Kushinagar Express News Live

Kushinagar Express News Live Kushinagar Express news live जिले का नंबर वन दूसरा न्यूज़ चैनल मेरा प्रयास सबसे पहले खबर दिखाना

कुशीनगर के नए अपर पुलिस अधीक्षक
29/01/2024

कुशीनगर के नए अपर पुलिस अधीक्षक

29/12/2023

कैसे है आप सभी

*लखनऊ**मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया*बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बैठक में दिशा निर्देश दियापार्टी के ...
01/10/2023

*लखनऊ*

*मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया*

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बैठक में दिशा निर्देश दिया

पार्टी के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार लोगों के साथ विचार किया

NDA,विपक्ष के इंडिया गठबंधन से दूरी रखें-मायावती

गठबंधनों से दूरी बनाकर अपनी ताकत को मजबूत बनाएं-मायावाती

फेक न्यूज के प्रचार व प्रसार लगातार जारी है-मायावती

सावधानी बरतना हर स्तर पर बहुत जरूरी है-मायावती

SC-ST के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है-मायावाती

OBC समाज के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है

आरक्षण की व्यवस्था संविधान में की गई है-मायावती

इसको भी निष्क्रिय,निष्प्रभावी बनाने का प्रयास जारी है-माया

जिसके विरुद्ध संघर्ष जारी रखना जरूरी है-मायावती

20/09/2023

पहेली बार लाइव आप सभी के बिच

04/09/2023

रोटरी क्लब कुशीनगर और मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में 987 मरीजों की गई जांच-...
27/08/2023

रोटरी क्लब कुशीनगर और मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में 987 मरीजों की गई जांच-

रविवार को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कसया स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। शिविर में कुल 987 मरीजों का परीक्षण कर उपचार हुआ। इस शिविर में नगर पालिका परिषद कुशीनगर एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग कुशीनगर का भी सहयोग रहा। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीपी गुप्ता एवं रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल न ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में सहभागिता कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीपी गुप्ता ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज धन और सुविधा के अभाव में बड़े चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाता, यह बड़ा अवसर है जब उन्हें रोटरी के सहयोग से मेदांता के साथ अनेक कुशल चिकित्सकों के परामर्श का अवसर मिला।
रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि सवेरे से ही दूरदराज के मरीजों का आना शुरू हुआ और यह सिलसिला शाम 4 बजे तक चला।
रोटरी के सचिव राजीव जायसवाल ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर में मेदांता हॉस्पिटल से डॉ विनय बालयान हृदय रोग, डॉ इशहान छाती रोग, डॉ अनुज मिश्र मस्तिष्क एवं नस रोग, डॉ आलोक तिवारी गैस्ट्रो, लिवर एवं कैंसर केयर, डॉ आदित्य त्रिपाठी चर्म, केश, कुष्ठ, सौंदर्य, नाखून, मुहांसा एवं गुप्तरोग, डॉ प्रियंका त्रिपाठी लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ शुभम त्रिपाठी नवजात शिशु एवं बाल रोग, डॉ मनोज कुमार नाक, कान, गला, डॉ एम एच खान एवं डॉ पवन खरवार हड्डी एवं जोड़ रोग, डॉ नदीम वारसी स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ अरबाज़ खान दंत रोग ने अपना योगदान देकर मरीजों को परामर्श दिया साथ ही यूरिक एसिड, यूरिया, यूरिन, कैल्सियम, बीपी, सीबीसी, आरबीएस, वजन, ईसीसी आदि की जांच भी की गई एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में संरक्षक राकेश जायसवाल , सह-संरक्षक डॉ एमएच खान, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव राजीव जायसवाल 'लक्ष्य', उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, निदेशक अमित श्रीवास्तव, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ सुनील सिंह, डॉ पवन खरवार, अंजली खरवार, गौरव मद्धेशिया, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, अश्वनी जायसवाल, महीप राव, डॉ नदीम वारसी, विनोद वर्मा, आदिल खान, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, उमेश जायसवाल कुन्नू, रवि जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

21/08/2023

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य पर mara जूता कार्यकर्ता ने की जमकर पिटाई।

18/08/2023

विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र को बेरहमी से की पिटाई


सूबे में जहाँ शिक्षा कि अलख जगाने के लिए योगी सरकार नित्य नये प्रयोग कर रही है। छात्रों से व्यवहारिक आचरण के लिए बकायदे सर्कुलर जारी है। ऐसे में एक छोटी सी गलती के लिए मानवता कि हदे पार कर देना कहाँ तक उचित है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के दनियाडी स्थित द प्रेसिडेंट स्कूल का है जहाँ विद्यालय के प्रबंधक ने एक छोटी सी गलती के लिए विद्यालय के एक छात्र की जम कर पिटाई कर दिया। जब कि बताया जाता है कि छात्र के पिता इसी स्कूल के वाहन का ड्राइवर है। पिटाई भी ऐसी कि बाद में परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज ले गये जहाँ स्थिति को काबू में लाया जा सका।
पुलिस को दिये तहरीर में तरयासुजान के नवका टोला निवासी कैलाश कुशवाहा ने बताया है कि प्रत्येक दिन के भांति 14अगस्त को भी उनका लडका कृष्ण कुमार स्कूल गया था इसी दौरान उसने पेंट किये गये बेंच को खरोच मार दी। फिर क्या प्रबंधक ने मानवीयता कि सभी हदे पार करते हुए लाठी, डंडे व रोल से जम कर पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के शरीर पर जख्म इतना गहरा हो गया कि सूचना पर पहुंचे परिजनो

15/08/2023

जिला कुशीनगर के पडरौना बस स्टैंड अपने बदहाली पर बहा रहा आंसू जोरो सोरों से हो गया शिलान्यास लेकिन काम नहीं हुआ अब तक चालू #बसस्टैंडपडरौना #कुशीनगरसमाचार

15/08/2023

सभी दर्शकों को नमस्कार पेज में कुछ प्रॉब्लम के वजह से पेज 1 वर्ष तक बंद था लेकिन आज आप सभी के प्यार से पेज चालू हो गया है

27/12/2021

जब मोदी योगी चले जाएंगे तब तुम्हें कौन बचाएगा' क्यों दी धमकी | Asaduddin Owaisi | CM Yogi | PM Modi

26/12/2021

#आगरा में #योगी के आने से पहले पहुंचा साढ़ मचा अफडा तेरी सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो तेजी से वायरल

Address

Padrauna

Telephone

+919161930035

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kushinagar Express News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kushinagar Express News Live:

Share