
12/10/2025
बैजनाथ में इंटक यूनियन की बैठक, पैरापंप ऑपरेटर, पैराफिटर एवं एम.पी.डब्ल्यू. ने ली सदस्यता
ओमनी डिगी
बैजनाथ।
12.10.2025
आज बैजनाथ में इंटक (ऑल हिमाचल पी.डब्ल्यू.डी., आई.पी.एच. एवं कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर्स यूनियन) की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पैरापंप ऑपरेटर, पैराफिटर एवं एम.पी.डब्ल्यू. ने इंटक की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता जिला इंटक के अध्यक्ष संजय सैनी ने की।
बैठक में जिला महासचिव विनोद चौधरी, मंडल बैजनाथ के अध्यक्ष बनवीर चंद, सुरेश कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पैरापंप ऑपरेटर एवं पैराफिटरों की पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा हुई। सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा पॉलिसी 8 वर्ष की निर्धारित की गई है, जिसमें पैरापंप ऑपरेटरों के लिए 15% और पैराफिटरों के लिए 10% कोटा निर्धारित है। बैठक में यह मांग रखी गई कि नियमित होने की अवधि को घटाकर 5 वर्ष किया जाए ताकि कर्मचारियों को शीघ्र स्थायित्व मिल सके।
एम.पी.डब्ल्यू. वर्ग को भी इस समय असहाय स्थिति में बताया गया और उनकी पॉलिसी भी 5 वर्ष की किए जाने की मांग रखी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय मांगों को लेकर बैजनाथ जल शक्ति विभाग को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए संजय सैनी ने कहा कि “एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। यदि हम सब मिलकर चलेंगे तो हमारी हर समस्या का समाधान शीघ्र संभव है। अकेले चलने से कोई भी मांग पूरी नहीं होती, संगठनबद्ध होकर चलने से ही हमारी आवाज ऊपर तक पहुंचती है।”
उन्होंने कहा कि इंटक का उद्देश्य कर्मचारियों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। जहां भी लोग एकजुट हुए हैं, वहां हर समस्या का समाधान हुआ है, जबकि बिखराव से कुछ हासिल नहीं होता।
इस अवसर पर यूनियन की जल शक्ति इकाई बैजनाथ के अध्यक्ष साहिल सेठी, सचिव सचिन चौधरी, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, अभिषेक बिट्टू, सौरव, विशाल, सचिन राणा, शगुन ठाकुर, रीतिक मेहरा, साहिल राणा, मोनू कुमार, वीरेंद्र कुमार, ललित चौधरी, आयुष, आशु, अर्जुन सिंह, अभिषेक राणा, अशोक, अभिषेक बेरी, अभिषेक मेहरा और संजय कुमार सहित अनेक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।