Live Palamu

Live Palamu समस्या आपकी कलम हमारी, लाइव पलामू न्यूज।
पलामू प्रमंडल की खबरें सबसे पहले लाइव पलामू न्यूज पर।।

29/08/2025

राष्ट्रीय खेल दिवस पर डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल, पोखराहा में इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मेदिनीनगर के पोखराहा स्थित डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल के कैंपस में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेलों के महत्व और विद्यार्थियों में खेल भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रभारी प्राचार्या डॉ. श्वेता कुमारी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो उन्हें स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।

इसके बाद इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो और दौड़ (Running Race) शामिल रहे। मौसम को देखते हुए क्रिकेट का आयोजन नेट प्रैक्टिस सेशन के रूप में किया गया, जिसमें चारों हाउस के बच्चों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी में लड़के और लड़कियों दोनों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खो-खो में छात्रों ने टीम भावना और तेजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी गति और सहनशक्ति से दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी हाउस के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कार, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि खेल और शिक्षा को जोड़कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

पलामू की डॉ सौम्या को नीट पीजी में मिला आल इंडिया रैंक 1038देश की सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा प्रवेश परीक्षाओं में से एक नी...
23/08/2025

पलामू की डॉ सौम्या को नीट पीजी में मिला आल इंडिया रैंक 1038

देश की सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा प्रवेश परीक्षाओं में से एक नीट पीजी -2025 में पलामू की डॉ सौम्या भारती ने ऑल इंडिया रैंक 1038 प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है । डॉ सौम्या की इस उपलब्धि को लाखों अभ्यर्थियों के बीच उनकी कड़ी मेहनत,लगन और चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जा रहा है । शीर्ष 1500 में स्थान पाना उनकी शैक्षणिक उत्कृष्ठा और दृढ़ निश्चय का प्रमाण है ।डॉ सौम्या भारती ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवि पब्लिक स्कूल बरियातू से पूरी की ।इसके बाद एमबीबीएस की डिग्री प्रतिष्ठित एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर से प्राप्त की । वह बरांव चैनपुर की निवासी है ।वह स्व दीनानाथ दूबे और अनिता दूबे की पुत्री हैं । साथ ही वह पूर्व कुलपति के एन दूबे की पौत्री है । उनका परिवार शिक्षा और सेवा की क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहा है । डॉ सौम्या ने कहा कि यह सफलता निरन्तर मेहनत ,सही रणनीति और मेरे परिवार की निरंतर सहयोग के बिना संभव नहीं थी । उन्होंने इसे प्रेरणादायक बताया है। डॉ सौम्या की इस उपलब्धि पर परिवार ,मित्रो शिक्षकों और स्थानीय लोगो ने गहरी खुशी और गर्व व्यक्त किया है ।

18/08/2025

आखिर कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह ने क्यों किया आत्मसर्मपण, सुनिए क्या कहा डॉन डब्लू सिंह.ने.?

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन । दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत थे ,घर के बाथरूम में गिरने से ब्रेन ह...
15/08/2025

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन । दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत थे ,घर के बाथरूम में गिरने से ब्रेन हैमरेज हुआ था ।

विनम्र श्रद्धांजलि.....नही रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन1944-2025
04/08/2025

विनम्र श्रद्धांजलि.....

नही रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन
1944-2025

30/07/2025
विकास का पैमाना: चमकती लाइटें या जर्जर सड़कें?मेदिनीनगर: क्या विकास का पैमाना ओवरब्रिज के नीचे जलती रंग-बिरंगी लाइटें ह...
28/07/2025

विकास का पैमाना: चमकती लाइटें या जर्जर सड़कें?

मेदिनीनगर: क्या विकास का पैमाना ओवरब्रिज के नीचे जलती रंग-बिरंगी लाइटें हैं या फिर वार्ड नंबर 17 की वह सड़क, जहां चलना लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं? बरसात की शुरुआत के साथ ही मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की हालत पूरी तरह से बदहाल हो गई है। चाहे बात वार्ड नंबर 1 की हो या फिर अंतिम वार्ड नंबर 35 की—हर जगह की स्थिति एक जैसी है।

शहर में यदि कहीं चकाचक सड़क दिखती है तो वह है पूर्व मेयर के घर के पास वाली सड़क। बाकी पूरे शहर की हालत किसी से छुपी नहीं है। वार्ड नंबर 17 के निवासी दिलीप तिवारी उर्फ मिंटू तिवारी बताते हैं कि रेडमा के छेछानी टोला स्थित समदा आहार रोड से रोज़ाना हजारों लोग पैदल और वाहनों से गुजरते हैं। लेकिन इस रोड की हालत इतनी खस्ताहाल है कि हवाई चप्पल पहनकर चलना भी मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी सुबह के वक्त होती है, जब माताएं एवं बहने अपने बच्चों-भाई को स्कूल बस स्टॉप तक छोड़ने जाती हैं। सड़क पर पानी और कीचड़ के कारण अक्सर वे खुद गंदगी में उतरकर बच्चों को बचाते हुए ले जाती हैं। टेम्पू और मोटरसाइकिल से गुजरना खतरे से खाली नहीं, आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

दिलीप तिवारी उर्फ मिंटू तिवारी ने नगर निगम पर सवाल उठाते हुए कहा, "कहने को तो हम नगर निगम में रहते हैं, लेकिन हालत ऐसी है जैसे हम नरक निगम में रह रहे हों। कहीं नाली जाम है, कहीं सड़कें टूटी पड़ी हैं, कहीं लाइट जलती नहीं और कहीं लाइट ही नहीं है।"
हमलोग बार-बार निगम के सहायक आयुक्त एसडीओ, जेई सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगा चुके है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विकास सिर्फ लाइटों की चमक तक सीमित रह गया है, या फिर जनता की रोज़मर्रा की तकलीफें भी विकास का हिस्सा हैं?

मेदिनीनगर : झामुमो नेता सन्नू सिद्दीकी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर शहर वासियों को बताया कि हमारा और जनता की गली का सड़क ...
27/07/2025

मेदिनीनगर : झामुमो नेता सन्नू सिद्दीकी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर शहर वासियों को बताया कि हमारा और जनता की गली का सड़क ऊबड़ खाबड़ और कीचड़ से भरा पड़ा है। परंतु यहां के जो पूर्व मेयर है उनकी गली का सड़क बिल्कुल साफ और क्लीन है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी बात बताने की जरूरत नहीं पड़ती है।क्योंकि जनता जागरुक है और सब जानती है। उन्होंने कहा कि पब्लिक है सब जानती है।

Address

Palamau
822101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category