lawyer_samrat_dinesh_boddh

lawyer_samrat_dinesh_boddh भारत में पुनः बौद्ध धर्म की स्थापना करना

27/12/2023
25/12/2023

2024 लोकसभा चुनाव
हर बूथ पर
EVM तोड़ो देश बचाओ

जीस मनुष्य के हृदय मे सच्ची मानवता हो उसकी सोच हमेशा यही होगी की,मुझे मिला हुवा दुःख किसीं को नही मीले और मुझे मिला हुआ ...
16/12/2023

जीस मनुष्य के हृदय मे सच्ची मानवता हो उसकी सोच हमेशा यही होगी की,
मुझे मिला हुवा दुःख किसीं को नही मीले और मुझे मिला हुआ सुख सबको मीले...
*तथागत गौतम बुद्ध*
*🙏नमो बुद्धाय जय भीम🙏*
*🌹मंगलमय धम्म सकाळ🌹*
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

उसने मुझे मारा, उसने मुझे डांटा, उसने मुझे हराया, उसने मुझे लूट लिया। जो कोई इस प्रकार से बार-बार याद करते हैं तो उनलोगो...
16/12/2023

उसने मुझे मारा, उसने मुझे डांटा,
उसने मुझे हराया, उसने मुझे लूट लिया।
जो कोई इस प्रकार से बार-बार याद करते हैं
तो उनलोगों के जीवन से नफरत कभी शांत नहीं होता।

- भगवान गौतम बुद्ध

16/12/2023

Gunda Daaku ❤️🔥 ❤

टी 20 में चौथा शतक जड़ने पर सूर्य कुमार यादव को हार्दिक शुभकामनाएं और बंधाई ❤️❤️
15/12/2023

टी 20 में चौथा शतक जड़ने पर सूर्य कुमार यादव को हार्दिक शुभकामनाएं और बंधाई ❤️❤️

07/12/2023

05/12/2023

विचारधारा भले ही विपरीत हो लेकिन हम संविधान में विश्वास करने वाले लोग सदैव हिंसा के विरुद्ध है और हत्या का समर्थन कभी नही करते।।

चंन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई...💐💐🎂🎂💐💐Chandra Shekhar Aazad
03/12/2023

चंन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई...
💐💐🎂🎂💐💐
Chandra Shekhar Aazad

मन के संविधान में संशोधन कब करोगेअपनी आत्मा का अनुच्छेद कब पढ़ोगेपक्ष भी तुम हो, विपक्ष भी तुम होप्रारूप समिति के अध्यक्...
26/11/2023

मन के संविधान में संशोधन कब करोगे
अपनी आत्मा का अनुच्छेद कब पढ़ोगे

पक्ष भी तुम हो, विपक्ष भी तुम हो
प्रारूप समिति के अध्यक्ष भी तुम हो

मनोवैज्ञानिक उपचारों के संरक्षक भी तुम हो
अपने रक्षक भी तुम हो, भक्षक भी तुम हो

हृदय पर तो तुमने स्वर्णिम उद्देशिका अंकित की है
परंतु आंखों में अनुसूचियाँ अब भी रक्तरंजित सी हैं

मूल अधिकार तो भूल ही जाओ
पहले अपने कर्तव्य सब निभाओ

संविधान अपना आप बनाओ
और मन से उसे पारित कराओ

तब जाकर गणतंत्र कहलाओ
तब जाकर मनतंत्र को पाओ

स्वयं को तुम स्वतंत्र पाओ
हां स्वयं को तुम स्वतंत्र पाओ।

@रॉकशायर इरफ़ान अली

25/11/2023

समय-समय की बात है समय-समय के योग।
लाखों में अब बिकने लगे,
दो कौंड़ी के लोग।

Address

Viram Pura Mataji Pali
Pali
306601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when lawyer_samrat_dinesh_boddh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to lawyer_samrat_dinesh_boddh:

Share