22/04/2025
बाबा साहब को मौत का सौदागर कहने वाले आदमी को महासभा ने महामंत्री बना दिया जब मैंने विरोध किया तो संगठन का अमीर प्रदेश अध्यक्ष ने बाहर निकाल दिया इस तथाकथित हिन्दू से पुछ किया इसने बाबा साहब को मौत का सौदागर कहा वीर शहीदों की हँसी उड़ाई किया महासभा अमीरों का संगठन बनकर रह गया कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष जसराज अपनी राय प्रकट करे आपको इनकी जानकारी है बाकी यही समझा जाएगा आप विरोधियों का मौन समर्थन कर रहे हो जैसे तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष किया
गुर्जर समाज के आंदोलन को भेड़ बकरियां का झुंड कहा बोला भेड़ों का झुंड आम जनता को परेशान कर रहा है आज तथाकथित हिन्दू समाज का महामंत्री बन गया कैसे बना दिया महासभा ने बाकी सुनो अमीर अध्यक्ष और महामंत्री आप बाबा साहब शहीदों की जूती के बराबर नहीं हो अमीरी का जो घमंड है ना निकाल देना आपका जो यह महामंत्री है ना समाज विरोधी चौचला है कितनी भी कोशिश कर ले बचने की महासभा की आड़ मैं