Azhar Khan Fan Club

Azhar Khan Fan Club Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Azhar Khan Fan Club, Digital creator, Pakur.

05/09/2025

जिस दिन घर गिरा, उसी दिन मदद पहुँची — इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल

नगर नवी पंचायत के नवीनगर गांव (बागड़ी पाड़ा) की एक गरीब विधवा महिला, जिसके पति का निधन 10 साल पहले हो चुका था, और जो 6 छोटे-छोटे बच्चों के साथ
आसपास भीख माँगकर किसी तरह अपना घर-संसार चला रही थी।

उसी का आशियाना भारी बारिश में पूरी तरह से ढह गया।
ना छत बची, ना सहारा, सिर्फ आँसू और टूटी उम्मीदें।

जैसे ही मुझे (अजर इस्लाम) इस घटना की जानकारी मिली,
मैं उसी दिन मौके पर पहुँचा, हालात का जायजा लिया और बिना एक पल गंवाए उसी दिन दो महीने का राशन भी अपने साथ लेकर उस बहन तक पहुँचाया।

मैंने उसी क्षण संकल्प लिया कि "इस मां और उसके 6 बच्चों के लिए एक सुरक्षित घर बनवाना मेरी ज़िम्मेदारी है।

"आज, गर्व से कह सकता हूँ कि —
वो घर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। अब उनके सिर पर एक मजबूत छत है और जीवन में फिर से एक उम्मीद जगी है।

यह सिर्फ ईंट-पत्थर का मकान नहीं है यह इंसानियत की नींव पर खड़ा हुआ भरोसे का घर है।

❝ न कोई दिखावा, न कोई प्रचार बस एक इंसान का फर्ज जो एक इंसान के लिए निभाया गया। ❞

– आपका अपना
अजहर इस्लाम
पूर्व NDA प्रत्याशी सह समाजसेवी, पाकुड़ विधानसभा

#जनसेवा #गरीब_की_मदद #राशन_से_रहात #नगरनवी #बागड़ीपाड़ा

03/09/2025

"OFFICIAL SONG"

अब हर गरीब जनता का होगा समस्याओं का समाधान क्योंकि अब आ गया है अजहर इस्लाम—पाकुड़ विधानसभा के गरीब जनता के सपनों का साकार करने का एक उगता हुआ सूरज की तरह अज़हर इस्लाम उभर कर सामने आए हैं,

“असली नेता वही है जो जनता के सुख‑दुख में हमेशा खड़ा रहता है। मैं वादा करता हूँ कि आगे भी ऐसे ही सहयोग करता रहूँगा और हर समस्या का समाधान करता रहूँगा।”



BJP Jharkhand
Bharatiya Janata Party (BJP)
Raghubar Das.
Shivraj Singh Chouhan
AJSU Party (आजसू पार्टी)

🌿✨ करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ✨🌿सुख, शांति, समृद्धि और भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक प्रकृति पर्व करम पूजा हम सभी...
03/09/2025

🌿✨ करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ✨🌿

सुख, शांति, समृद्धि और भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक प्रकृति पर्व करम पूजा हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा और खुशहाली लेकर आए।

मैं समस्त पाकुड़ वासियों को इस पावन अवसर पर हृदय से शुभकामनाएं देता हूँ।
आपका जीवन हरियाली की तरह सदा हरा-भरा और खुशहाल बना रहे।

🙏💐
अजहर इस्लाम
पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी
पाकुड़ विधानसभा

BJP Jharkhand
Bharatiya Janata Party (BJP)
AJSU Party (आजसू पार्टी)
Shivraj Singh Chouhan
Raghubar Das
Satish Chandra Dubey
Sudesh Mahto

14/08/2025
06/08/2025

जनसेवा की भावना जब निष्कलंक हो, तो जनता स्वयं जुड़ती है।
सीतापहाड़ी पंचायत के सैकड़ों सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ता मेरी कार्यशैली और विचारधारा से प्रभावित होकर मुझसे जुड़े और जीवनभर साथ मिलकर क्षेत्र की सेवा करने का संकल्प लिया।

मैं इन सभी साथियों का दिल से स्वागत करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर पाकुड़ विधानसभा को एक नई दिशा देंगे।
यह जुड़ाव केवल राजनीति नहीं, यह जनता के लिए समर्पित संघर्ष की शुरुआत है।

जय हिन्द | जय झारखंड
#जनता_का_नेता

29/07/2025

Address

Pakur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azhar Khan Fan Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share