BR News Patawa

BR News Patawa हर पर आपके साथ br news online media.

20/10/2024

Join using my Sponsor ID and get instant ₹599 signup bonus. My Sponsor ID is ZP39261911.

Welcome to ZBAZAAR, your gateway to effortless financial management. Experience the convenience of quick mobile recharges, bill settlements, and a range of innovative features all in one user-friendly app. ZBAZAAR is more than just transactions; it's a platform designed for your financial empowermen...

28/12/2023
सुमेरपुर के निकटवर्ती ग्राम खिंदारागांव में तार बंदी में फंसा पैंथर।
27/12/2023

सुमेरपुर के निकटवर्ती ग्राम खिंदारागांव में तार बंदी में फंसा पैंथर।

सुमेरपुर | भारूंदा गांव के समीप कंवरेवाली पहाड़ी पर स्थित भूरिया बाबा मंदिर पर रविवार रात को चोरी हो गई। चोर चांदी के छत...
27/12/2023

सुमेरपुर | भारूंदा गांव के समीप कंवरे
वाली पहाड़ी पर स्थित भूरिया बाबा मंदिर पर रविवार रात को चोरी हो गई। चोर चांदी के छत्र व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त मंदिर में कोई नहीं थी। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मंदिर व पास बने कमरे के ताले तोड़ चोरी की।

भारूंदा निवासी मनोहरसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत ने थाने में चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया। भूरिया बाबा मंदिर पर चोरी का पता चलने पर भक्तों में रोष व्याप्त है। थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि भूरिया बाब मन्दिर भारूंदा पहाड़ी पर पुजारी अश्वनाथ निवास करता है। जो मंदिर में पूजा-अर्चना कर वहीं रात में रहता है। दो दिन पहले किसी काम से पुजारी अश्वनाथ गांव गया हुआ था। 25 दिसंबर को सवेरे मंदिर पर पहुंचा तो देखा की मंदिर के पास साल के अंदर बने कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो मजु, पेटी व भंडारे का भी ताला टूटा हुआ था। जिसमें से चोरो ने कमरे में रखी टीवी, कासी, ताम्बा, पीतल व अन्य बर्तन सहित मंदिर के टंकोरे, चांदी के छत्र व करीब सात सौ रुपए रोकड़ चुरा लिए। अश्वनाथ के गांव जाने के बाद चोरों ने मौका देखकर कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

03/11/2023

नामांकन के बाद बाली भाजपा प्रत्याशी राणावत ने जनता व कार्यकर्ता को दी बधाई।

Bharatiya Janata Party (BJP)
BJP Rajasthan

02/11/2023

बाली भाजपा प्रत्याशी राणावत ने भरा नामांकन भारी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता।


28/10/2023

आगामी 25 नवम्बर 2023 को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतू स्वीप कार्यक्रम के तहत अपील करता हुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शंखवाली का कक्षा आठवीं का विद्यार्थी राजेश्वरसिंह राजपुरोहित

25/10/2023

बाली विधानसभा क्षेत्र चुनाव को लेकर देवासी समाज वोट बाहुल्य क्षेत्र || Dewasi Samaj

तखतगढ 25 अक्टूबर मंगलवार 25 अक्टूबर को किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर द्वारा तखतगढ डाक बंगला में प्रस्तावित महापहाव की...
25/10/2023

तखतगढ 25 अक्टूबर मंगलवार 25 अक्टूबर को किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर द्वारा तखतगढ डाक बंगला में प्रस्तावित महापहाव की शुरुआत से पूर्व ही सुबह से ही सिंचाई विभाग डाक बंगले के मुख्य द्वार पर लगा ताला एवं भारी पुलिस प्रशासन का जाप्ता एवं बीएसएफ जवान तैनात थाना अधिकारी कैलाश दान चारण ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत धारा 144 लागू होने के कारण फिलहाल भारी पुलिस जाता एवं बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है।

24/10/2023

गुजरात में नवरात्रि के दौरान पारंपरिक नृत्य गरबा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है वहीं विजयादशमी पर यहां फाफड़ा-जलेबी का स्वाद चखने का भी अनूठा चलन है। ऐसे में अहमदाबाद सहित राज्यभर में सोमवार से ही फरसाण की दुकानों के बाहर शामियाने (टेंट) बांधकर फाफड़ा, जलेबी तैयार करने का काम शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दशहरे के दिन अहमदाबाद सहित गुजरात में शायद की कोई व्यक्ति होगा जो फाफड़ा, जलेबी का स्वाद न चखे। यहां तड़के से ही फरसाण की दुकानों के बाहर कतारें लगना शुरू हो जाती हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल फाफड़ा-जलेबी के दाम बढ़े हैं। हर बार की तरह इस बार भी करोड़ों के ये व्यंजन बिकेंगे।गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) की फूड कमिटी के सदस्य नरेन्द्र पुरोहित ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस साल कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

Address

Pali

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BR News Patawa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BR News Patawa:

Share