Khabre 9

Khabre 9 चंडीगढ़,पंजाब,हरियाणा,हिमाचल की ताजा खबरे

28/05/2025

*हत्या मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम बरी, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला पलटा*

*बिग ब्रेकिंग*

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए ये फैसला सुनाया है. इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्‍याकांड में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख और चार अन्य को हत्या मामले में बरी कर दिया है. रंजीत सिंह हत्या मामले में पांचों आरोपियों को बरी किया गया है.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए ये फैसला सुनाया है. दरअसल राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी.

आज समाज अखबार के एसोसिएट एडिटर को हरियाणा महिला आयोग का नोटिस !
24/05/2025

आज समाज अखबार के एसोसिएट एडिटर को हरियाणा महिला आयोग का नोटिस !

13/05/2025

*Amritsar News: अमतृसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती, सप्लायर गिरफ्तार*

अमृतसर के मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. अमृतसर पुलिस के मुताबिक, मजीठा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना सोमवार (12 मई) की रात की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस की टीम शराब के स्त्रोत की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रविवार (11 मई) की शाम को एक ही जगह से यह शराब खरीदी गई थी. इनमें से कुछ लोगों की सोमवार की सुबह ही मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं मिली.

*पुलिस लेगी सख्त एक्शन*
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जानकारी दी है कि जहरीली शराब मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया, ''हमें पंजाब सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की छूट दी गई है. जो भी उसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी.''

*जहरीली शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी सप्लायर*
वहीं, अमृतसर डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया, ''जहरीली शराब के जो भी सप्लायर थे और जो लोग भी इसमें शामिल थे, उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है. अस्पताल में 6 लोग भर्ती हैं. जहरीली शराब का असर 5 गांव में देखा गया है. आशंका है कि इन सभी लोगों ने एक ही सप्लायर और एक ही जगह से शराब खरीदी है. सरकार की तरफ से पूरी सहायता दी जा रही है.''

मेडिकल टीम कर रही जांच
उपायुक्त साक्षी साहनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह भी बताया कि उन्हें सोमवार रात इस घटना की सूचना मिली थी. हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है. जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है.

किंगपिन सप्लायर गिरफ्तार
एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है कि पुलिस को सोमवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. तुरंत कार्रवाई कर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह भी शामिल है.

एएसपी मनिंदर सिंह ने बताया, "हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया. हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है. हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है."

नकली शराब मामले में 2 केस दर्ज
एसएसपी ने जानकारी दी है, "हमें पंजाब सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. छापेमारी जारी है. निर्माताओं को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. सख्त धाराओं के तहत 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं."

घर-घर जाकर शराब पीने वालों का पता लगा रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि नागरिक प्रशासन पुलिस की टीम हम घर-घर जाकर यह पता लगा रही है कि किसने नकली शराब पी है ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके. 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना 5 गांवों में हुई.

27/04/2025

मोरनी के जंगल में लगी आग,वन्यप्राणियों की चीख़ से गूँजा जंगल

*टिप्पर चालक ने डायल 112 व एसीपी की गाड़ी को मारी टक्कर*टक्कर से तीन पुलिस कर्मी हुए घायल,चालक गिरफ्तार👇👇👇👇👇👇👇👇
27/02/2025

*टिप्पर चालक ने डायल 112 व एसीपी की गाड़ी को मारी टक्कर*

टक्कर से तीन पुलिस कर्मी हुए
घायल,चालक गिरफ्तार

👇👇👇👇👇👇👇👇

*सिविल अस्पताल से चोरी किया बच्चा मिला*आरोपी युवक,युवती गिरफ्तार👇👇👇👇👇👇👇👇
22/02/2025

*सिविल अस्पताल से चोरी किया बच्चा मिला*

आरोपी युवक,युवती गिरफ्तार

👇👇👇👇👇👇👇👇

*पंचकूला के सिविल अस्पताल से बच्चा हुआ चोरी**देखें सीसीटीवी फुटेज*👇👇👇👇👇👇
20/02/2025

*पंचकूला के सिविल अस्पताल से बच्चा हुआ चोरी*

*देखें सीसीटीवी फुटेज*

👇👇👇👇👇👇

पंचकूला के सिविल अस्पताल में नियमोँ की उड़ती धज्जियाँ।।
18/02/2025

पंचकूला के सिविल अस्पताल में नियमोँ की उड़ती धज्जियाँ।।

07/02/2025

जल्द ही आपको अपने वाहन के FASTag को बार-बार रिचार्ज करना बीते जमाने की बात हो सकती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने एक वार्षिक टोल पास की पेशकश की है, जिसे 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान पर खरीदा जा सकता है। यह पास पूरे एक साल तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा के लिए मान्य रहेगा।

इसके अलावा, सरकार ने 15 साल के लिए एक लाइफटाइम टोल पास की भी योजना बनाई है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये होगी। यह नया सिस्टम मौजूदा FASTag के साथ जोड़ा जाएगा ताकि बिना किसी अतिरिक्त झंझट के टोल का भुगतान किया जा सके।

रोड फिर कैसे हो 15 साल का टोल एक साथ लेकर कुंभकर्ण नींद सो जाएगी सरकार

26/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जाने माने अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन

ट्रिपल मर्डर से पंचकूला में फ़ैली दहशत,आख़िर बिना परमिशन के कैसे चल रहा था होटल सल्तनत,पुलिस विभाग,फायर डिपार्टमेंट,एक्साइ...
24/12/2024

ट्रिपल मर्डर से पंचकूला में फ़ैली दहशत,
आख़िर बिना परमिशन के कैसे चल रहा था होटल सल्तनत,
पुलिस विभाग,फायर डिपार्टमेंट,एक्साइज विभाग सहित अन्य विभागों ने क्यों बंद कर रखी थी आँखें,

आख़िर किस किस की जवाबदेही बनती हैं ?

23/12/2024

अनिल विज ने एसएचओ अंबाला को क्यों किया सस्पेंड...देखें वीडियो

Address

Panchkula
134109

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabre 9 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabre 9:

Share

Category