Aᴀɴᴊᴀɴᴀ Pᴀᴛᴇʟ Sᴀᴍᴀᴊ

Aᴀɴᴊᴀɴᴀ Pᴀᴛᴇʟ Sᴀᴍᴀᴊ ुन्दर_झलकियां.............!!
ोवणो_आपणै_ राजेश्वर_रो_धाम.... �

गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 |  शिकारपुरा धामआइए इस बार गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने श्रीगुरू के चरणों में करें संकी...
07/07/2025

गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 | शिकारपुरा धाम

आइए इस बार गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने श्रीगुरू के चरणों में करें संकीर्तन एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें।

गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन पूज्य महन्त श्री दयारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में 09 एवं 10 जुलाई 2025 को किया जाएगा!

09 जुलाई शाम को संकीर्तन भजन संध्या' एवं 10 जुलाई को गुरू पूजा - गुरु पूर्णिमा महोत्सव

आप सभी सादर आमंत्रित हैं! जरूर पधारें ! 🙏

07/07/2025

दाता श्री भगवाती बाई जी 🚩🙌

सोनाई लाखा सरपंच परम् आदरणीय महंत जी श्री किशन भारती जी का आज देवलोक गमन हो गया है गुरु देव आपका जाना रोहट क्षेत्र में द...
05/07/2025

सोनाई लाखा सरपंच परम् आदरणीय महंत जी श्री किशन भारती जी का आज देवलोक गमन हो गया है गुरु देव आपका जाना रोहट क्षेत्र में दुःख भरी खबर है सत सत नमन गुरु देव 🙏💐

किशोर पटेल सुपुत्र श्री विरमरामजी ओड (राजस्थान पुलिस) चेण्डा का चिकित्सा विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  Communit...
04/07/2025

किशोर पटेल सुपुत्र श्री विरमरामजी ओड (राजस्थान पुलिस) चेण्डा का चिकित्सा विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी Community Health Officer (CHO) के पद पर अंतिम रूप से चयन होने एवं प्रथम Posting कुलथाना हॉस्पिटल में मिलने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 #आराध्य गुरूदेव मानवता के पथ प्रदशर्क राजॠषि योगीराज बाल ब्रह्मचारी सिद्ध चमत्कारी संत परम पूजनीय गुरूदेव  #श्री_श्री_1...
02/07/2025

#आराध्य गुरूदेव मानवता के पथ प्रदशर्क राजॠषि योगीराज बाल ब्रह्मचारी सिद्ध चमत्कारी संत परम पूजनीय गुरूदेव #श्री_श्री_1008_श्री_राजेश्वर_भगवान की 82 वी #पुण्यतिथी_के_उपलक्ष्य मे भक्ति संध्या दिनांक 22.07.2025 #गंगावती जिला कोप्पल (कर्नाटक) की पावन धरा पर #श्री_राजेश्वर_म्युजिकल_ग्रुप के बैनर तले.....
#राजस्थान से जोधपुर की #लोकप्रिय विख्यात भजन गायिका #दुर्गाजसराज , सुप्रसिद्ध मंच संचालक (चढावो के स्पेसलिसट) व भजन गायक #महेन्द्र_पटेल सांचौर, मशहूर (अभिनेत्री) नृत्यांगना और भीलवाङा की शान #गरिमा_चोपङा.......
अपनी वाणी भजन व नृत्य से अपनी अपनी प्रस्तुती देगे, आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन है, की इस भव्य भक्ति संध्या समारोह मे जरूर जरूर पधारे व श्री राजेश्वर भगवान के #आशिर्वाद से भक्ति भजनो का आनंद लेते हुए अपनी आत्मा को पवित्र बनाऐ जय राजेश्वर भगवान री 🙏🏽🙏🏽
आयोजन कर्ता : #श्री_राजाराम_ऑजणा_आश्रम_सेवा_चैरिटेबल_ट्रस्ट #गंगावती जिला कोप्पल कर्नाटक
स्थान : #श्री_अमरज्योती_कल्याण_मंडप महाराणा प्रतापसिंह सर्कल रायचूर रोङ #गंगावती (कर्नाटक)

परम तपस्विनी साध्वी श्री भगवती बाई जी का भव्य चातुर्मास 2025 • श्री राजेश्वर भगवान पालना मन्दिर शिकारपुरा धाम
02/07/2025

परम तपस्विनी साध्वी श्री भगवती बाई जी का भव्य चातुर्मास 2025 • श्री राजेश्वर भगवान पालना मन्दिर शिकारपुरा धाम

श्री राजेश्वर भगवान, श्री आँजणी माताजी, श्री सुभद्रा माताजी अर्जुनजी, श्री द्वारकाधीश भगवान के आशीर्वाद परम तपस्विनी साध...
01/07/2025

श्री राजेश्वर भगवान, श्री आँजणी माताजी, श्री सुभद्रा माताजी अर्जुनजी, श्री द्वारकाधीश भगवान के आशीर्वाद परम तपस्विनी साध्वी श्री भगवती बाई माताजी के आदेशानुसार श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता गौशाला सेवा समिति में नये पिक अप गाड़ी का शुभ मुहूर्त में पूजा करते हुए भक्त श्री पदमारामजी महाराज, भक्त भाविकगण

लक्ष्मण राम सुपुत्र श्री पेमारामजी आईडी निवासी भाद्राजून (आहोर) का मर्चेंट नेवी में कैडेट पद पर चयनित होने पर हार्दिक बध...
28/06/2025

लक्ष्मण राम सुपुत्र श्री पेमारामजी आईडी निवासी भाद्राजून (आहोर) का मर्चेंट नेवी में कैडेट पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, लक्ष्मण की पहली ज्वाइनिंग ड्यूटी मेक्सिको अमेरिका में हैं।

घायल को अस्पताल ले जाकर तुरन्त उपचार शुरू करवाने से आत्मिक संतुष्टि मिली -आज कांग्रेस नेता आमसिंह जी परिहार व पंचायत समि...
27/06/2025

घायल को अस्पताल ले जाकर तुरन्त उपचार शुरू करवाने से आत्मिक संतुष्टि मिली -

आज कांग्रेस नेता आमसिंह जी परिहार व पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल जी चौधरी एडवोकेट के साथ कानीवाड़ा हनुमानजी दर्शन कर आहोर आते वक्त गोदन- आहोर सड़क पर मोटर साइकिल सवार घायल अवस्था में पड़ा था उसके पास 30-40 लोग खड़े हुए गाड़िया रोक कर हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश कर रहे थे मैंने गाड़ी रोकी और घायल को आहोर सरकारी अस्पताल पहुंचा कर तुरन्त उपचार शुरू करवाया और परिवार वालो को सूचना देकर अस्पताल बुलाया।
इस मामले में क़यूमखाँ निवासी गोदन व उसके साथियों का सरानीय सहयोग रहा।
हॉस्पिटल जाकर पता चला कि घायल मोहित पुत्र हसमुख जी प्रजापत निवासी चरली है और जिलापरिषद सदस्य मांगीलाल जी प्रजापत का भतीज है।और अकेला बेटा है।
ईश्वर उसको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

26/06/2025

Life में खुश रहने के लिए बड़े महल या
रुपये पैसा ही होना जरुरी नहीं है #
Life में सुकून होना चाहिए और चहरे पर मुस्कान होना जरूरी है # # 𝐉𝐚𝐲 𝐃𝐚𝐭𝐚 𝐑𝐢🚩 #....???

𝐉𝐚𝐲 𝐁𝐚𝐁𝐚 𝐑𝐢 𝐒𝐚𝐚🙏🚩
26/06/2025

𝐉𝐚𝐲 𝐁𝐚𝐁𝐚 𝐑𝐢 𝐒𝐚𝐚🙏🚩

जय श्री राजेश्वर भगवान की....किसी ने क्या खूब लिखा है कि ,नजर' का आपरेशन तो सम्भव है..पर 'नजरिये' का नही। #शुभ_प्रभात_🙏😊...
26/06/2025

जय श्री राजेश्वर भगवान की....

किसी ने क्या खूब लिखा है कि ,
नजर' का आपरेशन तो सम्भव है..पर 'नजरिये' का नही।
#शुभ_प्रभात_🙏😊
आपका दिन शुभ मंगलमय हो।

Address

Chenda Pali
Pali

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aᴀɴᴊᴀɴᴀ Pᴀᴛᴇʟ Sᴀᴍᴀᴊ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aᴀɴᴊᴀɴᴀ Pᴀᴛᴇʟ Sᴀᴍᴀᴊ:

Share