27/09/2025
डॉ. यशपाल की पहल से ऐतिहासिक समझौता – पलवल और नई दिल्ली के बीच “स्वच्छ शहर जोड़ी” MoU पर आज हुए हस्ताक्षर
पलवल नगर परिषद को मिला NDMC का साथ – स्वच्छता सहयोग समझौते पर ऐतिहासिक हस्ताक्षर"
नई दिल्ली, 27 सितम्बर 2025
पलवल नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों से आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और नगर परिषद पलवल के बीच “स्वच्छ शहर जोड़ी” पहल के अंतर्गत एक ऐतिहासिक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर सम्पन्न हुए। यह साझेदारी भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत नगरीय प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर नगर परिषद पलवल की ओर से चेयरमैन डॉ. यशपाल और कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, जबकि NDMC की ओर से सचिव तारिक थॉमस (IAS) और सदस्य श्रीमती सरिता तोमर ने औपचारिक रूप से MoU पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. यशपाल ने कहा:
"पलवल नगर परिषद ने बीते वर्ष इस पहल की नींव रखी थी। आज यह समझौता हमारे शहर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। NDMC जैसे उत्कृष्ट और अनुभवी नगरीय निकाय के मार्गदर्शन से पलवल में स्वच्छता और सेवा प्रबंधन की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया जाएगा। यह पलवल के नागरिकों के जीवन को सरल, स्वस्थ और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।"
डॉ. यशपाल ने इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन और मंत्रालय की सक्रिय भूमिका से यह समझौता संभव हो पाया है। साथ ही, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सहयोग और राज्य सरकार की नीतिगत प्रतिबद्धता के कारण पलवल को यह ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है।”
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) देश की विश्वस्तरीय म्युनिसिपालिटी है, जो इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन और लुटियंस दिल्ली के पार्कों का रखरखाव करती है। NDMC ने हॉर्टिकल्चर और सैनिटेशन के क्षेत्र में बेहतरीन मानक स्थापित किए हैं। उनके अनुभवों और विशेषज्ञता का सीधा लाभ अब पलवल को मिलेगा। अगले 100 दिनों की कार्ययोजना के लिए नगर परिषद पलवल और NDMC पूरी तरह से तैयार हैं।
यह सवा सौ वर्षों के इतिहास में पहला अवसर है जब नगर परिषद पलवल किसी विश्व स्तरीय म्युनिसिपालिटी के सहयोग के साथ मिलकर कार्य करेगी। इस सहयोग से न केवल पलवल शहर को आधुनिक स्वच्छता और प्रबंधन की दिशा में गति मिलेगी, बल्कि यह हरियाणा के अन्य शहरी निकायों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
DrYash P**l