Khabar Update live

Khabar Update live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khabar Update live, Digital creator, Palwal.

khabar Update Live चैनल कमजोरों की आवाज़! जनता के लिए हमेशा तत्पर, सच के साथ, सभी राजनीतिक खबरें, लोकल खबरें, क्राइम की खबरें, सोशल खबरें,जन समस्याएं और जनता के मुद्दों को शासन प्रशासन और राजनेताओं तक पहुंचता है हमारा चैनल! बस एक कॉल दूर:-9953266477

06/11/2025

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकले राहुल गाँधी मुर्दाबाद के नारे?

06/11/2025

पलवल:- वोट चोर गद्दी छोड़ , बीजेपी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले में लगाई आग!

06/11/2025

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की यातायात सुरक्षा को लेकर डीएसपी मनोज वर्मा ने क्या कहा सुनिए!

06/11/2025

पलवल:- चुनाव आयोग मुर्दाबाद के लगाए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आखिर क्यों जाने?

बागेश्वर धाम-धीरेंद्र शास्त्री जी की प्रस्तावित  'सनातन एकता पदयात्रा' के लिए पलवल ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के निरंतर म...
06/11/2025

बागेश्वर धाम-धीरेंद्र शास्त्री जी की प्रस्तावित 'सनातन एकता पदयात्रा' के लिए पलवल ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के निरंतर में।*

*जिला पलवल में प्रस्तावित 'सनातन एकता पदयात्रा' के मध्य नजर दिनांक 10 नवंबर हेतु जारी महत्वपूर्ण ट्रेफिक एडवाइजरी का करें पालन-मनोज वर्मा, डीएसपी ट्रैफिक पलवल।*

*प्रस्तावित पदयात्रा मध्य नजर दिनांक 11 नवंबर, 12 नवंबर तथा 13 नवंबर हेतु अलग से पुनः एडवाइजरी की जाएगी जारी, ट्रेफिक एडवाइजरी की पालना की अपील-मनोज वर्मा, डीएसपी ट्रैफिक पलवल।*

पलवल। डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री मनोज वर्मा के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन में पलवल पुलिस ने आगामी “सनातन एकता पदयात्रा” के दौरान यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है।

डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री मनोज वर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम-धीरेंद्र शास्त्री जी की प्रस्तावित 'सनातन एकता पदयात्रा 10 नवम्बर की सुबह पदयात्रा फरीदाबाद सीकरी से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) से पलवल जिला सीमा में प्रवेश करेगी। यह क्रमशः गदपुरी टोल टैक्स, गांव पृथला में लूथरा जी की भूमि (भोजन स्थल), बघोला, आल्हापुर, अगवानपुर, हुडा सेक्टर 2 मोड, अलावलपुर चौक, बस स्टैंड, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक, आगरा चौक से होकर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु रात्रि विश्राम करेंगे।

*व्यापक सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन-*
डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री मनोज वर्मा ने बताया कि पलवल पुलिस ने पूरे मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है। यात्रा की निरंतर निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर आपातकालीन सेवाएं, चिकित्सा सहायता, फायर टेंडर और सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने ने कहा कि “हमारा प्रयास रहेगा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, साथ ही आम नागरिकों का आवागमन भी सुचारू रूप से चलता रहे।” उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि पदयात्रा मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें, पुलिस के निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें।

*प्रस्तावित उपरोक्त पदयात्रा के दौरान विशेषतया 10 नवंबर हेतु ट्रैफिक रूट डायवर्जन-*
👉 प्रस्तावित पदयात्रा के मध्य नजर दिनांक 10 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक पलवल कि तरफ आने वाले पभारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा।
👉 नूंह/गुरुग्राम /होडल/पलवल/मथुरा /आगरा/मथुरा/ जयपुर जाने वाले भारी/छोट वाहन मुम्बई एक्सप्रैस वे का प्रयोग करें। इसी प्रकार होडल मथुरा साइड से आने वाले भारी व हलके वाहन दिल्ली और फरीदाबाद जाने वाले KGP/और KMP का प्रयोग करें!
👉जो छोटे वाहन दिल्ली-फरीदाबाद की तरफ से सीकरी से पलवल शहर तक आना चाहते है उन्हें सुबह 7 बजे से जब तक यात्रा ठहराव के लिए लूथरा फ़ार्म हाउस बघोला नहीं पहुंच जाती हैं उनको बघोला तक NH 44 पर सिंगल रोड की सुविधा प्रदान की जाएगी और बघोला से आगे GT रोड की दोनों LANE की सुविधा दी जाएगी!
चुकि:- बाबा की यात्रा का ठहराव लगभग दोपहर 2 बजे तक लूथरा फ़ार्म हाउस बघोला रहेगा! यात्रा के पुनः प्रस्थान करने पर बघोला से पलवल होडल मथुरा जाने वाले छोटे वाहन को दोबारा पुलिस KGP/ कम्पनी तक सिंगल रोड की सुविधा दी जाएगी!

इसके बाद अनुमानित समय 5 बजे जब बाबा की यात्रा आलवाल पुर चौक के रास्ते शहर पलवल मे प्रवेश करने पर GT रोड 44 की दोनों लाइन छोटे वाहनो के लिए बहाल कर दी जाएगी!

करीब 2 बजे रसूलपुर/अलावलपुर शहर पलवल और आगरा चौक से आने वाले वाहनो के लिए ये मार्ग ज़ब तक यात्रा स्टेडियम मे नहीं पहुंच जाति पूर्णतया बंद कर दिए जाएंगे! रसूलपर, अलालपुर की तरफ से आने वाले वाहन कृपया वेकल्पिक मार्ग चुनें।
👉सोहना साइड से पलवल आने वाले वाहनों के मार्ग पूर्णत बन्द रहेगा। केवल छोटे वाहन हॉस्पिटल मोड़ से सोहना की तरफ जा सकते हैं
👉 दिनांक 10-11-2025 को यात्रा ज़ब अलालपुर चौक पलवल पर पहुंचेगी तब शहर से आगरा चोक जाने वाले व्हीक्लों का प्रवेश निशेघ है। कृपा उस बीच वाहन चालक वेकल्पिक रास्ता चुने!

डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री मनोज वर्मा ने बताया कि दिनांक 11 नवंबर, 12 नवंबर तथा 13 नवंबर हेतु पुनः अलग से एडवाइजरी जारी की जाएगी।

यातायात व्यवथा को सुचारु रूप से व्यवस्थित करने के लिए आमजन से ट्रैफिक पुलिस पलवल आपसे सहयोग की अपेक्षा करते हुए हिदायत देती हैं कि आप अनावश्यक यात्रा ना करे!

06/11/2025

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर बीजेपी ओबीसी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरियाणा सोनू गुर्जर बहरौला ने क्या कहा सुनिए!

06/11/2025
04/11/2025

राजेश देशवाल ने सभी क्षेत्र वासियों को 52 पाल कथा और प्रसाद का दिया निमंत्रण! इस कथा का आयोजन गांव ललपुरा में किया जा रहा है! 🙏🙏
.naresh_deshwal_lalpura

04/11/2025

राजनीती में एक दूसरे का विरोध करने वाले भी एक साथ बैठ कर 52 पाल का गुन गान करते है!
(पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल )
🧆

04/11/2025

शिव कुमार तंवर द्वारा कराई गई थी 52 पाल तो कैसा रहा अनुभव!

04/11/2025

पलवल के गांव ललपुरा में 5 नवंम्बर को होंगी 52 पाल!पहुंचेंगे पूरे प्रदेश भर से नेता,अभिनेता और जनता!आप लोंग भी जरूर पहुंचे!राजेश देशवाल द्वारा इस कथा का आयोजन किया जा रहा है!
Palwal, पलवल टीम गौरव गौतम Gaurav Gautam BJP INDIA Nayab Saini DD Jagran Palwal Chaupal Karan Singh Dalal

Address

Palwal
121102

Telephone

+919953266477

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Update live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Update live:

Share