
04/08/2025
कोहली नहीं था. लेकिन सिराज तो था! कैसे जीत सकते थे फिरंगी. सिराज को कल कुछ ट्रोल घेरने लगे थे, मीडिया बता रहीं थी एक कैच जो सिराज से छूटा उसकी वजह से हम हार रहें है. सिराज का नफरती गैंग वही हाल करने का सोच रहीं थी जो कभी पाकिस्तान के साथ मैच के बाद शमी का किया था. लेकिन सिराज ने नफरती गैंग को मौका नहीं दिया. इंग्लैंड का आखिरी विकेट उखाड़ देश को जीत दिला दिया. कोहली और सिराज जैसे खिलाड़ी सिर्फ मैच नहीं खेलते अपनी जान लड़ाते हैं. बिना किसी शिकवा शिकायत और बुमराह के अंदर बाहर होने पर देश की तेज गेंदबाजी को अपने कंधे पर ढो रहा सिराज तारीफ का हकदार है. ट्रोल तुम्हें ये खिलाड़ी कभी मौका नहीं देगा.