Himachal First

Himachal First हिमाचल की तमाम बडी खबरों को देखने के लिए बने रहे हिमाचल FIRST न्यूज पर Verified

बैजनाथ में इंटक यूनियन की बैठक, पैरापंप ऑपरेटर, पैराफिटर एवं एम.पी.डब्ल्यू. ने ली सदस्यताओमनी डिगी बैजनाथ।12.10.2025आज ब...
12/10/2025

बैजनाथ में इंटक यूनियन की बैठक, पैरापंप ऑपरेटर, पैराफिटर एवं एम.पी.डब्ल्यू. ने ली सदस्यता
ओमनी डिगी
बैजनाथ।
12.10.2025
आज बैजनाथ में इंटक (ऑल हिमाचल पी.डब्ल्यू.डी., आई.पी.एच. एवं कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर्स यूनियन) की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पैरापंप ऑपरेटर, पैराफिटर एवं एम.पी.डब्ल्यू. ने इंटक की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता जिला इंटक के अध्यक्ष संजय सैनी ने की।
बैठक में जिला महासचिव विनोद चौधरी, मंडल बैजनाथ के अध्यक्ष बनवीर चंद, सुरेश कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पैरापंप ऑपरेटर एवं पैराफिटरों की पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा हुई। सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा पॉलिसी 8 वर्ष की निर्धारित की गई है, जिसमें पैरापंप ऑपरेटरों के लिए 15% और पैराफिटरों के लिए 10% कोटा निर्धारित है। बैठक में यह मांग रखी गई कि नियमित होने की अवधि को घटाकर 5 वर्ष किया जाए ताकि कर्मचारियों को शीघ्र स्थायित्व मिल सके।
एम.पी.डब्ल्यू. वर्ग को भी इस समय असहाय स्थिति में बताया गया और उनकी पॉलिसी भी 5 वर्ष की किए जाने की मांग रखी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय मांगों को लेकर बैजनाथ जल शक्ति विभाग को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए संजय सैनी ने कहा कि “एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। यदि हम सब मिलकर चलेंगे तो हमारी हर समस्या का समाधान शीघ्र संभव है। अकेले चलने से कोई भी मांग पूरी नहीं होती, संगठनबद्ध होकर चलने से ही हमारी आवाज ऊपर तक पहुंचती है।”
उन्होंने कहा कि इंटक का उद्देश्य कर्मचारियों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। जहां भी लोग एकजुट हुए हैं, वहां हर समस्या का समाधान हुआ है, जबकि बिखराव से कुछ हासिल नहीं होता।
इस अवसर पर यूनियन की जल शक्ति इकाई बैजनाथ के अध्यक्ष साहिल सेठी, सचिव सचिन चौधरी, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, अभिषेक बिट्टू, सौरव, विशाल, सचिन राणा, शगुन ठाकुर, रीतिक मेहरा, साहिल राणा, मोनू कुमार, वीरेंद्र कुमार, ललित चौधरी, आयुष, आशु, अर्जुन सिंह, अभिषेक राणा, अशोक, अभिषेक बेरी, अभिषेक मेहरा और संजय कुमार सहित अनेक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मुबारकपुर स्कूल ने घनारी स्कूल को 5-0 से रौंदा- आज रविवार को धमांद्धरी में संपन्न हुई ज...
12/10/2025

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मुबारकपुर स्कूल ने घनारी स्कूल को 5-0 से रौंदा-
आज रविवार को धमांद्धरी में संपन्न हुई जिला स्तरीय अंडर-14 लड़कियों की हॉकी प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिकपुर ने हॉकी का खिताब अपने नाम किया। मीडिया प्रभारी मुबारकपुर स्कूल के अनुसार आज मुबारकपुर स्कूल ने जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी को 5-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। और खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री दिलबाग सिंह राणा,समस्त स्टाफ के सदस्यों, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, तथा अभिभावक गणों ने खुशी प्रकट की और छात्राओं को तथा विशेष रूप से शारीरिक शिक्षक श्री राजकुमार जी को बधाई दी।

12/10/2025

कुनिहार, देखिए: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मान खंड का दिग्गल में भव्य विजय दशमी उत्सव: संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शस्त्र पूजन व पथ संचलन।

12/10/2025

दियोटसिद्ध मंदिर: अब चढ़ावा गणना के तुरंत बाद बैंक कर्मियों के हवाले होगा कैश, गड़बड़ी सामने आने पर लिया फैसला

12/10/2025

भूषण ज्वेलर सोलन हिमाचल का नंबर वन ज्वैलरी ब्रांड
Bhushan Jewellers

12/10/2025

शिमला में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण कल, सोनिया और प्रियंका भी रहेंगी मौजूद

12/10/2025

राजा वीरभद्र सिंह जी को समर्पित साहित्यकार हितेन्द्र शर्मा की कविता “हिमालय का पुरुषार्थ

11/10/2025

नगर निगम पालमपुर द्वारा निर्मित राजपुर वार्ड न . 11 में मुख्य सड़क से गोरट रोड तक पेवर टाईल युक्त जीपेबल रोड का निर्माण पूरा होने के साथ साथ कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का भी किया लोकार्पण। मनजीत। पालमपुर

11/10/2025

इससे पहले सोना जाए डेड लाख..
आज ही आए भूषण ज्वैलर्स सोलन

11/10/2025

शिमला में 13 अक्टूबर को नहीं दौड़ेंगी निजी बसें..

11/10/2025

हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल क्या बोलीं सुनें

10/10/2025

देखो चांद आया चांद नज़र आया

Address

Palampur
176086

Opening Hours

Monday 7am - 10pm
Tuesday 7am - 10pm
Wednesday 7am - 10pm
Thursday 7am - 10pm
Friday 7am - 10pm
Saturday 7am - 10pm
Sunday 7am - 10pm

Telephone

+918285429313

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal First posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal First:

Share