हाशिम खान रूपड़ाका

" #औरंगजेब_आलमगीर की दौरे हुकूमत" #औरंगजेब_आलमगीर की दौरे हुकूमत में काशी/बनारस में एक पंडित की लड़की थी जिसका नाम शकुंत...
09/03/2025

" #औरंगजेब_आलमगीर की दौरे हुकूमत"

#औरंगजेब_आलमगीर की दौरे हुकूमत में
काशी/बनारस में एक पंडित की लड़की थी
जिसका नाम शकुंतला था…
शकुंतला को काशी/बनारस के सेनापति ने
अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा…
सेनापति ने शकुंतला बाप से कहा
कि तुम अपनी बेटी को डोली में सजा कर
मेरे महल में 7 दिन के भीतर में भेज देना….

पंडित ने यह बात अपनी बेटी शकुंतला से कही,
शकुंतला ने अपने पिता से कहा कि
सेनापति से एक महीने का समय ले लीजिए
कोई न कोई रास्ता निकल जायेगा…
शकुंतला के पिता ने सेनापति से जाकर कहा
कि, “मुझे महीने का वक़्त दो”
सेनापति ने कहा “ठीक है! ठीक महीने के बाद भेज देना”

पंडित ने अपनी लड़की से जाकर कहा “एक महीने का समय तो मिल गया है लेकिन अब?”
शकुंतला ने मर्दाना लिबास पहना
और अपनी सवारी को लेकर दिल्ली की तरफ़ निकल गई,
कुछ दिनों के बाद दिल्ली पहुँची…
औरंगजेब आलमगीर जुम्मा की नमाज़ के बाद
जब मस्जिद से बहार निकलते
तो लोग अपनी फरियाद एक चिट्ठी में लिख कर
मस्जिद की सीढियों के दोनों तरफ़ खड़े रहते,
और हज़रत औरंगजेब आलमगीर
वो चिट्ठियाँ उनके हाथ से लेते जाते,
और फिर फरियादी को इंसाफ फरमाते,
शकुंतला भी चिट्ठी देने वालों की क़तार में जाकर खड़ी हो गयी…

शकुंतला के चहरे पे नकाब था,
और लिबास मर्दाना पहने हुई थी,
जब उसके हाथ से चिट्ठी लेने की बारी आई
तब हज़रत औरंगजेब आलमगीर ने
अपने हाथ पर एक कपडा डालकर उसके हाथ से चिट्ठी ली…
तब वो बोली महाराज! मेरे साथ यह नाइंसाफी क्यों?
सब लोगों से आपने सीधे तरीके से चिट्ठी ली
और मेरे पास से हाथों पर रुमाल रख कर?
तब औरंगजेब आलमगीर ने फ़रमाया
कि इस्लाम में ग़ैर मेहरम को हाथ लगाना हराम है…
और तुम लड़का नहीं लड़की हो,

शकुंतला बादशाह से अपनी फरियाद सुनाई,
बादशाह हज़रत औरंगजेब आलमगीर ने उससे कहा
#बेटी तू लौट जा तेरी डोली सेनापति के महल पहुँचेगी अपने वक़्त पर शकुंतला सोच में पड़ गयी के यह क्या?

शकुंतला अपने घर लौटी तो
उसके बाप (पंडित) ने पूछा क्या हुआ बेटी?
तो वो बोली एक ही रास्ता था
मैंने हिन्दोस्तान के बादशाह के पास गयी थी,
लेकिन उन्होंने भी ऐसा ही कहा कि डोली उठेगी,
लेकिन मेरे दिल में एक उम्मीद की किरण है,
वो ये है कि बादशाह ने मुझे बेटी कह कर पुकारा था…
और एक बाप अपनी बेटी की इज्ज़त नीलाम नहीं होने देगा…

फिर वह दिन आया जिस दिन
शकुंतला की डोली सजधज के सेनापति के महल पहुँची,
सेनापति ने डोली देख ख़ुशी में फकीरों को पैसे लुटाना शुरू किया जब पैसे लुटा रहा था
तब एक कम्बल-पोश फ़क़ीर
जिसने अपने चेहरे पे कम्बल ओढ रखी थी…
उसने कहा मेरे हाथ में पैसे दे
उसने हाथ में पैसे दिए
और उन्होंने अपने मुह से कम्बल हटाया
तो सेनापति देखकर हक्का बक्का रह गया
क्योंकि उस कंबल में कोई फ़क़ीर नहीं
बल्कि औरंगजेब आलमगीर खुद थे…

औरंगजेब आलमगीर ने इंसाफ फ़रमाया:
4 हाथी मंगवाकर सेनापति के दोनों हाथ
और दोनों पैर बाँध कर अलग अलग दिशा में
हाथियों को दौड़ा दिया गया…
और सेनापति को चीर दिया गया…
फिर औरंगजेब आलमगीर ने पंडित के घर के सामने
चबूतरे के पास नमाज़ अदा की…

तब शकुंतला के बाप (पंडित) और काशी/बनारस के हिंदुओं ने उस चबूतरे के पास एक मस्जिद तामीर की, जिसका नाम धनेडा की मस्जिद रखा गया…
और पंडितों ने ऐलान किया के ये बादशाह औरंगजेब आलमगीर के इंसाफ की ख़ुशी में हमारी तरफ़ से इनाम है और सेनापति को जो सजा दी गई वो इंसाफ़ एक तख़्त पर लिखा गया जो आज भी धनेडा की मस्जिद में मौजूद है
#इतिहास #औरंगजेब #मुगल🕌🇮🇳🌹

फाइनल के लिए तैयार, भारत! 🔥🇮🇳भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल म...
04/03/2025

फाइनल के लिए तैयार, भारत! 🔥🇮🇳

भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली! 🎉🏏
टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है!

04/03/2025

ताल्लुक़ मेरा उस मज़हब से है जनाब.
जहां 10 साल के बच्चे भी हाफिज़ ए कुरान
हो जाते हैं ! माशा अल्लाह 🤲❤

Same to same 😂😂😂😂😂
10/02/2025

Same to same 😂😂😂😂😂

04/02/2025

मेवात को मिली रेल!
क्या अब बहुरेंगे मेवात के भी दिन?
अगर ये सपना सच हुआ तो मेवात के एक ऐसी मांग पूरी होगी जिसपर पहली सरकारों ने हमेशा मेवात को छला है।
Mohd Irshad Rupadiya Hajir Agonya

04/02/2025

क्या सरकारी पैसे पर एक ही धर्म का अधिकार है?

कुंभ पर 7500 करोड़ रुपए खर्च करने वाली सरकार संत रविदास जी की जयंती पर ,फुले जी की जयंती और आंबेडकर जी की जयंती पर कितना खर्च करेगी?

में महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सासंद भाई चन्द्रशेखर आजाद जी

01/02/2025

Address

Palwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हाशिम खान रूपड़ाका posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share