इंजीनियर खालिद बीसरु

  • Home
  • India
  • Palwal
  • इंजीनियर खालिद बीसरु

इंजीनियर खालिद बीसरु keep smile 😊❤️🙏✍️ अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही है ❤️🤲🇹🇷

35 किलोमीटर रेस में ऑल इंडिया Railway में जुनैद खान ने किया। मेवात का नाम रोशन किया गोल्ड मेडल पर कब्जा।
06/09/2025

35 किलोमीटर रेस में ऑल इंडिया Railway में जुनैद खान ने किया। मेवात का नाम रोशन किया गोल्ड मेडल पर कब्जा।

06/09/2025

गांव बिसरू की जामा मस्जिद से भी ऐलान हो गया है पंजाब बाढ़ पीड़ितों राहत सामग्री पहुंचने के लिए 🤲🤲

ढाई किलो का हाथ , पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मददके लिए नहीं उठता है कहने के जट है बस ये लोग , जब मूवी आती है मै सरदार हूँमै ...
05/09/2025

ढाई किलो का हाथ , पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद
के लिए नहीं उठता है

कहने के जट है बस ये लोग , जब मूवी आती है मै सरदार हूँ
मै जट्ट हूँ
फिलहाल पता नहीं कौनसे बिल में छुपे हुए है ये लोग

इनकी क़ीमत अदा नहीं कर सकता कोई भी ये महज़ ज़ेवरात ही नहीं जज़्बात है मेवाती औरतों के #पंजाबसरकार
05/09/2025

इनकी क़ीमत अदा नहीं कर सकता कोई भी

ये महज़ ज़ेवरात ही नहीं जज़्बात है मेवाती औरतों के
#पंजाबसरकार

बूढ़ी मां को सलाम ❤️पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करती हुई।।
05/09/2025

बूढ़ी मां को सलाम ❤️
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करती हुई।।

05/09/2025
इससे ज्यादा खूबसूरत तस्वीर और क्या होगी मेरे मेवात की🥰 मुझे फक्र है मेवाती होने पर और इन मेवातियों पर ❤️  🤲
05/09/2025

इससे ज्यादा खूबसूरत तस्वीर और क्या होगी मेरे मेवात की🥰
मुझे फक्र है मेवाती होने पर और इन मेवातियों पर ❤️

🤲

04/09/2025

गर्व है मुझे अपने मेवाती भाईयों पर जो 300 km दूर पंजाब जाकर मदद ही नहीं बल्कि इंसानियत की मिसाल कायम कर रहै हैं 💪

मेवाती होने पर फ़ख्र महसूस कीजिये, जरूरत में अपना घरेलू सामान तक ये जरूरतमंद को दे देंगे।मेवात एक मेवा है ✍
04/09/2025

मेवाती होने पर फ़ख्र महसूस कीजिये, जरूरत में अपना घरेलू सामान तक ये जरूरतमंद को दे देंगे।

मेवात एक मेवा है ✍

मेवात के अधिकांश लोग Drivers होते है इन डिब्बों से साफ पता चल रहा है, ग़रीब Drivers के परिवारों का वाक्य ही बड़ा दिल होत...
04/09/2025

मेवात के अधिकांश लोग Drivers होते है
इन डिब्बों से साफ पता चल रहा है, ग़रीब Drivers के परिवारों का वाक्य ही बड़ा दिल होता है

जब ये डब्बे गाड़ी से आते वक्त Driver लाते हैं तो उसके घर में रहने वाली औरतों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान होती हैं

ये बात डब्बे वाली बात बहुत जल्दी पड़ोसियों समेत रिश्तेदारी तक पहुंच जाती है

Drivers के घर पर रहने वाली औरतों के लिए मानो उनके वापस आने का सबसे बड़ा gift होता है

इन डिब्बों की demand बहुत ज्यादा होती है Drivers से, जो कही ना कही एक प्रेम का प्रतीक भी माना जा सकता है

शुक्रिया मेवात के Drivers का, अल्लाह आपको आबाद रखे,,, आमीन 🫂

04/09/2025

अगर गाजा का पड़ोसी देश मेवो का होता, चाहे सारी सरकार इजराइल के साथ होती, मेव तब भी गाजा के लोगो की मदद करने से पीछे नहीं हटते,
इंजीनियर वसीम अकरम मेव

 #शाबास_हीरोतूने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया।।❤️🙏👍~लेकिन गेंदबाजी में नहीं बाढ़ पीड़ित मदद में ... !! भारतीय तेज़ गेंदबाज़  #मो...
04/09/2025

#शाबास_हीरो
तूने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया।।❤️🙏👍

~लेकिन गेंदबाजी में नहीं बाढ़ पीड़ित मदद में ... !!

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ #मोहम्मद_शमी मदद के लिए आगे आए। शमी ने न सिर्फ़ आर्थिक मदद की, बल्कि पंजाब के 5 गाँव गोद लेने का एलान किया, जहाँ वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़मर्रा की ज़रूरतों का पूरा खर्च उठाएँगे।

शमी बोले — “अल्लाह ने मुझे नाम और पहचान दी है… अगर मैं अपने लोगों के काम न आऊँ तो इस शोहरत का कोई मतलब नही।।

Address

Vill Bisru Teh Punhana Distt Nuh
Palwal

Telephone

+9671376282

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इंजीनियर खालिद बीसरु posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इंजीनियर खालिद बीसरु:

Share