Today Bharat News Network

Today Bharat News Network हम हैं टुडे भारत हम बनेंगे आपकी आवाज

25/08/2023

कुछ ही पल में जेल से बाहर निकलेंगे नौतनवा पूर्व विधायक
amar mani Tripathi

चाँद पर चंद्रयान 3 के सफल लैंडिग पर सभी देशवासियो को बहुत बहुत बधाई। जय हिन्द
23/08/2023

चाँद पर चंद्रयान 3 के सफल लैंडिग पर सभी देशवासियो को बहुत बहुत बधाई। जय हिन्द

मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत..मिजोरम में बुधवार 23 अगस्त को दर्दनाक हादसा ...
23/08/2023

मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत..

मिजोरम में बुधवार 23 अगस्त को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। जहां घटना हुई है वह जगह राजधानी आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के करीब हुई। घटना के समय सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।”

घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। इन सभी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह पुल बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया। वहीं, घायलों के लिए 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की गई।

तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर 341 फीट नीचे गिरा
पुल में कुल 4 पिलर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर टूटकर गिरा हुआ है। सभी मजदूर इसी गाडर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। यानी पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश: एक हेड कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी नग्न होकर...
22/08/2023

उत्तर प्रदेश: एक हेड कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी नग्न होकर एक महिला से अश्लील हरकतें करते दिख रहा है. मुख्य आरक्षी पुलिस वर्दी में एक महिला से अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो यूपी के भदोही कोतवाली थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी का बताया जा रहा है. सिपाही नैकेड भी है. महिला का उससे क्या रिश्ता है, अभी इसका पता नहीं चला है. डेढ़ मिनट का वीडियो रविवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. वीडियो एसपी तक पहुंचा तो सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शहर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी श्याम सुंदर यादव का एक महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील बातचीत और हरकतें करने का वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. वीडियो लगभग एक सप्‍ताह पहले का बताया जा रहा है.

21/08/2023

खबरे फटाफट 2 mint 10 khabar

31/07/2023

लखनऊ

सपा महासचिव का बयान

ज्ञानवापी पर CM के दिए बयान पर बोले स्वामी

ज्ञानवापी मस्जिद है इसलिए मामला कोर्ट पहुंचा- स्वामी प्रसाद

अगर मस्जिद ना होती तो केस कोर्ट में नहीं जाता- स्वामी प्रसाद

5 वक्त की अभी भी वहां पर नमाज पढ़ी जा रही- स्वामी प्रसाद…

31/07/2023

लखनऊ:ज्ञानवापी विवाद पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

उसको मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा- सीएम योगी

त्रिशूल मंदिर के अंदर क्या कर रहा है – सीएम योगी

अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा- CM

ज्ञानवापी पर ऐतिहासिक गलती हुई है – सीएम योगी

मुस्लिम समाज की तरफ से…

28/07/2023

गोपालगंज/कुशीनगर breking :-*

कुशीनगर के आबकारी अधिकारियों पर उठ रहा बड़ा सवाल*

यूपी के रास्ते बिहार कैसे पहुँच रही अवैध शराब की खेप

सीमा पर बिहार के लेडी सिंघम के करवाई से हड़कंप*

कुचायकोट की थाना प्रभारी साक्षी राय को आम आदमी ने दी लेडी सिंघम की उपाधि*

सीमा पर अवैध कारोबार/शराब तस्करी के खिलाफ चला रही लगातार करवाई*

हरियाणा से बिहार ट्रक से आ रही 12 सौ पेटी अवैध शराब किया बरामद*

एक करोड़ रुपये बताई जा रही बरामद अवैध शराब की कीमत*

यूपी के फोरलेन के रास्ते बिहार पहुँची थी अवैध शराब की खेप*

सीमा पर यूपी आबकारी विभाग के तमकुहीराज सर्किल के आबकारी अधिकारी के फोरलेन पर देखे जाने और सीमा पर बिहार में अवैध शराब की बरामदगी चर्चा में सुमार*

28/07/2023

माता-पिता की मौत! फिर 32 साल बाद आंखों के सामने आईं मां... बाढ़ राहत अभियान जुटे जगजीत की कहानी फिल्मी है

कमेंट बॉक्स में है स्टोरी का लिंक 👇👇

28/07/2023

ज्ञानवापी सर्वे को लेकर samajwadiparty के महासचिव Swami Prasada Maurya का बड़ा बयान। बोले - केवल ज्ञानवापी ही क्यों? देश के सभी हिंदू मंदिरों की जाँच होनी चाहिए क्योंकि ये अधिकांश मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गये हैं।।

#स्वामी_प्रसाद ने #बदरीनाथ_मंदिर को लेकर भी ऐसा ही दावा किया।

27/07/2023

दिल्ली

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

मणिपुर पर सरकार बोलना नहीं चाहती – अखिलेश

सरकार ने विपक्ष को मजबूर किया है – अखिलेश

मणिपुर की घटना को भूल नहीं सकते – अखिलेश

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ रहा- अखिलेश

सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं –अखिलेश

Address

Padrauna

Telephone

+919565833559

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Today Bharat News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Today Bharat News Network:

Share