04/12/2025
पलामू को मिलेगा एक और नया रिसोर्ट, सागर रिसोर्ट एवं मैरेज हॉल का भूमि पूजन
पलामू एवं मेदिनीनगर वासियों को बहुत जल्द एक और आधुनिक रिसोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। गुरुवार को सदर प्रखंड के पोखराहा, एनएच-39 स्थित सागर रिसोर्ट एवं मैरेज हॉल का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कुशवाहा समाज के अध्यक्ष अजित मेहता ने इसका शुभारंभ कर निर्माण कार्य की जानकारी दी। भूमि पूजन समारोह में क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया, वार्ड पार्षद नीरा देवी, आयुष तिर्की उर्फ राजू तिर्की, रिंकू मेहता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ते हुए कार्य की शुरुआत कराई। अजित मेहता ने बताया कि सागर रिसोर्ट एवं मैरेज हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे शादी-विवाह, पारिवारिक समारोह, सामाजिक कार्यक्रम एवं पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं पलामू के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। इससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने इस पहल को पलामू के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।