29/08/2025
राष्ट्रीय खेल दिवस पर डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल, पोखराहा में इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता का आयोजन
मेदिनीनगर के पोखराहा स्थित डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल के कैंपस में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेलों के महत्व और विद्यार्थियों में खेल भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रभारी प्राचार्या डॉ. श्वेता कुमारी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो उन्हें स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।
इसके बाद इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो और दौड़ (Running Race) शामिल रहे। मौसम को देखते हुए क्रिकेट का आयोजन नेट प्रैक्टिस सेशन के रूप में किया गया, जिसमें चारों हाउस के बच्चों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी में लड़के और लड़कियों दोनों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खो-खो में छात्रों ने टीम भावना और तेजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी गति और सहनशक्ति से दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी हाउस के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कार, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि खेल और शिक्षा को जोड़कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।