
07/09/2022
जलझूलनी एकादशी पर निकाली गई रेवाड़ी।
बांता। कस्बे में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी पर चारभुजा मंदिर, रणछोड़राय मंदिर, सहित विभिन्न मंदिरों से रेवाड़ी कस्बे के मुख्य रावले में पहुंची वहां से रावला परिवार के द्वारा पूजा कर सरोवर के लिए रवाना हुई। तालाब के तट पर पहुंचने पर देवों को जल से झुलाया गया। वहां पर पुजारीयों के द्वारा पूजा अर्चना कर वापिस मंदिर के लिए रवाना हुए इस मौके पर मुख्य दर्शय बच्चे, महिला, पुरुष रेवाड़ी के नीचे कतार लगा कर बैठे उनके ऊपर होकर रेवाड़ी गुजरी।
इस मौके पर सरपंच कालुराम सिरवी, सवाई सिंह बांता,पुरबजी धाम के उपासक सुरेश माली, सवाई सिंह राजपुरोहित, अरविंद सिंह, प्रभुलाल रामाजी गुड़ा, विक्रम दास, घनश्याम मालवीय, जगदीश वैष्णव, राजकुमार, श्रवण सिंह, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।