Live Palamu

Live Palamu समस्या आपकी कलम हमारी, लाइव पलामू न्यूज।
पलामू प्रमंडल की खबरें सबसे पहले लाइव पलामू न्यूज पर।।

क्या BJP SIR को बना रही है टूलकिट? — Youth Congress प्रवक्ता ने खोले राज
09/12/2025

क्या BJP SIR को बना रही है टूलकिट? — Youth Congress प्रवक्ता ने खोले राज

क्या BJP SIR को बना रही है टूलकिट? — Youth Congress प्रवक्ता ने खोले राज ।। TOMपश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SI...

08/12/2025

इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल का हुआ उद्घाटन।।

Breaking News: Salman Khan से मिलोगे तो जान से जाओगे ! Pawan Singh को Lawrence Gang से मिली धमकी !Pawan Singh Threat New...
07/12/2025

Breaking News: Salman Khan से मिलोगे तो जान से जाओगे ! Pawan Singh को Lawrence Gang से मिली धमकी !

Pawan Singh Threat News: पावर स्टार पवन सिंह को

धमकी... सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर... लौरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी... पवन सिंह से मांगी रंगदारी... पवन सिंह को फोन कर दी गई धमकी... सलमान खान से नहीं मिलने की दी धमकी... पवन सिंह ने पुलिस को दी सूचना... बिग बॉस फिनाले में जाने से रोका... बिग बॉस फिनाले में शामिल होने से पहले आया कॉल... गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी...






























https://www.instagram.com/reel/DR-MuaWgH0l/?igsh=MTRkdzZxZmdlbzAzcQ==

05/12/2025

प्रमोद अग्रवाल पर 200 करोड़ से अधिक का कच्चे में कारोबार के जरिए 36 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी

जीएसटी घोटाले मामले में पलामू के लोहा कारोबारी को लंबी छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जीएसटी की टीम ने कारोबारी को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लेकर पहुंची. जहां मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया. फिलहाल अब तक की छापेमारी में कई दस्तावेज जब्त किए गए है और करोड़ों के टैक्स चोरी की जानकारी मिली है. लाइव पलामू न्यूज के सूत्रों की माने तो लोहा व्यापारी ने ढाई करोड़ का टैक्स फिलहाल जमा करवाया है. 200 करोड़ से अधिक का कच्चे में कारोबार के जरिए 36 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया है.36 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी की टीम ने प्रमोद अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद जमशेदपुर लेकर पहुंची. जीएसटी की टीम ने एमजीएम अस्पताल में जांच कराया. जंहा डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जाँच किया.इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी प्रमोद अग्रवाल को जेल भेज दिया है.

बता दे कि जमशेदपुर डीजीजीआइ ने 72 घंटे तक मेदिनीनगर(डालटनगंज) प्रमोद अग्रवाल के घर और दफ्तर मे छापेमारी की, छापामारी अभियान मे दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहें. इस छापेमारी में सीआरपीएफ की टीम शामिल रही.मेदिनीनगर में रेड खत्म होने के बाद प्रमोद अग्रवाल टीम साथ लेकर जमशेदपुर पहुंची, जंहा उससे और भी पूछताछ की गईं, जानकारी के मुताबिक 200 फर्जी बिल और कच्चे बिल के जरिए करोड़ों का टैक्स चोरी किया है. प्रमोद अग्रवाल, के पास से टीम ने कई लैपटॉप, कंप्यूटर का हार्ड डिस्क और कई फाइल जप्त किया है.




















कोयल नदी तट पर कोयल गंगा महाआरती, स्वच्छता व संरक्षण की ली गई शपथमेदिनीनगर (पलामू): वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के तत्वावधान...
04/12/2025

कोयल नदी तट पर कोयल गंगा महाआरती, स्वच्छता व संरक्षण की ली गई शपथ

मेदिनीनगर (पलामू): वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के तत्वावधान में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को कोयल नदी तट पर भव्य कोयल गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और कोयल नदी को स्वच्छ, सुंदर एवं अविरल बनाए रखने का संकल्प लिया।

69 ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार..
04/12/2025

69 ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार..

04/12/2025

पलामू को मिलेगा एक और नया रिसोर्ट, सागर रिसोर्ट एवं मैरेज हॉल का भूमि पूजन

पलामू एवं मेदिनीनगर वासियों को बहुत जल्द एक और आधुनिक रिसोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। गुरुवार को सदर प्रखंड के पोखराहा, एनएच-39 स्थित सागर रिसोर्ट एवं मैरेज हॉल का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कुशवाहा समाज के अध्यक्ष अजित मेहता ने इसका शुभारंभ कर निर्माण कार्य की जानकारी दी। भूमि पूजन समारोह में क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया, वार्ड पार्षद नीरा देवी, आयुष तिर्की उर्फ राजू तिर्की, रिंकू मेहता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ते हुए कार्य की शुरुआत कराई। अजित मेहता ने बताया कि सागर रिसोर्ट एवं मैरेज हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे शादी-विवाह, पारिवारिक समारोह, सामाजिक कार्यक्रम एवं पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं पलामू के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। इससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने इस पहल को पलामू के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।


03/12/2025.....
03/12/2025

03/12/2025.....

2 लाख का इनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार...
03/12/2025

2 लाख का इनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार...

नम आंखों से दी विदाई....
02/12/2025

नम आंखों से दी विदाई....

26/11/2025

संविधान की सीख और संस्कृति की चमक—डेडिकेटेड प्रीमियर स्कूल में ज्ञान और कला का अद्भुत संगम।

डेडिकेटेड प्रीमियर स्कूल में आज संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को संविधान में दिए गए उनके अधिकारों की जानकारी देकर की गई। डायरेक्टर इंजीनियर विनय मेहता और प्रिंसीपल डॉक्टर स्वेता कुमारी एवं शिक्षकों ने बच्चों को समानता, स्वतंत्रता, शिक्षा और अभिव्यक्ति जैसे मूल अधिकारों के महत्व पर विस्तार से बताया। संविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम के बाद स्कूल में इंटर हाउस डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी हाउस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न सांस्कृतिक और थीमैटिक डांस प्रस्तुतियों ने मंच को ऊर्जा और रचनात्मकता से भर दिया। जजों ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और अंत में सर्वश्रेष्ठ टीमों को विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों और छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।














Address

Palamau

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category