Himachal Update

Himachal Update Himachal Update This facebook page is only for daily updates in Himachal Pradesh.

 #लंबागांव की अलीशा बनी ऑडिट इंस्पेक्टरजयसिंहपुर  उपमंडल के लोअर  लंबागांव की अलीशा ने हिमाचल प्रदेश एलाइड सर्विसेज परीक...
27/06/2025

#लंबागांव की अलीशा बनी ऑडिट इंस्पेक्टर

जयसिंहपुर उपमंडल के लोअर लंबागांव की अलीशा ने हिमाचल प्रदेश एलाइड सर्विसेज परीक्षा पास की है । अलीशा का चयन ऑडिट इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है । अलीशा ने जमा दो तक की शिक्षा ऐम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुर से हुई है । उसके बाद अलीशा ने राजकीय कालेज धर्मशाला से ग्रेजुएशन की । अलीशा ने सेल्फ स्टडी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और एलाइड सर्विस की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की । अलीशा के पिता सुमन कुमार हिमाचल पुलिस में कार्यरत हैं जबकि माता स्नेहलता गृहिणी हैं । अलीशा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देती है ।

काँगड़ा लिए गौरव के पलशुभम भाटिया सुपुत्र श्री सुरेन्द्र चौधरी गाँव भाई डाक घर दौलतपुर जिला कांगड़ाआज इंडियन मिलिट्री अका...
14/06/2025

काँगड़ा लिए गौरव के पल
शुभम भाटिया सुपुत्र श्री सुरेन्द्र चौधरी गाँव भाई डाक घर दौलतपुर जिला कांगड़ा
आज इंडियन मिलिट्री अकादमी से पास आउट हुए।
समस्त परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐

विधानसभा सुलह  के थुरल गांव ह्लूं के निवासी  अग्निवीर 13JK नवीन कुमार(25) सपुत्र राज मल ड्यूटी के दौरान द्रास सेक्टर लेह...
21/05/2025

विधानसभा सुलह के थुरल गांव ह्लूं के निवासी अग्निवीर 13JK नवीन कुमार(25) सपुत्र राज मल ड्यूटी के दौरान द्रास सेक्टर लेह में पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत ।

20/05/2025


रिवाइज होगा प्लस टू का रिजल्ट, अंग्रेजी के पेपर में हुई थी गड़बड़, बोर्ड ने पिछला रिजल्ट हटाया

18/05/2025

उपमंडल धीरा के अंतर्गत गांव मैले मूंढी के निवासी ओमप्रकाश (65) और उनके दो पोते आरूषि(9) व अर्शव(6) के न्यूगल नदी में डूबने से मौत।
एक साथ तीन मौतों से क्षेत्र में शोक की लहर।

इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलिंपियाड में कांगड़ा के डरोह की वैभवी को मिला गोल्ड
17/05/2025

इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलिंपियाड में कांगड़ा के डरोह की वैभवी को मिला गोल्ड

दुखदकांगड़ा के शाहपुर के सूबेदार मेजर पवन कुमार राजौरी में शहीदजय हिंद जय हिंद की सेना
10/05/2025

दुखद
कांगड़ा के शाहपुर के सूबेदार मेजर पवन कुमार राजौरी में शहीद
जय हिंद जय हिंद की सेना

गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
23/12/2024

गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर

पंचरूखी लदोह के आदित्य बने सेना में लेफ्टिनेंट नासिक में देंगे सेवाएं पंचरुखी के साथ लगती पंचायत लदोह के आदित्य पुत्र सु...
10/06/2024

पंचरूखी लदोह के आदित्य बने सेना में लेफ्टिनेंट नासिक में देंगे सेवाएं
पंचरुखी के साथ लगती पंचायत लदोह के आदित्य पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने सेना में लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य ने दसवीं व जमा दो की पढ़ाई लौरेंस स्कूल सनावर कसौली से उतीर्ण की थी। एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद 3 साल खडगवासल पुणे में ट्रेनिंग की व एक साल आईएमए देहरादून में की। अब लैफ्टिनैंट बनकर अटलरी यूनिट नासिक में सेवा देंगे। आदित्य के पिता क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी है। माता टटैहल स्कूल में फिजिक्स की लेक्चरार है। बहन अदिति आईजीएमसी शिमला में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है।

सुलह विधानसभा क्षेत्र के अटियालादाई  के सुरिन्द्र कुमार बने सेना में लेफ्टिनेट सुलह विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव ...
09/06/2024

सुलह विधानसभा क्षेत्र के अटियालादाई के सुरिन्द्र कुमार बने सेना में लेफ्टिनेट
सुलह विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव अटियालादाई के सुरिन्द्र कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर इलाके व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 8 जून 2024 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया से पास आउट हुए हैं। शनिवार को पासिंग आउट परेड में युवक के माता-पिता ने उपस्थिति दर्ज करवाकर जिंदगी के एक खुशनुमा पल के रूप में कैद किया है।
युवक ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई अटियालादाई स्कूल में की‌है और 12वीं तक की पढ़ाई राणा मान चंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलह से की है।
बता दें कि सुरिन्द्र कुमार ने पहले दो बार आर्मी कैडेट कॉलेज की परीक्षा पास की थी। ‌ लेकिन वह सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के साक्षात्कार में असफल रहा था। इसके बाद फिर से सेना की स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स के लिए अप्लाई किया था। लेकिन उसमें भी असफल रहा था। ऐसे में युवक ने चौथी बार फिर से स्पेशल कमिशन ऑफिसर्स के लिए आवेदन भरा था। इस बार उसकी मेहनत और लगन काम आई, और वह सर्विस सिलेक्शन बोर्ड से सिलेक्ट हो गए। उसके पश्चात पूरे 1 साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 8 वीं बटालियन मद्रास रेजीमेंट में लेफिटनेट के रूप में कमीशन लिया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहनों, पत्नी और सभी अपने गांव के लोगों को दिया है। सुलह क्षेत्र के इस युवक ने भारतीय सेना में 2008 में ज्वाइन किया था। इससे पहले वह 19 डोगरा में कार्यरत थे। ऐसे में उन्होंने 19 डोगरा के समस्त रैंक का धन्यवाद किया है। जिन्होंने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
सुरिन्द्र कुमार के पिता आत्मा राम राणा जो कि भारतीय सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत हैं। वहीं माता कंचना देवी व पत्नी एक गृहणि है।

कांगड़ा के पूर्व विधायक दौलत चौधरी का निधन, ऑस्ट्रेलिया में ली अंतिम सांस ।
06/06/2024

कांगड़ा के पूर्व विधायक दौलत चौधरी का निधन, ऑस्ट्रेलिया में ली अंतिम सांस ।

06/06/2024

Breaking News
चंबा- प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है । एक सूमो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हैं । गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे. घायलों का इलाज चल रहा है.

Address

Palampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Update:

Share