Himachal Update

Himachal Update Himachal Update This facebook page is only for daily updates in Himachal Pradesh.

CP RADHAKRISHNAN चुने गये देश नये उप राष्ट्रपति, राधा कृष्णनन को मिले कुल 452 वोट, विपक्षी गठबंधन उम्मीदवार को मिले मात्...
09/09/2025

CP RADHAKRISHNAN चुने गये देश नये उप राष्ट्रपति, राधा कृष्णनन को मिले कुल 452 वोट, विपक्षी गठबंधन उम्मीदवार को मिले मात्र 315 वोट

09/09/2025

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का एलान किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

04/09/2025

भारी बरसात से आई प्राकृतिक आपदा से हिमाचल प्रदेश जिन वर्तमान परिस्थितियों से गुजर रहा है इस सम्बंध में जिला कांगड़ा के स्कूल ढाटी में कार्यरत मैथ बिषय के प्रवक्ता राजेश रोशन की प्रस्तुति।

02/09/2025

कांगड़ा जिला में भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल 3 सितंबर को भी सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद!

01/09/2025

Big Breaking
हिमाचल प्रदेश आपदाग्रस्त राज्य घोषित
CM सुक्खू ने विधानसभा में दी जानकारी

30/08/2025

पीटीसी डरोह मे पहली बार आयोजित हुआ एनएसजी प्रशिक्षण । एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर मानेसर के प्रशिक्षको ने प्रदेश पुलिस के 41 कर्मियों को किया प्रशिक्षित।
पीटीसी डरोह मे 2 सप्ताह का नेशनल सिक्योरिटी गार्ड कैपेसिटी बिल्डिंग कोर्स (पी.एस.ओ.)संपन्न

 #लंबागांव की अलीशा बनी ऑडिट इंस्पेक्टरजयसिंहपुर  उपमंडल के लोअर  लंबागांव की अलीशा ने हिमाचल प्रदेश एलाइड सर्विसेज परीक...
27/06/2025

#लंबागांव की अलीशा बनी ऑडिट इंस्पेक्टर

जयसिंहपुर उपमंडल के लोअर लंबागांव की अलीशा ने हिमाचल प्रदेश एलाइड सर्विसेज परीक्षा पास की है । अलीशा का चयन ऑडिट इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है । अलीशा ने जमा दो तक की शिक्षा ऐम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुर से हुई है । उसके बाद अलीशा ने राजकीय कालेज धर्मशाला से ग्रेजुएशन की । अलीशा ने सेल्फ स्टडी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और एलाइड सर्विस की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की । अलीशा के पिता सुमन कुमार हिमाचल पुलिस में कार्यरत हैं जबकि माता स्नेहलता गृहिणी हैं । अलीशा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देती है ।

काँगड़ा लिए गौरव के पलशुभम भाटिया सुपुत्र श्री सुरेन्द्र चौधरी गाँव भाई डाक घर दौलतपुर जिला कांगड़ाआज इंडियन मिलिट्री अका...
14/06/2025

काँगड़ा लिए गौरव के पल
शुभम भाटिया सुपुत्र श्री सुरेन्द्र चौधरी गाँव भाई डाक घर दौलतपुर जिला कांगड़ा
आज इंडियन मिलिट्री अकादमी से पास आउट हुए।
समस्त परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐

विधानसभा सुलह  के थुरल गांव ह्लूं के निवासी  अग्निवीर 13JK नवीन कुमार(25) सपुत्र राज मल ड्यूटी के दौरान द्रास सेक्टर लेह...
21/05/2025

विधानसभा सुलह के थुरल गांव ह्लूं के निवासी अग्निवीर 13JK नवीन कुमार(25) सपुत्र राज मल ड्यूटी के दौरान द्रास सेक्टर लेह में पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत ।

20/05/2025


रिवाइज होगा प्लस टू का रिजल्ट, अंग्रेजी के पेपर में हुई थी गड़बड़, बोर्ड ने पिछला रिजल्ट हटाया

18/05/2025

उपमंडल धीरा के अंतर्गत गांव मैले मूंढी के निवासी ओमप्रकाश (65) और उनके दो पोते आरूषि(9) व अर्शव(6) के न्यूगल नदी में डूबने से मौत।
एक साथ तीन मौतों से क्षेत्र में शोक की लहर।

इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलिंपियाड में कांगड़ा के डरोह की वैभवी को मिला गोल्ड
17/05/2025

इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलिंपियाड में कांगड़ा के डरोह की वैभवी को मिला गोल्ड

Address

Palampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Update:

Share