Madarsa Qadriya Razviya Rikkhi Purwa & Noori Masjid Palia Kalan Kheri

Madarsa Qadriya Razviya Rikkhi Purwa & Noori Masjid Palia Kalan Kheri Madarsa Qadariya Razviya is the best Madarsa in Palia Kalan kheri. Running around 42 years old. Insha Allah

Agar aap Apne Baccho ko Behtareen Hafiz Qari Aalim Bnana Chahte Hai to EID-ul-Fitr ke 10 din ke baad se Madarse me Dakhila Shuru Ho Jayega.

01/08/2025

`साली और भावज से मज़ाक़ करना:`
_कुछ लोग साली *(बीवी की बहन)* और भावज *(बड़े भाई की बीवी, भाभी)* से मज़ाक़ करते बल्कि उसे अपना ह़क़ ख़्याल करते हैं और उन्हें इस क़िस्म की बातों से रोका टोका जाए तो कहते हैं कि हमारा रिश्तह ही ऐसा है, ह़ालांकि इस्लाम में येह मज़ाक़ ह़राम बल्कि सख़्त ह़राम जहन्नम का सामान है_

_औ़रतों और मर्दों के दर्मियान मख़स़ूस़ मुआ़मलात से मु-तअ़ल्लिक़ गन्दी और बेहूदह बातें ख़्वाह खुले अल्फ़ाज़ में कही जाएं या इशारों किनायों में सब मज़ाक़ है और ह़राम है_

`ह़दीस शरीफ़` में जेठ *(शौहर के बड़े भाई)*, देवर *(शौहर के छोटे भाई)* और बहनोई *(बहन के शौहर, जीजा)* से पर्दह करने की सख़्त ताकीद आई है - और जिस त़रह़ मर्दों के लिए साली और भावज (भाभी) से मज़ाक़ ह़राम है ऐसे ही औ़रतों को भी देवर और बहनोई *(जीजा)* से मज़ाक ह़राम है - `[ग़लत़ फ़हमियाँ और उनकी इस़लाह़, पेज ¹³⁷,¹³⁸`

24/07/2025

मख़दूम की नज़रों का असर क्या कहें हम,
जो पत्थर भी छुएं, वो बन जाए नगीना।

इश्क़, फ़क़ीरी, इल्म का जो जलता रहा चराग़,
सिमनानी की यादों से रौशन है हर ज़माना।

*उर्स मुबारक हज़रत मख़दूम अशरफ़ जहाँगीर सिमनानी*🌹

11/07/2025

ख़ुद को ऐसे कामों में मसरूफ़ रखें, जो रब की बारगाह में आपको मक़बूल बनायें, न के दुनिया की नज़रों में मशहूर.!

04/07/2025

`शेरे ख़ुदा के शेर का तेवर नहीं झुका “ यानी कहीं से नामे बहत्तर नहीं झुका`

`ताक़त लगा दी पूरी की पूरी यज़ीद ने “ लेकिन मेरे हुसैन का इक सर नहीं झुका`

`ऐ शिम्र तू हुसैन को कैसे झुकाएगा “ तुझसे तो एक छोटा सा असग़र नहीं झुका`

`आक़ा ﷺ ने फिर कहा कि अ़ली को बुलाइये “ आख़िर किसी से जब दरे ख़ैबर नहीं झुका।`

01/07/2025

फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे कोई, वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई,
नमाज़ 1400 सालों से इंतजार में है, हुसैन की तरह मुझे अदा करे कोई।

01/07/2025

ना जाने क्यों मेरी आँखों में आ गए आँसू,
सिखा रहा था मैं बच्चे को कर्बला लिखना।

27/06/2025

*✨क्या बात रज़ा उस चमनिस्ताने करम की.,❣️*
*जेहरा है कली🌷 जिसमें हसन और हुसैन फूल.!🌺*

Aap Sabhi ko Islami Naya Saal Mubarak Ho
26/06/2025

Aap Sabhi ko Islami Naya Saal Mubarak Ho

44 wa Salana Jashn News
24/06/2025

44 wa Salana Jashn News

22/06/2025

44 wa salan Jashne Dastar Bandi

Address

Rikkhi Purwa
Palia Kalan
262902

Opening Hours

Monday 6am - 5pm
Tuesday 6am - 5pm
Wednesday 6am - 5pm
Thursday 6am - 5pm
Saturday 6am - 5pm
Sunday 6am - 5pm

Telephone

+919125923971

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madarsa Qadriya Razviya Rikkhi Purwa & Noori Masjid Palia Kalan Kheri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share