Online Banta Marwar news

Online Banta Marwar news Please like & save my page Online Banta Marwar News
Pravin Raj parihar banta
9571742778

जलझूलनी एकादशी पर निकाली गई रेवाड़ी।बांता। कस्बे में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी पर चारभुजा मंदिर, रणछोड़राय मंदिर, सहित व...
07/09/2022

जलझूलनी एकादशी पर निकाली गई रेवाड़ी।

बांता। कस्बे में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी पर चारभुजा मंदिर, रणछोड़राय मंदिर, सहित विभिन्न मंदिरों से रेवाड़ी कस्बे के मुख्य रावले में पहुंची वहां से रावला परिवार के द्वारा पूजा कर सरोवर के लिए रवाना हुई। तालाब के तट पर पहुंचने पर देवों को जल से झुलाया गया। वहां पर पुजारीयों के द्वारा पूजा अर्चना कर वापिस मंदिर के लिए रवाना हुए इस मौके पर मुख्य दर्शय बच्चे, महिला, पुरुष रेवाड़ी के नीचे कतार लगा कर बैठे उनके ऊपर होकर रेवाड़ी गुजरी।
इस मौके पर सरपंच कालुराम सिरवी, सवाई सिंह बांता,पुरबजी धाम के उपासक सुरेश माली, सवाई सिंह राजपुरोहित, अरविंद सिंह, प्रभुलाल रामाजी गुड़ा, विक्रम दास, घनश्याम मालवीय, जगदीश वैष्णव, राजकुमार, श्रवण सिंह, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

अखिल भारतीय देवंवशीय मालवीय लोहार समाज की बैठक रणछोड़ भगवान मंदिर में हुई आयोजित।बांता। कस्बे के रणछोड़ भगवान मंदिर परिस...
07/09/2022

अखिल भारतीय देवंवशीय मालवीय लोहार समाज की बैठक रणछोड़ भगवान मंदिर में हुई आयोजित।

बांता। कस्बे के रणछोड़ भगवान मंदिर परिसर में ट्रस्ट कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रभुलाल रामाजी गुडा की अध्यक्षता में मंगलवार को देव झुलनी एकादशी पर आयोजित की गई जिसमें मंदिर नवनिर्माण एव मंदिर परिसर विकास हेतु प्रस्ताव पारित किया गया
देव झुलनी एकादशी पर उपस्थित समाज बंधुओं को ट्रस्टीगण द्वारा मंदिर में आने के रास्ते अवरुद्ध होने पर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई।
यह रहे उपस्थित बाबुलाल आसोरीया,भंवरलाल सोमेसर, शिवलाल, जगदीश, राजुभाई गोदावास, श्रवण लोलावास,गगन मालवीय, गणपतलाल, घनश्याम बांता, मदनलाल,अमृतलाल, सुरेश, रमेश, गोविंद, मुकेश, हनुमान, देवाराम, राजू ,भंवर लाल,मीठालाल कोदरा, रामलाल मालवीय, प्रकाश मालवीय अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।

एक शाम पुरबजी के नाम भक्ति संध्या आज होगी आयोजित।  बांता। कस्बे के तालाब के पास मालियों की वाड़ी पर स्थित पुरबजी बावजी क...
07/09/2022

एक शाम पुरबजी के नाम भक्ति संध्या आज होगी आयोजित।

बांता। कस्बे के तालाब के पास मालियों की वाड़ी पर स्थित पुरबजी बावजी के वार्षिक उत्सव पर 7 सितंबर रात्रि को भक्ति संध्या व 8 सितंबर को वड़गोडा़ निकाला जाएगा इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। उपासक सुरेश माली ने बताया कि इस मौके पर कई प्रांतों से प्रवासी बन्धु आएंगे। वार्षिक उत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है इस मौके पर पुरबजी धाम के किशोर गेहलोत, गोविन्दलाल, चन्द्रशेखर सिंह तैयारियों में जुटे हुए हैं।

ट्रैक्टर-ट्रेलर में टक्कर, 7 रामदेवरा श्रद्धालुओं की मौत:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे सवा...
19/08/2022

ट्रैक्टर-ट्रेलर में टक्कर, 7 रामदेवरा श्रद्धालुओं की मौत:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे सवार

पाली

जैसलमेर के रामदेवरा दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सिरोही बाईपास पर हुआ।

ट्रॉली में 20 से 25 लोग सवार थे। ट्रॉली सिरोही की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि सामने से रॉन्ग साइड से दो ट्रेलर आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु उछलकर सड़क पर जा गिरे। अभी तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, थाना प्रभारी सुमेरपुर रामेश्वर भाटी मौके पर हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को शिवगंज (सिरोही) और सुमेरपुर (पाली) सीएचसी में एडमिट कराया गया है।
वन-वे की वजह से हुआ हादसा

शुक्रवार सुबह सुमेरपुर हाईवे पर हादसा हो गया था। इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया था। इस वजह से यहां वन-वे किया गया था। शुक्रवार रात ट्रॉली में बैठकर आ रहे जातरूओं (श्रद्धालुओं) को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

गुजरात के हैं श्रद्धालु

सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांटा जिले के हैं। इनमें से अधिकतर कुकड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना के बाद सिरोही कलेक्टर डॉ. भंवर लाल व एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पाली कलेक्टर नमित मेहता और एसपी डॉ. गगनदीप सिंघला भी सुमेरपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

मेडिकल कॉलेज को मिली इस वर्ष की छटवी देहदान।पाली 27 जुलाई ।स्वर्गीय गीता देवी उम्र 85 वर्ष के निधन के बाद उनके परिजनों न...
27/07/2022

मेडिकल कॉलेज को मिली इस वर्ष की छटवी देहदान।

पाली 27 जुलाई ।स्वर्गीय गीता देवी उम्र 85 वर्ष के निधन के बाद उनके परिजनों ने आई बैंक पाली चैप्टर के सहयोग से आज शरीर रचना विभाग को अब तक की 13 वीं देह दान में मिली है।

स्वर्गीय गीता देवी का निधन आज सुबह वृद्धाश्रम सेवा समिति पाली में हो गया था। स्वर्गीय गीता देवी के निधन के बाद परिजनों ने व वृद्धाश्रम प्रशासन ने आई बैंक के हुक्मी चंद मेहता से सम्पर्क कर देह शरीर रचना विभाग को दान की ।
देहदान के समय शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनूप सिंह गुर्जर के द्वारा देहदान करने वाले परिजनों को सर्टिफ़िकेट दिया व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विभाग की डॉ रितु अग्रवाल , डॉ पायल कासट, डॉ दीपु सिंह व डॉ महेंद्र सिंह के अलावा डॉ प्रतिभा गर्ग , श्री हुक्मीचंद , श्री केवल चंद कवाड, डॉ आर के गर्ग , डॉ प्रियंका सोनी आदि उपस्थित रहे ।
डॉ के सी अग्रवाल अतिरिक्त प्राचार्य ने बताया कि पाली ज़िले में देह दान की परम्परा से इस महाविद्यालय में टीचिंग व रीसर्च के कार्य करने में बहुत मदद मिलती है ।

अरावली पर्वतमालाओं में हुई तेज बारिश से क्षेत्र की नदिया तेज वेग से बहनी शुरू हो गयी, राजस्थान पत्रिका के पाली पत्रिका क...
27/07/2022

अरावली पर्वतमालाओं में हुई तेज बारिश से क्षेत्र की नदिया तेज वेग से बहनी शुरू हो गयी, राजस्थान पत्रिका के पाली पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर बांता गाँव मे ड्रोन कैमरे से लिया गया नदी का फोटो,

जयेश दवे।
सहयोगी प्रवीण कुमार बांता !

27/07/2022

आपके पास में अगर कोई भी खबर, फोटो या वीडियो हो तो हमें भेजें।

ऑनलाइन बांता मारवाड़ न्यूज
9571742778

पाली जिला मुख्यालय प्रवेश मार्ग नया गाँव से कॉलेज तक टूटी सड़क पर शहरवासियों का फूटा गुस्सा।पाली। पाली जिला मुख्यालय मुख्...
27/07/2022

पाली जिला मुख्यालय प्रवेश मार्ग नया गाँव से कॉलेज तक टूटी सड़क पर शहरवासियों का फूटा गुस्सा।

पाली। पाली जिला मुख्यालय मुख्य प्रवेश मार्ग नयागांव से कॉलेज तक टूटी सड़क पर आज एक लोडिंग टेम्पो पलटने से आसपास अनेक कॉलोनी के शहरवासियों का गुस्सा फूटा।

शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर अनगिनत खड्डों में पड़ी मुख्य सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे ।
इस तरफ 6 बड़े स्कूल होने की वजह से हजारो नन्हे नन्हे छात्र इसी सड़क पर वाहनों में आते जाते है हर समय मौत मण्डरा रही। नगरपरिषद की अनदेखी के वजह से यह मुख्य सड़क नही बन जाने से सेकड़ो शहरवासियों ने मुख्य सड़क मार्ग रोक विरोध किया। सूचना से पाली विधायक ज्ञानचंद पारख भी पहुचे ओर विरोध में समिलित हुए। आसपास 4 कॉलोनी के निवासियों ने नगरपरिषद एवं सार्वजनिक विभाग के खिलाफ नाराजगी जता भारी विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना से सिटी सीओ पुलिस मौके पर पहुच 2 घण्टे बाद लोगो से समझाइस के बाद रास्ता खुलवाया। गौरतलब रहे कि कुछ माह पूर्व प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली द्वारा इस सड़क निर्माण का कार्य सुरु करवाने का मुहर्त भी किया परन्तु 5 महीने बीते ना सड़क बनी ना मरम्मत हुई।

वर्तमान में 2 किलोमीटर में सेकड़ो गहरे चौड़े खड्डे हर समय हादसों अनहोनी को निमंत्रण दे रहे। रोजाना हादसे पे हादसे हो रहे।

विधायक पारख ने स्थानीय नगरपरिषद ओर सार्वजनिक विभाग पर मिलीभगत अनदेखी लापरवाही भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए।

आज अचानक टेम्पो पलटने से टेम्पो चालाक घायल हो गया जिसका उपचार बांगड अस्पताल में चल रहा।

मुख्य सड़क के टूटे कई साल बीते पर प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा हजारो वाहन वाले एव वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है

26/07/2022

जोधपुर शहर में सोमवार शाम को हुई तेज मूसलाधार बारिश में कई जगह पर पानी भरने से चार पहिया वाहन व दुपहिया वाहन पानी में बहे।

26/07/2022

जवाई बांध की सहायक नदी बेड़ा नदी में आया पानी जवाई बांध में पानी की आवक हुई शुरू

26/07/2022

बांता सहित आसपास के क्षेत्र में देर रात्रि से ही बारिश से चालू नदी नालों में आया पानी।

14/07/2022

बिग ब्रेकिंग
ऑनलाइन बांता मारवाड़ न्यूज

जवाई बांध का गेज पहुंचा 12 फीट के पार।

Address

Pali

Telephone

9571742778

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Online Banta Marwar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share