NATIONAL TV MEDIA

NATIONAL TV MEDIA Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NATIONAL TV MEDIA, Media/News Company, Palwal.

नेशनल टीवी मीडिया एक प्रमुख हिंदी समाचार चैनल है जो हिंदी में न्यूज कवर करता है. आप हमे Youtube और Instagram पर फॉलो कर सकते है.
• for any query or sponsor contact us
ph: +91-9996062526 (whatsapp only)

28/09/2025

नूँह जिले के सालाहेडी गांव में दर्दनाक हादसा, जोहड़ में डूबने से चार की मौत !!

डॉ. यशपाल की पहल से ऐतिहासिक समझौता – पलवल और नई दिल्ली के बीच “स्वच्छ शहर जोड़ी” MoU पर आज हुए हस्ताक्षरपलवल नगर परिषद ...
27/09/2025

डॉ. यशपाल की पहल से ऐतिहासिक समझौता – पलवल और नई दिल्ली के बीच “स्वच्छ शहर जोड़ी” MoU पर आज हुए हस्ताक्षर

पलवल नगर परिषद को मिला NDMC का साथ – स्वच्छता सहयोग समझौते पर ऐतिहासिक हस्ताक्षर"

नई दिल्ली, 27 सितम्बर 2025

पलवल नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों से आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और नगर परिषद पलवल के बीच “स्वच्छ शहर जोड़ी” पहल के अंतर्गत एक ऐतिहासिक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर सम्पन्न हुए। यह साझेदारी भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत नगरीय प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर नगर परिषद पलवल की ओर से चेयरमैन डॉ. यशपाल और कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, जबकि NDMC की ओर से सचिव तारिक थॉमस (IAS) और सदस्य श्रीमती सरिता तोमर ने औपचारिक रूप से MoU पर हस्ताक्षर किए।

डॉ. यशपाल ने कहा:
"पलवल नगर परिषद ने बीते वर्ष इस पहल की नींव रखी थी। आज यह समझौता हमारे शहर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। NDMC जैसे उत्कृष्ट और अनुभवी नगरीय निकाय के मार्गदर्शन से पलवल में स्वच्छता और सेवा प्रबंधन की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया जाएगा। यह पलवल के नागरिकों के जीवन को सरल, स्वस्थ और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।"

डॉ. यशपाल ने इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन और मंत्रालय की सक्रिय भूमिका से यह समझौता संभव हो पाया है। साथ ही, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सहयोग और राज्य सरकार की नीतिगत प्रतिबद्धता के कारण पलवल को यह ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है।”

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) देश की विश्वस्तरीय म्युनिसिपालिटी है, जो इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन और लुटियंस दिल्ली के पार्कों का रखरखाव करती है। NDMC ने हॉर्टिकल्चर और सैनिटेशन के क्षेत्र में बेहतरीन मानक स्थापित किए हैं। उनके अनुभवों और विशेषज्ञता का सीधा लाभ अब पलवल को मिलेगा। अगले 100 दिनों की कार्ययोजना के लिए नगर परिषद पलवल और NDMC पूरी तरह से तैयार हैं।

यह सवा सौ वर्षों के इतिहास में पहला अवसर है जब नगर परिषद पलवल किसी विश्व स्तरीय म्युनिसिपालिटी के सहयोग के साथ मिलकर कार्य करेगी। इस सहयोग से न केवल पलवल शहर को आधुनिक स्वच्छता और प्रबंधन की दिशा में गति मिलेगी, बल्कि यह हरियाणा के अन्य शहरी निकायों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

DrYash P**l

27/09/2025

आवारा पशुओं का आतंक देखिए, यह वीडियो जोधपुर का बताया जा रहा है !!🦬🚫😨

डॉ. यशपाल के नेतृत्व में पलवल बनेगा स्वच्छता का आदर्श — नई दिल्ली के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर नगर परिषद पलवल और नई ...
27/09/2025

डॉ. यशपाल के नेतृत्व में पलवल बनेगा स्वच्छता का आदर्श — नई दिल्ली के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर

नगर परिषद पलवल और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने “स्वच्छ शहर जोड़ी” पहल के तहत एक ऐतिहासिक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता आवास और शहरी मामलों मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत स्वच्छता एवं नगरीय प्रबंधन में सुधार हेतु किया गया है।

समझौते का उद्देश्य

यह साझेदारी नई दिल्ली को मेंटर सिटी और पलवल को मेंटी सिटी के रूप में स्थापित करती है, जिससे पलवल में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, नागरिक सहभागिता और शहरी सेवाओं में उत्कृष्टता लाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

प्रमुख विशेषताएँ

कचरा प्रबंधन में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग।

नागरिक जागरूकता और सहभागिता को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम।

स्वच्छता में गुणवत्ता और निगरानी प्रणाली का सुधार।

अनुभव एवं संसाधनों के आदान-प्रदान के लिए विशेष कार्यदल का गठन।

प्रभाव

इस समझौते से पलवल नगर निगम को नई दिल्ली के अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। यह सहयोग मॉडल अन्य नगरपालिकाओं के लिए एक मार्गदर्शक उदाहरण बनेगा और स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा।

डॉ. यशपाल ने कहा:
"यह समझौता पलवल शहर के लिए स्वच्छता और नागरिक जीवन में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ सहयोग से हम अपने शहर को नई तकनीकों और बेहतर प्रबंधन प्रणालियों से सुसज्जित कर सकेंगे।"

भविष्य की रूपरेखा

इस MoU के तहत अगले वर्ष तक पलवल में व्यापक स्वच्छता सुधार कार्यक्रम लागू होंगे, जिसमें स्मार्ट निगरानी, डिजिटल कचरा प्रबंधन प्रणाली और नागरिक सहभागिता प्लेटफॉर्म शामिल होंगे। यह पहल न केवल पलवल के लिए, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए एक प्रेरणादायी मॉडल बनेगी।
DrYash P**l

27/09/2025

विद्यालयों में नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को किया जागरूक...

26/09/2025

नशे के खिलाफ जाने क्या बोले पलवल पुलिस अधिक्षक वरुण सिंगला ??
Palwal Police

25/09/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने परिवार के साथ किया बाके बिहारी जी के दर्शन !!

25/09/2025

शहीद दिनेश शर्मा के परिवार को सरकार की ओर से करोड़ो रुपए की आर्थिक सहायता !!

23/09/2025

मंत्री गौरव गौतम ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेहड़ी पटरी वालों को कूड़ेदान वितरित किए !! 🗑🚮🧹
Gaurav Gautam

20/09/2025

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले 5वें आरोपी का एनकाउंटर, सीएम बाबा के लिए जाने क्या बोला आरोपी...

19/09/2025

पलवल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, खून की नली को ग्लव्स से बांधकर मरीज को घर भेजा !!

19/09/2025

यह वीडियो पलवल बस स्टैंड का है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है !!


(नेशनल टीवी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, यह वीडियो सोशल मीडिया से लिया गया है)

Address

Palwal
121102

Website

https://nationaltvmedia.blogspot.com/?m=1

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NATIONAL TV MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NATIONAL TV MEDIA:

Share