AIMIM Jharkhand Pakur Assembly India

AIMIM Jharkhand Pakur Assembly India (AIMIM)All India Majlis_E_Ittehadul Muslimin Pakur Assembly Jharkhand India

All India Majlis ittehadul muslimin
AIMIM Littipada Vidhansabha Jharkhand India Pkaur

16/09/2025

मुसलमानों के हक़ और नुमाइंदगी के लिए असदुद्दीन ओवैसी साहब का ताक़तवर बयान क़ौम को मज़बूत बनाने के लिए सियासी लीडरशिप क्यों ज़रूरी है Asaduddin owaisi साहब का पैग़ाम।

15/09/2025

मुसलमान क़ौम आज पीछे क्यों है?"
जाहिद भाई गलती इंसान से ही होती है 💕
Asaduddin Owaisi



14/09/2025

क्या मुसलमान सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गए हैं?






13/09/2025

हिंदुस्तान में हर जाति का अपना नेता है, लेकिन मुसलमानों का कोई सच्चा नेता नहीं है। इसलिए मुसलमान इन भाइयों से कुछ सीखे

12/09/2025

AIMIM पार्टी के गठबंधन पर RJD प्रवक्ता एजाज अहमद का बड़ा बयान कहा ये सिर्फ़ राजनीतिक आरोप हैं, हम मुस्लिम हितों के पक्षधर हैं

14/03/2025
10/03/2025
*AIMIM पार्टी का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बहुत जल्द...
22/07/2024

*AIMIM पार्टी का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बहुत जल्द पाकुड़ में होगा आगमन*

*पाकुड़ //* आज दिनांक 21/07/2024 के एमआईएम पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह पाकुड़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम की अध्यक्षता में पाकुड़ पुराना टाउन हॉल में आयोजित की गई।

इस मिलन समारोह प्रोग्राम में पाकुड़ जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा- पाकुड़, लिटीपाड़ा, महेशपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंचकर प्रोग्राम को सफल बनाया।

आज का इस मिलन समारोह प्रोग्राम के माध्यम से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में AIMIM पार्टी पाकुड़ के तीनों विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारेगी। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं को अपने विधानसभा क्षेत्र मे बुथ कमेटी, पंचायत कमेटी, प्रखंड कमेटी गठन कर जिला अध्यक्ष को जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करेंगे।

और पाकुड़ जिला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब का होने वाला प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार कर प्रोग्राम को सफल बनावें। मौके पर प्रदेश सचिव डॉ नसीम, जिलाध्यक्ष शमशाद आलम, विधानसभाध्यक्ष अब्दुल हलीम, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष सैबुर्र रहमान, लिटीपाड़ा विधानसभाध्यक्ष आनंद प्रकाश टुडू, महेशपुर विधानसभाध्यक्ष, अब्दुल अजीम सचिव पाकुड़ के साथ-साथ इलाके के कई बुद्धिजीवी और गणमान्य सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

*AIMIM पाकुड़ झारखंड*

21/07/2024

आज दिनांक 21/7/2024 जुलाई 2024 दिन *पाकुड़* पुराना टाउन हॉल में

*जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम के उपस्थिति में*
ऑल इण्डि‌या मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन, झारखण्ड के बैनर तले एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
इस मिलन समारोह प्रोग्राम में।
पाकुड़ जिला के अंतर्गत आने वाला विधानसभा लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर विधानसभा।
के मजलिस के तमाम कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में शिरकत की

कुछ देर की खामोशी है बहुत जल्द पाकुड़ के सरजमीं पर आ रहे हैं
*जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब*


*All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen PAKUR Jharkhand*

🤝धन्यवाद🤝















आज दिनांक 21/7/2024 जुलाई 2024 दिन *पाकुड़* पुराना टाउन हॉल में *जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम के उपस्थिति में*ऑल इण्डि...
21/07/2024

आज दिनांक 21/7/2024 जुलाई 2024 दिन *पाकुड़* पुराना टाउन हॉल में

*जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम के उपस्थिति में*
ऑल इण्डि‌या मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन, झारखण्ड के बैनर तले एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
इस मिलन समारोह प्रोग्राम में।
पाकुड़ जिला के अंतर्गत आने वाला विधानसभा लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर विधानसभा।
के मजलिस के तमाम कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में शिरकत की

कुछ देर की खामोशी है बहुत जल्द पाकुड़ के सरजमीं पर आ रहे हैं
*जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब*


*All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen PAKUR Jharkhand*

🤝धन्यवाद🤝















21/07/2024

आज दिन रविवार , 21/07/2024 को
समय 10:00 बजे स्थान– पाकुड़ पुराना टाउन हॉल में

*AIMIM के तमाम दिवाना*, *AIMIM चाहने वाले* *पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील* है। की आप सभी को मिलन समारोह मे *उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज* करे साथ ही अहम जिमेदारी लीजिए भूमिका निभाई
*धन्यवाद*

*AIMIM पाकुड़ झारखंड*

Address

Pakur

Telephone

+919326106295

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIMIM Jharkhand Pakur Assembly India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AIMIM Jharkhand Pakur Assembly India:

Share