27/08/2023
रोटरी क्लब कुशीनगर और मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में 987 मरीजों की गई जांच-
रविवार को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कसया स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। शिविर में कुल 987 मरीजों का परीक्षण कर उपचार हुआ। इस शिविर में नगर पालिका परिषद कुशीनगर एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग कुशीनगर का भी सहयोग रहा। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीपी गुप्ता एवं रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल न ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में सहभागिता कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीपी गुप्ता ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज धन और सुविधा के अभाव में बड़े चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाता, यह बड़ा अवसर है जब उन्हें रोटरी के सहयोग से मेदांता के साथ अनेक कुशल चिकित्सकों के परामर्श का अवसर मिला।
रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि सवेरे से ही दूरदराज के मरीजों का आना शुरू हुआ और यह सिलसिला शाम 4 बजे तक चला।
रोटरी के सचिव राजीव जायसवाल ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर में मेदांता हॉस्पिटल से डॉ विनय बालयान हृदय रोग, डॉ इशहान छाती रोग, डॉ अनुज मिश्र मस्तिष्क एवं नस रोग, डॉ आलोक तिवारी गैस्ट्रो, लिवर एवं कैंसर केयर, डॉ आदित्य त्रिपाठी चर्म, केश, कुष्ठ, सौंदर्य, नाखून, मुहांसा एवं गुप्तरोग, डॉ प्रियंका त्रिपाठी लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ शुभम त्रिपाठी नवजात शिशु एवं बाल रोग, डॉ मनोज कुमार नाक, कान, गला, डॉ एम एच खान एवं डॉ पवन खरवार हड्डी एवं जोड़ रोग, डॉ नदीम वारसी स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ अरबाज़ खान दंत रोग ने अपना योगदान देकर मरीजों को परामर्श दिया साथ ही यूरिक एसिड, यूरिया, यूरिन, कैल्सियम, बीपी, सीबीसी, आरबीएस, वजन, ईसीसी आदि की जांच भी की गई एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में संरक्षक राकेश जायसवाल , सह-संरक्षक डॉ एमएच खान, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव राजीव जायसवाल 'लक्ष्य', उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, निदेशक अमित श्रीवास्तव, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ सुनील सिंह, डॉ पवन खरवार, अंजली खरवार, गौरव मद्धेशिया, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, अश्वनी जायसवाल, महीप राव, डॉ नदीम वारसी, विनोद वर्मा, आदिल खान, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, उमेश जायसवाल कुन्नू, रवि जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।