Lucky gujar09

Lucky gujar09 लोकल सोशल मीडिया न्यूज़ वायरल न्यूज़ वायरल वीडियो देखने के लिए पेज को लाइक करें

हर बार कांटों को दोष देना ठीक नहीं है वह तो अपनी जगह सही थे लेकिन पैर आपने ही रखा,,,,
15/01/2026

हर बार कांटों को दोष देना ठीक नहीं है वह तो अपनी जगह सही थे लेकिन पैर आपने ही रखा,,,,

14/01/2026

आज #धोरीमन्ना में हुई कांग्रेस की विशाल हुंकार रैली ने यह साबित कर दिया कि प्रशासनिक फैसले दफ्तरों में बैठकर नहीं, बल्कि धरातल की सच्चाई और जनभावना को देखकर लिए जाने चाहिए। 79 वर्षीय हेमाराम चौधरी जी का जनहित में 10 दिनों से कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठना और आज उनके समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली, छत्तीसगढ़ प्रभारी पायलट, मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में जनता का उमड़ा यह ऐतिहासिक हुजूम बीजेपी की 'तुगलकी' नीतियों के खिलाफ एक खुली चेतावनी है।

#गुड़ामालानी और धोरीमन्ना को जबरन बालोतरा में डालना, बायतु के टुकड़े करना केवल भौगोलिक फेरबदल नहीं, बल्कि लोगों की सुविधा और पहचान पर हमला है। कांग्रेस की रैली का दृश्य देखकर अब तो बीजेपी की डबल इंजन सरकार को समझ आ गया होगा कि उनकी लोकसभा के साथ अगले विधानसभा चुनाव में क्या हालत होने वाली है,,

इनके साथ Rekha Bai Gurjar – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने का दर्जा मिला है! 🎉
14/01/2026

इनके साथ Rekha Bai Gurjar – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने का दर्जा मिला है! 🎉

14/01/2026

है जरूरी तो सजा दे,फालतू बातें न कर तेरी मर्जी है मिटा,दे,फालतू बातें न कर फालतू बातों से तेरी,थक चुकी है ये अवाम
जो भी है सच-सच बता दे,फालतू बातें न कर

14/01/2026

क्विक डिलीवरी तो नहीं है लेकिन राजनीतिक मामलों के हिसाब से यह भी एक क्विक डिलीवरी की श्रेणी में ही आती है कि आप बीजेपी छोड़ने का ऐलान करो और 48 घंटे के अंदर अंदर आप पर छापा पड़ जाए।

सूत्रों के अनुसार,   के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स पहले ही भारी संख्या में बिक चुके हैं 🔥OTT राइट्स- ₹225 करोड़म्यूजिक राइट्स-...
14/01/2026

सूत्रों के अनुसार, के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स पहले ही भारी संख्या में बिक चुके हैं 🔥
OTT राइट्स- ₹225 करोड़
म्यूजिक राइट्स- ₹75 करोड़
सैटेलाइट राइट्स- ₹195 करोड़

कुल नॉन-थिएट्रिकल डील: ₹495 करोड़
₹150 करोड़ के कथित बजट के साथ, फिल्म ने थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले ही अपने बजट का 330% वसूल कर लिया है।
Border 2 सिनेमाघरों में आने से पहले ही ज़बरदस्त मुनाफ़े में चल रही है।
कागज़ पर ब्लॉकबस्टर बिज़नेस। 🔥👏🇮🇳

....आप सभी मित्रों को "मकर संक्रांति" की हार्दिक शुभकामनाएं...🙏🚩 ंक्रांति  #मकरसंक्रांति       GoldenGlobes    bbvipks4 ...
14/01/2026

....आप सभी मित्रों को "मकर संक्रांति" की हार्दिक शुभकामनाएं...🙏🚩

ंक्रांति #मकरसंक्रांति
GoldenGlobes    bbvipks4 BBMzansi DigitalBlackoutIran
BTS_WORLDTOUR

बॉर्डर 2 – एडवांस अपडेटबॉर्डर 2 एडवांस 18 जनवरी 2026 से पूरे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर रिलीज़ होने की उम्मीद है, ...
14/01/2026

बॉर्डर 2 – एडवांस अपडेट

बॉर्डर 2 एडवांस 18 जनवरी 2026 से पूरे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर रिलीज़ होने की उम्मीद है, फिल्म भारत में 4000 से ज़्यादा स्क्रीन और 10,000 शो का टारगेट कर रही है…..

क्या आपने कभी सोचा है कि ATM मशीन नोटों की गिनती कैसे करती है और नकली नोटों को तुरंत कैसे पकड़ लेती है? 🤔हम अक्सर एटीएम ...
13/01/2026

क्या आपने कभी सोचा है कि ATM मशीन नोटों की गिनती कैसे करती है और नकली नोटों को तुरंत कैसे पकड़ लेती है? 🤔

हम अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं लेकिन इसके अंदर की तकनीक किसी जादू से कम नहीं है!
आइए जानते हैं इसके पीछे का विज्ञान:

1. हाई-स्पीड रोलर्स का कमाल 🌀
जैसे ही आप अपना पिन और राशि डालते हैं, मशीन के अंदर लगे रोलर्स बहुत ही तेज़ी से एक-एक नोट को खींचते हैं। यह प्रक्रिया इतनी सटीक होती है कि मशीन एक बार में एक ही नोट आगे भेजती है।

2. जासूसी सेंसर: ऑप्टिकल और मैग्नेटिक 👁️
नोट जैसे ही आगे बढ़ता है, उस पर कई तरह के सेंसर्स की नज़र होती है:

• ऑप्टिकल सेंसर: यह नोट की लंबाई, चौड़ाई और उसके प्रिंट पैटर्न को स्कैन करता है।

• मैग्नेटिक सेंसर: असली नोटों पर एक विशेष प्रकार की चुंबकीय स्याही (Magnetic Ink) का उपयोग होता है जिसे यह सेंसर तुरंत पहचान लेता है।

3. यूवी (UV) और इन्फ्रारेड स्कैनिंग
असली नोटों में कुछ ऐसे सुरक्षा फीचर्स होते हैं जो केवल अल्ट्रावॉयलेट (UV) रोशनी में ही दिखते हैं। एटीएम के अंदर लगी UV लाइट्स इन सुरक्षा धागों और पैटर्न्स की जांच करती हैं। अगर कोई नोट इन मानकों पर खरा नहीं उतरता तो मशीन उसे 'रिजेक्ट' (Reject) कर देती है।

4. मल्टी-लेयर सिक्योरिटी 🛡️
एटीएम से बाहर निकलने वाला हर एक नोट कई स्तर की जांच से गुजरता है। अगर किसी नोट का पैटर्न या उसकी मोटाई में थोड़ा सा भी अंतर आता है, तो मशीन उसे एक अलग 'रिजेक्ट बॉक्स' में डाल देती है और आपके हाथ में केवल वही नोट आते हैं जो 100% असली हों।

अगली बार जब आप ATM से पैसे निकालें, तो याद रखिएगा कि इसके पीछे कितनी एडवांस इंजीनियरिंग काम कर रही है!

आपको ये जानकारी कैसी लगी?
क्या आपको कभी ATM से अजीब अनुभव हुआ है? कमेंट में ज़रूर बताओ 👇

 #थालपति  #विजय विजय की आखिर फिल्म  #जननायकन 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी जिसमें सेंसरबोर्ड ने रोक लगा दिया था।आरोप था ...
13/01/2026

#थालपति #विजय विजय की आखिर फिल्म #जननायकन 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी जिसमें सेंसरबोर्ड ने रोक लगा दिया था।

आरोप था कि इसमें #इंडियन आर्मी को लगत तरीके से दिखाया गया है और मामला #मद्रास हाई कोर्ट पहुंच गया था।

लेकिन अब खराब आ रही है विजय की लास्ट फिल्म है इसके बाद फूल टाइम राजनीति में आने वाले हैं अपनी पार्टी TVK अध्यक्ष भी है।
साथ ही #तमिलनाडु में वर्तमान सरकार पर और केंद्र सरकार विजय खूब हमलावर रहे हैं।

दावा किया जा रहा है की विजय ने इस फिल्म ऐसी इमेज प्रेजेंट किया है जिसका असर उनके राजनीतिक करियर पर भी पड़ेगा।

कुछ लोग दावा कर रहे की विजय इस फिल्म से जय प्रकाश नारायण और अन्ना हजारे जैसी इमेज बना रहे हैं।
फिल्म में कहते हैं की मेरा वापस मुड़ने का कोई इरादा नहीं है मै आ रहा हूं ✊

मेकर फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं कोर्ट के निर्णय का इंतजार है।

मुझे नहीं लगता है की भ्रष्टाचार को फिल्म के माध्यम से जनता को दिखना फिर ईमानदार आफिसर बन कर लोगो का मसीहा बनना गलत है बाकी राजनीति हो रही है सब जानते हैं।

Address

Pali
306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucky gujar09 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucky gujar09:

Share