसे यूट्यूबर की विवादित छवि और सस्ती लोकप्रियता की परिणति बता रहे हैं।

वहीं, वकील शिवनंद भारती ने कहा कि "जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, किसी भी तरह का दबाव या पूर्वाग्रह न्याय के हित में नहीं है।"

🔹 फिलहाल मनी मेराज यूपी पुलिस की कस्टडी में हैं और जांच जारी है।

  News👉 ड्रोन के दहशत से अब मिलेगा राहत, पुलिस की बड़ी कार्रवाई #कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के विभिन्न ...
01/10/2025

News

👉 ड्रोन के दहशत से अब मिलेगा राहत, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

#कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध व अपंजीकृत ड्रोन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक कुल 25 ड्रोन जब्त किए जा चुके हैं।

मंगलवार देर रात तक चली कार्रवाई में पुलिस ने 12 अपंजीकृत ड्रोन बरामद किए। इनमें से थाना खड्डा क्षेत्र से 10, थाना कुबेरस्थान से 03, और थाना हनुमानगंज से 02 ड्रोन जब्त किए गए।

पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से उड़ाए जा रहे ड्रोनों से न केवल सुरक्षा में खतरा बढ़ता है, बल्कि अफवाह फैलाने और असामाजिक गतिविधियों की आशंका भी बनी रहती है। इसी कारण अपंजीकृत ड्रोन रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वालों और ड्रोन का दुरुपयोग करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

➡️ इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

28/09/2025

#कुशीनगर जंगल सिंघापट्टी मंदिर का जमीन पुजारी को भ्रमित कर लिज पर ले रही कंपनी।
सिंघापट्टी तहसील पडरौना थाना क्षेत्र कोतवाली पडरौना के अंतर्गत ग्राम जंगल सिंघापट्टी में प्राचीन काल के समय का राम जानकी मंदिर बांसी बड़ी कुट्टी के पुजारी रामचंद्र दास को भ्रमित कर ग्रीनेक्स ईकोटेक प्राइवेट लिमिटेड महाराज हेमचंद्र विक्रमादित्य नगर, रामधाम रोड पडरौना, तहसील पडरौना जनपद कुशीनगर के द्वारा एग्रीमेंट तैयार किया गया है। मामला उजागर होने पर पुजारी रामचंद्र दास साफ-साफ इनकार करते हुए कहा कि, मैं किसी भी कंपनी को कोई भी जमीन लीज पर नहीं दिया और ना ही कोई साइन किया है। जबकि स्टांप पेपर पर पुजारी रामचंद्र दास का हस्ताक्षर फर्जी तरीके से किया गया है।
रिपोर्टर राणा प्रताप

जनपद कुशीनगर के नव आगन्तुक पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।👇
20/09/2025

जनपद कुशीनगर के नव आगन्तुक पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।👇

कुशीनगर वर्तमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया है और उनकी जगह केशव कुमार को कुशीनगर का नया प...
18/09/2025

कुशीनगर वर्तमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया है और उनकी जगह केशव कुमार को कुशीनगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

12/09/2025

📢 अपना मोबाइल शॉप पर 2वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बम्पर ऑफर 🎉

पडरौना, कुशीनगर।
शहर की विश्वसनीय मोबाइल दुकान “अपना मोबाइल शॉप” ने ग्राहकों का विश्वास और सहयोग प्राप्त करते हुए अपने 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस खास अवसर पर दुकान द्वारा 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक मोबाइल फोन की खरीदारी पर बम्पर छूट की घोषणा की गई है।

दुकान संचालक का कहना है कि यह ऑफर ग्राहकों के प्यार और समर्थन के प्रति आभार स्वरूप है। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन और फीचर फोन आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध रहेंगे।

📍 पता – रामकोला रोड, बाबली चौक, पडरौना, कुशीनगर
📞 सम्पर्क सूत्र – 9919927182

ग्राहकों से अपील की गई है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपनी पसंद का मोबाइल फोन विशेष छूट के साथ खरीदें।
📺
खबर को लाइक, कॉमेंट,
शेयर,चैनल को
Follow जरूर करें।🔕

07/09/2025

#उत्तर_प्रदेश कुशीनगर युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी अफरोज अंसारी को कुशीनगर पुलिस ने सिर्फ़ 6 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।

06/09/2025

कुशीनगर पुलिस ने जनता को लौटाए 175 मोबाइल, कीमत लगभग 40 लाख रुपये

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनशिकायतों के आधार पर चलाए गए अभियान में सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने जनता के गुम हुए कुल 175 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

शनिवार 06 सितम्बर 2025 को पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस सौंपे गए।

बरामद मोबाइलों का विवरण

VIVO – 46

REDMI – 30

REALME – 28

OPPO – 15

INFINIX – 14

POCO – 10

MOTOROLA – 10

SAMSUNG – 08

ONE PLUS – 06

TECHNO – 04

IQOO – 03

ITEL – 01
कुल – 175 मोबाइल

पुलिस टीम को सफलता

इस अभियान में सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शरद भारती के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए शम्मी कुमार, सुशील कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार यादव, आतिश कुमार, आरक्षी राहुल यादव और रणवीर सिंह प्रियदर्शी शामिल रहे।

कुशीनगर पुलिस की इस पहल से गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता ने आभार व्यक्त किया।


06/09/2025

बिहार के पश्चिम चम्पारण में दबंगई – दाढ़ी बनाने से इनकार पर हजाम की दोनों आंखें फोड़ी

पुरी खबर विडियो में देखे
_________________________

पश्चिम चम्पारण।
प्रखण्ड भितहा के भगवानपुर भैसहवा गाँव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ शम्भू हजाम ने दाढ़ी बनाने से इनकार किया तो गाँव के ही विनोद यादव व कालिचरण यादव ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और दोनों आँखें फोड़ दीं।

गंभीर रूप से घायल शम्भू हजाम को आनन-फानन में बेतिया ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गाँव में आक्रोश का माहौल है। गाँववाले चंदा इकट्ठा कर पीड़ित के इलाज में मदद कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

04/09/2025

कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का खुलासा करते हुए दो ट्रकों से बिहार ले जायी जा रही 224 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 20 लाख) व दो ट्रक (कीमत 40 लाख) समेत कुल 60 लाख रुपये की बरामदगी की है। मौके से हरियाणा के तीन तस्कर अजीत धीमर, दीपक गुलिया व मनीष जाट गिरफ्तार किए गए।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब-चंडीगढ़ से शराब लाकर ट्रकों में बने गुप्त बॉक्स में छिपाकर बिहार तस्करी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना पडरौना में आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

👉 पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चली इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह व टीम की अहम भूमिका रही।

कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाशकुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अन्तर्र...
04/09/2025

कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का खुलासा करते हुए दो ट्रकों से बिहार ले जायी जा रही 224 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 20 लाख) व दो ट्रक (कीमत 40 लाख) समेत कुल 60 लाख रुपये की बरामदगी की है। मौके से हरियाणा के तीन तस्कर अजीत धीमर, दीपक गुलिया व मनीष जाट गिरफ्तार किए गए।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब-चंडीगढ़ से शराब लाकर ट्रकों में बने गुप्त बॉक्स में छिपाकर बिहार तस्करी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना पडरौना में आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

👉 पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चली इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह व टीम की अहम भूमिका रही।

Address

Padrauna
274303

Telephone

+919554549842

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RD News Dastak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RD News Dastak:

Share