DD Jagran

DD Jagran UDYAM-HR-20-0018085
पर गांव शहर की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें। संपर्क: 9467676737
(1)

हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर पलवल की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया, गौरव सिंगलापलवल से RTI activi...
22/08/2025

हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर पलवल की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया, गौरव सिंगला
पलवल से RTI activist गौरव सिंगला ने आज सीएम हाऊस संत कबीर कुटी में हरियाणा की यशस्वी सीएम नायब सैनी जी से मिलकर पलवल जिले की मुख्य मांगो एवं जाम की समस्या के लिए 2014 में घोषित पलवल के ISBT ,ट्रांसपोर्ट नगर जिनका अभी तक कोई काम स्टार्ट नहीं हुआ हैं तथा ये दो प्रोजेक्ट पलवल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि isbt बनने से पलवल में लॉन्ग रूट की बसे चल सकेगी एवं पलवल के सामान्य बस स्टैंड पर बसों का डिपो में जाने के कारण बस स्टैंड पर जाम लग जाता है क्योंकि प्राइवेट एवं दूसरे राज्य की बसों का भी बस स्टैंड पर स्टॉपेज होता हैं जिससे बसों की वजह से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा एवं जेवर एयरपोर्ट के संचालन को देखते हुए ISBT का पलवल में होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि इससे पलवल में 2 से 3 गुना ट्रैफिक बढ़ जाएगा इसी तरह टांसपोर्ट नगर बनने से सर्विस रोड़े पर खड़े होने वाहनों पर भी लगाम लगेंगी तथा पलवल में ऑटो स्टैंड अलग से बनाने की भी मांग पत्र में मांग की
गौरव सिंगला ने बताया कि उन्होंने सीएम साहब को नर्सिंग कॉलेज की लोकायुक्त ऑफिस में चल रही सुनवाई के बारे में भी अवगत कराया जिसमें सीएम साहब ने जल्द से जल्द नर्सिंग कॉलेज में क्लास स्टार्ट करने का आश्वाशन दिया क्योंकि 2023 से RTI activist gourav singla ने पहली बार कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल जी को पलवल में ज्ञापन दिया था उसके बाद कोई कार्यवाही न होने पर लोकायुक्त हरियाणा में इस बिल्डिंग में अवैध रूप से चल रहे cmo एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालयों को बंद करने के लिए लोकायुक्त को निष्पक्ष जांच करने की शिकायत दी थी जिसने आज 22-08-25 को सुनवाई थी और जल्द ही नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग को खाली करने एवं उसमें क्लास चालू करने का आदेश DGMER को दिया हैं जिसके लिए जल्द से लोकायुक्त ऑफिस नोटिफिकेशन ऑर्डर करने वाला हैं जोकि पलवल के नर्सिंग छात्रों के लिए बहुत बड़ी जीत होगी

22/08/2025

रणसीका मामले में आर्य समाज प्रतिनिधियों ने डीसी-एसपी से मुलाकात कर मंदिर हमले की घटना में त्वरित न्याय की मांग की। आश्वाशन से संतुष्ट नजर आए।

22/08/2025

पलवल लघु सचिवालय में अचानक चले लात घूंसे। वकीलों और फैमिली पोर्टल कर्मचारी में तनाव।

22/08/2025

पलवल में फोन लूटकर भागे बाइकसवार बदमाशों की बाइक को किया काबू आरोपी फरार।

22/08/2025

पलवल: अवैध पार्किंग बनी मौत की वजह, 17 वर्षीय छात्र को स्कूल बस ने कुचला, प्रशासन पर उठे सवाल

21/08/2025

मांदकोल अग्निवीर हत्याकांड: डीएसपी मनोज वर्मा ने क्या कहा सख्त कार्रवाई होगी।

21/08/2025

पलवल में जीजा ने साले की सीने में गोली मारकर की हत्या। मामूली कहासुनी बदली खू नी खेल में।

21/08/2025

पलवल के मांदकोल गांव में अग्निवीर की गोली मारकर हत्या: आपसी रंजिश में हत्या का आरोप।

होडल विधानसभा: धार्मिक आस्था का मजाक और स्वच्छ भारत अभियान का तमाशा।हसनपुर, होडल। एक तरफ़ जहाँ देश "स्वच्छ भारत" की कल्प...
21/08/2025

होडल विधानसभा: धार्मिक आस्था का मजाक और स्वच्छ भारत अभियान का तमाशा।

हसनपुर, होडल। एक तरफ़ जहाँ देश "स्वच्छ भारत" की कल्पना को साकार करने में जुटा है, वहीं होडल विधानसभा के कस्बा हसनपुर की मुख्य सड़क पर प्रशासनिक लापरवाही का एक ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है, जो सरकारी दावों की पोल खोलने के लिए काफ़ी है।

यह वही सड़क है जहाँ भगवान राम का मंदिर, आर्य कन्या गुरुकुल जैसी श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था और महाराजा अग्रसेन की धर्मशाला जैसे पवित्र स्थल स्थित हैं। इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालु और आम नागरिक इनके आसपास लगे कचरे के ढेरों से दिन-रात परेशान हैं। मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने आए भक्तों और गुरुकुल में पढ़ने वाली छात्राओं को कचरे की दुर्गंध और उड़ते हुए कूड़े का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान कई बार आकर्षित कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या "स्वच्छ भारत अभियान" सिर्फ़ कागज़ों और भाषणों तक ही सीमित है? क्या धार्मिक स्थलों की सफ़ाई की ज़िम्मेदारी भी अब आम नागरिकों की ही है?

प्रशासन की इस उदासीनता पर स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। उनका मानना है कि जिस सड़क पर इतने महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक स्थल हों, वहाँ सफ़ाई व्यवस्था इतनी लचर होना शहर के विकास पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है।

आश्चर्य तो इस बात का है कि जहाँ एक ओर महाराजा अग्रसेन ने समाज सेवा और धर्म का मार्ग दिखाया, वहीं आज उन्हीं की धर्मशाला के सामने कचरे के ढेर लगे हैं। कहाँ गया प्रशासन का "हर हाथ को काम, हर खेत को पानी" वाला जुनून? शायद यह जुनून सफ़ाई कर्मचारियों तक नहीं पहुँच पाया है।

स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह तत्काल इस ओर ध्यान देगा और कस्बे की सड़कों की सफ़ाई सुनिश्चित करेगा, ताकि लोगों की आस्था और स्वच्छता, दोनों का सम्मान हो सके।

20/08/2025

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: पलवल में युवाओं से लाखों रुपये ऐंठने का आरोप।"

श्रीमान जी आपको अवगत किया जाता है की एक नाम पता नामालूम डे ड बाड़ी गांव सराय के पास सरपंच ढाबा के सामने NH 19 पर मिली है ...
20/08/2025

श्रीमान जी आपको अवगत किया जाता है की एक नाम पता नामालूम डे ड बाड़ी गांव सराय के पास सरपंच ढाबा के सामने NH 19 पर मिली है इस संबंध मे किसी भी थाना मे कोई सुचना है तो थाना मुंडकटी मे सम्पर्क करे।

19/08/2025

भिवानी में शिक्षिका की क्रूर हत्या, आरोपी फरार; न्याय के लिए पलवल में कैंडल मार्च।

Address

Panchwati Colony
Palwal
121102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DD Jagran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share