03/11/2025
सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर का समापन जी.एम.एस.एस.एस. मझेड़ा में 2 नवम्बरको हुआ
राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मझेड़ा में आज सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह शिविर 27 अक्तूबर 2025 से प्रारंभ हुआ था। इस शिविर में कुल 27 स्वयंसेवियों (17 छात्र एवं 10 छात्राओं ) ने भाग लिया और समाज सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा जन-जागरण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रमेश चन्द, प्रधान ग्राम पंचायत मझेड़ा रहे, जिन्होंने स्वयंसेवियों को ग्राम विकास और सामाजिक चेतना में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष श्री प्रदीप कौंडल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वयंसेवियों को समाज सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
एन.एस.एस. पुरुष कार्यक्रम अधिकारी श्री रोमेश चन्द तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राज रानी ने शिविर की सात दिवसीय गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन रैली, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य व्याख्याता एवं अध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए तथा स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया। समापन सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।