
22/08/2025
हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर पलवल की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया, गौरव सिंगला
पलवल से RTI activist गौरव सिंगला ने आज सीएम हाऊस संत कबीर कुटी में हरियाणा की यशस्वी सीएम नायब सैनी जी से मिलकर पलवल जिले की मुख्य मांगो एवं जाम की समस्या के लिए 2014 में घोषित पलवल के ISBT ,ट्रांसपोर्ट नगर जिनका अभी तक कोई काम स्टार्ट नहीं हुआ हैं तथा ये दो प्रोजेक्ट पलवल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि isbt बनने से पलवल में लॉन्ग रूट की बसे चल सकेगी एवं पलवल के सामान्य बस स्टैंड पर बसों का डिपो में जाने के कारण बस स्टैंड पर जाम लग जाता है क्योंकि प्राइवेट एवं दूसरे राज्य की बसों का भी बस स्टैंड पर स्टॉपेज होता हैं जिससे बसों की वजह से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा एवं जेवर एयरपोर्ट के संचालन को देखते हुए ISBT का पलवल में होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि इससे पलवल में 2 से 3 गुना ट्रैफिक बढ़ जाएगा इसी तरह टांसपोर्ट नगर बनने से सर्विस रोड़े पर खड़े होने वाहनों पर भी लगाम लगेंगी तथा पलवल में ऑटो स्टैंड अलग से बनाने की भी मांग पत्र में मांग की
गौरव सिंगला ने बताया कि उन्होंने सीएम साहब को नर्सिंग कॉलेज की लोकायुक्त ऑफिस में चल रही सुनवाई के बारे में भी अवगत कराया जिसमें सीएम साहब ने जल्द से जल्द नर्सिंग कॉलेज में क्लास स्टार्ट करने का आश्वाशन दिया क्योंकि 2023 से RTI activist gourav singla ने पहली बार कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल जी को पलवल में ज्ञापन दिया था उसके बाद कोई कार्यवाही न होने पर लोकायुक्त हरियाणा में इस बिल्डिंग में अवैध रूप से चल रहे cmo एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालयों को बंद करने के लिए लोकायुक्त को निष्पक्ष जांच करने की शिकायत दी थी जिसने आज 22-08-25 को सुनवाई थी और जल्द ही नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग को खाली करने एवं उसमें क्लास चालू करने का आदेश DGMER को दिया हैं जिसके लिए जल्द से लोकायुक्त ऑफिस नोटिफिकेशन ऑर्डर करने वाला हैं जोकि पलवल के नर्सिंग छात्रों के लिए बहुत बड़ी जीत होगी