
28/06/2023
हज़ 2023💞
आज अराफात के मैदान में एक जैसे लिबास एहराम में
न गोरे को काले पर फ़ज़ीलत,न बादशाह को गरीब पर फ़ज़ीलत न अरबी को अज़मी पर फ़ज़ीलत तमाम लोग सिर्फ अल्लाह के सामने उसके बंदे होकर हाज़िर हुए है यहां सब बराबर है
लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक,लब्बैक ला शरीका लक लब्बैक,इन्नल हम्दा वन्नेमता लका वलमुल्क,ला शरीका लक
जिनको हज का शर्फ़ हासिल हुआ अल्लाह उन तमाम हाजियों का हज क़ुबूल ओ मंज़ूर फ़रमाए और आने वाले आइंदा सालों में हम सबको हरमैन शरीफ़ैन,मदीना की ज़ियारत नसीब फ़रमाए
आमीन या रब्बल आलमीन